Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 3 वजहों से फिर बढ़ रहे Covid-19 के मामले, बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

    Updated: Wed, 28 May 2025 01:51 PM (IST)

    देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ (Covid 19 Cases Rising Reasons) रहे हैं जिसके पीछे कई सारे कारक जिम्मेदार है। बढ़ते मामलों की वजह से बुजुर्गों और कमजोर इम्युनिटी वालों को ज्यादा खतरा है। ऐसे में इससे बचाव के लिए कोरोना के बढ़ने के कारण और इससे बचाव के तरीकों के बारे में जानना बेहद जरूरी है।

    Hero Image
    कोरोना से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोनावायरस ( Covid 19 surge causes) अपने पैर पसार रहा है। पिछले कुछ दिनों से दुनिया के कुछ देशों के साथ ही भारत में भी इस वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वर्तमान में कोरोना के नए वेरिएंट (JN.1 Variant) के कुल 1010 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब इसे लेकर सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट मोड पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में नए संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य हिस्सों में भी इसके मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर इतने समय बाद अचानक इसके मामले से फिर से क्यों बढ़ने लगे हैं। अगर आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है, तो आइए डॉ दीक्षा गोयल (सीनियर कंसलटेंट, इंटरनल मेडिसिन, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल गुरुग्राम) से जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

    यह भी पढ़ें- ऑफिस जाने वाले लोग कैसे करें COVID-19 से अपना बचाव? सुरक्षित रहने के लिए गांठ बांध लें ये बातें

    यह है एक बड़ा कारण

    अचानक बढ़ते कोरोना के मामलों के पीछे कई सारे कारक जिम्मेदार हैं। इसका सबसे बढ़ा कारण पिछले इन्फेक्शन और वैक्सीनेशन से कम होती इम्युनिटी है, जो मौजूदा समय में एक बड़ी चिंता का विषय है। खासकर बुजुर्ग और कमजोर इम्युनिटी वाले लोग, समय के साथ कमजोर होती इम्युनिटी की वजह से फिर से इन्फेक्शन के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं।

    मौसम का भी है योगदान

    इसके अलावा बदलता मौसम भी काफी हद तक कोरोना के बढ़ते मामलों में इसमें योगदान दे रहा है। अन्य रेस्पिरेटरी वायरस की तरह, SARS-CoV-2 ठंडी या ज्यादा ह्यूमिडिटी वाले हालातों में प्रभावी रूप से फैलता है। वर्तमान में देश के कई हिस्सों में मानसून के जल्दी आने से भी हवा में नमी की ज्यादा है, जिससे मौसम ह्यूमिड हो गया है। ऐसे में कई शहरों में मौसमी फ्लू और अन्य वायरल संक्रमण बढ़ते मामले यह बताते हैं कि मौजूदा मौसम COVID-19 के प्रसार के लिए अनुकूल है।

    जांच और सावधानी की कमी

    बीते कुछ समय से कोरोना के मामलों में आई गिरावट के बाद से लोगों में इसे लेकर जागरूकता और सतर्कता कम हो गई है। साथ ही अब वायरस की जांच और इसकी निगरानी में भी कमी आ गई है, जिसकी वजह से वह संक्रमण दबे पांव तेजी से फैल रहा है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसी जरूरी गाइडलाइंस को फॉलो न करना भी इसका एक कारण है।

    बचाव के लिए रखें इन बातों का ध्यान (How to Stay Safe from corona)

    • पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखें और शारीरिक दूरी बनाए रखें।
    • साबुन और पानी से बार-बार हाथों को धोएं या अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
    • छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल/टिश्यू या कोहनी से ढकें।
    • इस्तेमाल किए गए टिश्यू को इस्तेमाल के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंक दें।
    • बातचीत के दौरान लोगों से सही दूरी बनाए रखें। खासकर उन लोगों से जिनमें फ्लू जैसे लक्षण नजर आ रहे हों।
    • अगर आपको बीमार महसूस हो और बुखार, सांस लेने में कठिनाई और खांसी जैसे लक्षण नजर आएं, तो लोगों से दूर रहें और डॉक्टर से संपर्क करें।

    यह भी पढ़ें- क्या भारत में लौट रही है COVID-19 की लहर? नए JN.1 Variant के 2 लक्षण बदल रहे हैं बीमारी का पैटर्न

    comedy show banner