Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूरिन में नजर आएं 4 संकेत, तो समझ जाएं ठीक से काम नहीं कर रही है किडनी; तुरंत करवा लें चेकअप

    किडनी शरीर से टॉक्सिन्स को निकालने का काम करती है। किडनी खराब होने पर यूरिन में कुछ बदलाव दिखाई दे सकते हैं। इन संकेतों (Kidney Damage Symptoms) की मदद से वक्त रहते यह पता लगाया जा सकता है कि किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है। आइए जानें किडनी खराब होने पर यूरिन में दिखने वाले संकेत।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 18 May 2025 06:19 PM (IST)
    Hero Image
    Kidney Damage Symptoms: यूरिन में नजर आते हैं किडनी डैमेज के 4 संकेत (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Kidney Failure Signs: किडनी का काम शरीर में ब्लड फिल्टर करने का होता है। यह शरीर से टॉक्सिन्स और एक्स्ट्रा लिक्विड को बाहर निकालता है। इसलिए किडनी का हेल्दी होना बेहद जरूरी है। अगर किसी कारण से किडनी ठीक से काम करना बंद कर दें (Signs Of Kidney Damage), तो कई तरह की परेशानियां शरीर को अपना घर बना सकती है। किडनी ठीक से खराब न होने के कारण शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं, जिससे हाई ब्लड प्रेशर, यूरिक एसिड बढ़ने जैसी कई परेशानियां हो सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किडनी अगर ठीक से काम न करे, तो इसके कुछ लक्षण (Kidney Failure Symptoms) यूरिन में भी नजर आते हैं। इन लक्षणों पर गौर करके आप वक्त रहते किडनी खराब होने का पता लगा सकते हैं। आइए जानें किडनी खराब होने पर यूरिन में क्या संकेत (Signs of Kidney Failure) नजर आते हैं।

    किडनी खराब होने के लक्षण (Kidney Failure Symptoms)

    • यूरिन में झाग आना- अगर यूरिन में झाग नजर आए, तो यह किडनी खराब होने का संकेत हो सकता है। दरअसल, जब किडनी ठीक से काम नहीं करती है, तो यूरिन में प्रोटीन आ जाता है। इसे प्रोटीनूरिया कहा जाता है। इस संकेत को इग्नोर करना आपको महंगा पड़ सकता है। इसलिए अगर यूरिन में झाग नजर आए, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

    यह भी पढ़ें: Hypertension पड़ सकता है दिल और किडनी पर भारी, शरीर को बीमारियों का घर बना देगी इसकी अनदेखी

    • बार-बार यूरिन आना- अगर आपको बार-बार यूरिन आ रहा है, तो यह भी किडनी खराब होने का संकेत हो सकता है। खासकर अगर यह समस्या रात के समय ज्यादा हो रही है। दरअसल, किडनी जब ठीक से काम नहीं करती, तो शरीर में टॉक्सिन जमा होने लगता है। इन्हें बाहर निकालने के लिए बार-बार यूरिन आता है। हालांकि, कई बार यह किसी इन्फेक्शन का भी संकेत हो सकता है। इसलिए अगर बार-बार यूरिन आए, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
    • यूरिन का रंग बदलना- किडनी अगर ठीक से फंक्शन करना बंद कर दे, तो यूरिन के रंग में बदलाव हो सकता है। अगर यूरिन का रंग गहरा पीला या भूरा दिख रहा है, तो यह किडनी खराब होने का संकेत हो सकता है। इसके अलावा, कुछ मामलों में यूरिन से खून आने की समस्या भी हो सकती है। यह किडनी में इन्फेक्शन या किडनी स्टोन का संकेत हो सकता है। इसलिए यूरिन के रंग में बदलाव नजर आने पर डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।
    • यूरिन में बदबू आना- अगर यूरिन से दुर्गंध आ रही है, तो यह भी किडनी के ठीक से काम न करने का संकेत हो सकता है। टॉक्सिन्स जमा होने की वजह से यूरिन से गंध आने लगती है। इसलिए अगर यूरिन से अजीब सी बदबू आए, तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें: किडनी को रखना चाहते हैं हेल्दी, तो पिएं 5 ड्रिंक्स, शरीर में जमा गंदगी भी हो जाएगी नेचुरली साफ

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।