Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक नहीं कई वजहों से सर्दियों में जरूरी है पपीता, रोज खाने से कैंसर रहेगा दूर और होगा वेट लॉस

    सर्दियों में अक्सर सेहतमंद रहने के लिए लोग कई सारी सब्जियों और फलों को डाइट में शामिल करते हैं। पपीता इन्हीं में से एक है जिसे विंटर डाइट में शामिल करने के एक नहीं कई फायदे हैं। यह न सिर्फ वेट लॉस में मदद करता है बल्कि इससे कैंसर और हार्ट डिजीज से भी बचाव होता है। आइए जानते हैं इसके अन्य फायदे-

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Fri, 13 Dec 2024 04:16 PM (IST)
    Hero Image
    इन वजहों से सर्दियों में रोज खाएं पपीता (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दी में सीजन में खुद को हेल्दी रखना कई बार मुश्किल साबित होता है। दरअसल, इस मौसम में अक्सर इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, जिसकी वजह से कई बीमारियां और संक्रमण लोगों को अपना शिकार बना लेती हैं। ऐसे में जरूरी है कि सेहतनंद रहने और खुद को बीमारियों से बचाए रखने के लिए अपने खानपान का ध्यान रखा जाए। सर्दियों में कई तरह की सब्जियां और फल मिलते हैं, जिन्हें डाइट में शामिल करना फायदेमंद होता है। पपीता ( Papaya Health Benefit) इन्हीं में से एक है, जिसे सर्दियों में कई कारणों से डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौसम में पपीते को अपनी डाइट में शामिल करने के कई कारण हैं। पोषण से भरपूर पपीते को आयुर्वेद भी डाइट का हिस्सा बनाने की सलाह देता है। यह न सिर्फ शरीर की गर्मी बढ़ाता है, बल्कि वात और कफ को प्रभावी ढंग से संतुलित करता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पपीता खाने के कुछ हैरान करने वाले फायदे-

    यह भी पढ़ें-  सिर्फ रंग नहीं, सेहत के मामले में भी लाजवाब है बैंगनी पत्ता गोभी! क्या आप जानते हैं इसके फायदे?

    पाचन स्वास्थ्य बेहतर बनाए

    सर्दियों में अक्सर पाचन संबंधी समस्याएं लोगों के लिए परेशानी की वजह बने रहते हैं। ऐसे में पपीता खाने से पाचन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। पपीते में मौजूद पपेन एंजाइम्स पाचन में मदद करते हैं। साथ ही कब्ज और इरिटेबल बाउल सिंड्रोम के अन्य लक्षणों को कम करने में भी मदद करता है।

    दिल के लिए फायदेमंद

    पपीता आपकी हार्ट हेल्थ के लिये भी काफी लाभकारी होता है। दरअसल, इसमें मौजूद लाइकोपीन और विटामिन सी हार्ट हेल्थ को दुरुस्त करने और गुड एचडीएल कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे हार्ट डिजीज का खतरा कम हो जाता है।

    कैंसर के खतरे को कम करता है

    कैंसर इन दिनों एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। ऐसे में जरूरी है कि इससे बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाए। पपीता (Papaya Cancer Prevention) इससे बचाव में मदद कर सकता है। दरअसल, पपीते में लाइकोपीन होता है, जो फ्री रेडिकल्स को नष्ट कर कैंसर के खतरे को कम करने में मदद करता है।

    स्किन के लिए फायदेमंद

    सेहत के साथ-साथ पपीता आपकी त्वचा के लिए भी लाभकारी साबित हो सकता है। इसमें मौजूद विटामिन सी और लाइकोपीन धूप में निकलने के बाद त्वचा की लालिमा और उम्र बढ़ने के अन्य लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं।

    वजन घटाने में मददगार

    अगर आप वेट लॉस (Papaya For Weight Loss) करना चाहते हैं, तो पपीता इसमें आपकी मदद कर सकता है। दरअसल, पपीता एक लो कैलोरी और हाई फाइबर वाला फ्रूट है, जो अपने हाई फाइबर कंटेंट के कारण वजन मैनेजमेंट में मदद कर सकता है।

    यह भी पढ़ें-  सर्दियों में बथुआ खाना है फायदेमंद, कई विटामिन्स की कमी करता है पूरा, सेहत भी रहती है दुरुस्त

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।