Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिड़चिड़ापन और भूख न लगना हैं बच्चों में Long COVID के संकेत, इन लक्षणों से भी कर सकते हैं पहचान

    Updated: Thu, 29 May 2025 11:01 AM (IST)

    कोविड-19 इन्फेक्शन के बाद बच्चों में लॉन्ग कोविड के लक्षण (Long COVID Symptoms in Children) दिखाई दे सकते हैं। बच्चों में लॉन्ग कोविड के लक्षण वयस्कों से अलग होते हैं। इसलिए माता-पिता को इस ओर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और इसके लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है। आइए जानें बच्चों में लॉन्ग कोविड के लक्षण।

    Hero Image
    Long Covid in Children: बच्चों में ऐसे नजर आते हैं लॉन्ग कोविड के लक्षण (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कोविड-19 (COVID-19) इन्फेक्शन के बाद कई लोगों में ‘लॉन्ग कोविड’ की समस्या देखने को मिली। आपको बता दें कि लॉन्ग कोविड एक क्रॉनिक कंडिशन है, जो SARS-CoV-2 इन्फेक्शन के बाद कम से कम 3 महीने बाद तक इसके लक्षण बने रहते हैं (How to Detect Long COVID in Children)। इसका रिस्क उन लोगों में ज्यादा होता है, जिन्हें बहुत गंभीर कोविड इन्फेक्शन हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्ग कोविड से सिर्फ व्यस्क ही नहीं, बल्कि बच्चे भी प्रभावित हुए हैं। जामा पीडाट्रिक्स में पब्लिश हुई एक स्टडी में बच्चों में नजर आने वाले लॉन्ग कोविड के लक्षणों (Long COVID Signs in Children) के बारे में बताया गया है। आइए जानें बच्चों में लॉन्ग कोविड के लक्षण कैसे होते हैं और अभी बच्चों को कोविड-19 इन्फेक्शन से बचाने के लिए क्या करना चाहिए।

    बच्चों में लॉन्ग कोविड के लक्षण

    बच्चों में लॉन्ग कोविड के लक्षण उम्र के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं।

    2 साल से कम उम्र के बच्चों में लक्षण

    इस उम्र के बच्चे अपनी तकलीफ बता नहीं पाते, लेकिन कुछ लक्षणों पर ध्यान देकर माता-पिता लॉन्ग कोविड की पहचान कर सकते हैं-

    यह भी पढ़ें: इन 3 वजहों से फिर बढ़ रहे Covid-19 के मामले, बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

    3 से 5 साल के बच्चों में लक्षण

    बच्चों में वयस्कों से अलग हैं लॉन्ग कोविड के लक्षण? 

    इन लक्षणों के बारे में जानकारी जरूरी है, क्योंकि वयस्कों और बड़े बच्चों में लॉन्ग कोविड के लक्षण, कम उम्र के बच्चों से अलग हो सकते हैं। हालांकि, टीनेजर्स और व्यस्कों में लॉन्ग कोविड के लक्षण एक जैसे नजर आए। आपको बता दें कि इस स्टडी के लिए 472 शिशुओं और 539 प्री-स्कूलर्स को चुना गया था। इनमें से 278 शिशुओं और 399 प्री-स्कूलर्स को पहले कोविड-19 इन्फेक्शन हुआ था। जिन बच्चों को पहले कोविड-19 इन्फेक्शन हुआ था, उनमें लॉन्ग कोविड का रिस्क ज्यादा था।

    कोविड-19 के मामले जब एक बार फिर से दुनियाभर में बढ़ रहे हैं, ऐसे में बच्चों का खास ख्याल रखना जरूरी है। खासकर अगर आपके बच्चे में लॉन्ग कोविड के लक्षण नजर आ रहे हैं। लॉन्ग कोविड की वजह से बच्चों की सेहत पर पहले से ही काफी दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इसके कारण विकास में देरी और स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इसलिए बच्चों में अगर लॉन्ग कोविड के लक्षण नजर आएं, तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें: ऑफिस जाने वाले लोग कैसे करें COVID-19 से अपना बचाव? सुरक्षित रहने के लिए गांठ बांध लें ये बातें

    Source: 

    JAMA Pediatrics: https://jamanetwork.com/journals/jamapediatrics/article-abstract/2834480