बढ़े हुए Uric Acid को तेजी से कम कर देंगे ये 5 सीड्स, जोड़ों में जमा सारे क्रिस्टल हो जाएंगे साफ
यूरिक एसिड बढ़ने की वजह से सेहत से जुड़ी कई परेशानियां शुरू हो सकती हैं जिनमें जोड़ों में दर्द सबसे कॉमन है। इसलिए इसे कम करने (Uric Acid Relief) के लिए डाइट का खास ध्यान रखना जरूरी है। कुछ सीड्स (Seeds for Uric Acid) यूरिक एसिड कम करने में मदद कर सकते हैं। आइए जानें यूरिक एसिड कम करने के लिए किन सीड्स को डाइट में शामिल करें।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। यूरिक एसिड बढ़ने (High Uric Acid) की समस्या आजकल आम होती जा रही है। शरीर में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ने से गाउट (Gout), जोड़ों में दर्द, सूजन और किडनी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि, शरीर में कुछ मात्रा में यूरिक एसिड होता ही है, लेकिन इसका बढ़ना खतरनाक हो सकता है।
यूरिक एसिड को कंट्रोल करने (Uric Acid Relief) के लिए डाइट का खास ध्यान रखना जरूरी है। कुछ बीज (Seeds to Reduce Uric Acid) ऐसे हैं, जो यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं इन 5 बीजों (Seeds to Lower Uric Acid) के बारे में।
यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए सीड्स (Seeds to Control Uric Acid)
कद्दू के बीज (Pumpkin Seeds)
कद्दू के बीज मैग्नीशियम, जिंक और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। ये बीज यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में सहायक हैं।
फायदे-
- मैग्नीशियम यूरिक एसिड के क्रिस्टलाइजेशन को रोकता है।
- इनमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड सूजन को कम करता है।
- फाइबर की मात्रा शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करती है।
कैसे खाएं?
- भुने हुए कद्दू के बीज स्नैक्स के रूप में खा सकते हैं या सलाद और स्मूदी में मिला सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गर्मी की वजह से भी बढ़ सकता है Uric Acid, कम करने के लिए डाइट में शामिल कर लें 5 फ्रूट्स
फ्लैक्स सीड्स (Flaxseeds)
फ्लैक्स सीड्स या अलसी के बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड और लिग्नन्स से भरपूर होते हैं, जो यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।
फायदे-
- ओमेगा-3 सूजन और दर्द को कम करता है।
- फाइबर यूरिक एसिड को शरीर से बाहर निकालने में मददगार है।
- एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को डिटॉक्स करते हैं।
कैसे खाएं?
- इन्हें पीसकर दही, सलाद या स्मूदी में मिलाकर खा सकते हैं।
सूरजमुखी के बीज (Sunflower Seeds)
सूरजमुखी के बीज विटामिन-ई, सेलेनियम और हेल्दी फैट्स का अच्छा सोर्स हैं। ये शरीर में यूरिक एसिड के प्रोडक्शन को रेगुलेट करते हैं और किडनी को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करते हैं।
कैसे खाएं?
- इन्हें भूनकर नाश्ते में शामिल करें।
- दही या स्मूदी में मिलाकर खाएं।
चिया सीड्स (Chia Seeds)
चिया सीड्स प्रोटीन, फाइबर और ओमेगा-3 का अच्छा सोर्स हैं, जो यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।
फायदे-
- फाइबर यूरिक एसिड को शरीर से बाहर निकालता है।
- कैल्शियम और मैग्नीशियम हड्डियों को मजबूत बनाते हैं।
- एंटीऑक्सीडेंट्स किडनी की काम करने की क्षमता को बेहतर करते हैं।
कैसे खाएं?
- चिया सीड्स को पानी में भिगोकर जेल बना लें और स्मूदी, दही या ओटमील में मिलाकर खाएं।
तिल के बीज (Sesame Seeds)
तिल के बीज कैल्शियम, मैग्नीशियम और फाइटोन्यूट्रिएंट्स से भरपूर होते हैं, जो यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।
फायदे-
- कॉपर यूरिक एसिड के मेटाबॉलिज्म को सुधारता है।
- एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों के दर्द को कम करते हैं।
- फाइबर पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है।
कैसे खाएं?
- तिल के बीजों को भूनकर लड्डू बना सकते हैं या सलाद और सब्जियों पर छिड़ककर खा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सुबह उठकर खाली पेट पी लें ये 3 चीजें, यूरिन के जरिए बाहर निकल जाएगा सारा यूरिक एसिड
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।