Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर कचरा समझ आप भी फेंक देते हैं पपीते के बीज, तो फायदे जानने के बाद आपको भी होगा भारी पछतावा

    आमतौर पर लोग पपीता खाने के लिए इसके बीजों को निकालकर फेंक देते हैं। कई लोगों के लिए ये बीज (Papaya Seeds Benefits) सिर्फ कचरा होते हैं लेकिन जिन्हें इसके फायदे पता है वह कभी भी इसे फेंकने की गलकी नहीं करेंगे। पपीत के ही तरह इसके बीज भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। हालांकि कम लोग ही इनके फायदों के बारे में जानते हैं।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 11 Feb 2025 01:45 PM (IST)
    Hero Image
    क्या आप भी करते हैं पपीते के बीज फेंकने की गलती (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Papaya Seeds Health Benefits: आमतौर पर कई सारे फलों में बीज पाए जाते हैं। पपीता ऐसा ही एक फल है, जो कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होता है और जिसे खाने से सेहत को ढेरों फायदे मिलते हैं। यही वजह है कि लोग इससे होने वाले फायदों की वजह से इसे डाइट में शामिल करते हैं। पपीते में भी ढेर सारे बीज (papeeta ke beej ke fayde) पाए जाते हैं, जिसे आमतौर पर लोग कचरा समझकर फेंक देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि जिन बीजों को आप कचरा समझकर फेंक देते हैं, असल में वह बीज गुणों का भंडार होते हैं। पपीते के बीज (papaya seeds medicinal properties) कई सारे न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होते हैं, जिसकी वजह से इसे डाइट में शामिल करने से कई समस्याओं से राहत मिलती है।

    पपैन जैसे शक्तिशाली एंजाइम्स से भरे ये बीज पाचन में सहायता करते हैं और एंटी-बैक्टीरियल, एंटीवायरल जैसे गुणों से भरे होते हैं। ऐसे में इसके फायदे जानने के बाद आपको भी पछतावा जरूर होगा। आज इस आर्टिकल में हम आपको पपीते के बीज के ऐसे ही कुछ फायदे बताएंगे, जिन्हें जानने के बाद आप फिर कभी इन बीजों को फेंकेंगे नहीं।

    यह भी पढ़ें-  तभी कहते हैं रात को नहीं खाना चाहिए लहसुन, एक-दो नहीं बहुत हैं नुकसान- पढ़िए डिटेल

    डाइजेस्टिव हेल्थ बेहतर बनाए

    पपीते के बीज में पपेन जैसे शक्तिशाली एंजाइम होते हैं, जो प्रोटीन को तोड़कर पाचन में मदद करते हैं और हेल्दी गट हेल्थ को बढ़ावा देते हैं। रोजाना एक चम्मच इन बीजों को खाने से पाचन संबंधी आम समस्याओं जैसे ब्लोटिंग, कब्ज और अपच जैसी समस्याओं को कम करने में मदद मिल सकती है।

    लिवर डिटॉक्सिफिकेशन

    हमारे शरीर में कई तरह के टॉसिन्स मौजूद रहते हैं, जिनका नियमित रूप से शरीर में बाहर निकलना जरूरी है। ऐसे में लिवर शरीर को साफ करने और डिटॉक्सिफिकेशन में काफी मदद करता है और इसलिए लिवर के स्वास्थ्य बनाे रखना बेहद जरूरी है। पपीते के बीज आपके लिवर को हेल्दी बनाने में काफी मदद करते हैं।

    अध्ययनों से पता चला है कि ये बीज लिवर को साफ करने और इसे टॉक्सिन्स से होने वाले डैमेज से बचाने में मदद कर सकते हैं, जिससे ये लिवर सिरोसिस जैसी कंडीशन के लिए एक प्राकृतिक उपचार बन जाते हैं।

    किडनी को हेल्दी बनाए

    पपीते के बीज डिटॉक्सिफिकेशन को बढ़ावा देकर और किडनी स्टोन के निर्माण को रोककर किडनी को हेल्दी बनाने में करते हैं। इन बीजों के एंटी-ऑक्सीडेंट गुण किडनी को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाने में मदद करते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि किडनी बेहतर तरीके से काम करें। हालांकि, इन बीजों को डाइट में शामिल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

    हार्ट हेल्थ के लिए बेहतर

    सेहतमंद रहने के लिए दिल का स्वास्थ्य बेहतर होना बेहद जरूरी है और पपीते के बीज इसे हेल्दी बनाए रखने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। ये बीज कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने और ब्लड प्रेशर रेगुलेशन में सुधार करने के लिए जाने जाते हैं। पपीते के बीजों में मौजूद फाइबर कंटेंट खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद करता है, जिससे दिल का स्वास्थ्य बेहतर होता है।

    कैंसर से बचाए

    कुछ शोध से पता चलता है कि पपीते के बीज में एंटी- कैंसरस गुण हो सकते हैं। इन बीजों में आइसोथियोसाइनेट्स जैसे कंपाउंड होते हैं, जो कैंसर सेल्स के विकास को रोकते हैं और कुछ तरह के कैंसर के खतरे को कम करते हैं। हालांकि, अभी इस पर और अध्ययन की जरूरत है।

    वजन कम करे

    अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो इसके लिए पपीते के बीज एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। इन बीजों में ऐसे कंपाउंड होते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देते हैं और फैट बर्न करने में मदद करते हैं। इसके अलावा इन बीजों में मौजूद फाइबर लंबे समय तक आपका पेट भरा रखने में मदद करते हैं, जिससे ज्यादा खाने की संभावना कम हो जाती है।

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    यह भी पढ़ें-  Vitamin-B12 का बेहतरीन सोर्स हैं ये शाकाहारी फूड्स, बेजान शरीर में भर देंगे फौलाद जैसी ताकत