Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी रोज 9 बजे के बाद करते हैं डिनर, तो जान लें शरीर पर कैसे होता है इसका असर

    क्या आप भी अपनी बिजी लाइफस्टाइल के कारण रोजाना 9 बजे के बाद डिनर (Right Time to Eat Food in Night) करते हैं? ज्यादातर लोग आजकल देर से ही डिनर करते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि यह सही है। आइए जानें रोज 9 बजे के बाद डिनर करने से आपकी सेहत पर क्या असर पड़ता है।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 15 Jun 2025 10:20 AM (IST)
    Hero Image
    देर रात को डिनर करने से क्या होता है? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मॉडर्न लाइफस्टाइल में देर रात तक काम करना, सोशल मीडिया पर डूमस्क्रॉलिंग या देर से घर लौटना आम बात हो गई है। इस वजह से कई लोग रात का खाना 9 बजे के बाद या उससे भी देर से खाते (Right Time to Eat Food in Night) हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देर रात डिनर करने का आपके स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है? । आइए जानते हैं कि अगर आप रोज 9 बजे के बाद डिनर करते हैं, तो इससे आपके शरीर पर क्या असर (How Late Dinner Impact Health) होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात 9 बजे के बाद डिनर करने के नुकसान

    पाचन तंत्र पर दबाव

    हमारे शरीर का हर फंक्शन सार्केडियन रिदम के मुताबिक काम करती है। जब हम देर रात को खाना खाते हैं, तो यह रिदम बिगड़ने लगती है। दरअसल, रात में मेटाबॉलिज्म उतना तेज नहीं होता, जितना दिन के समय होता है। इसलिए जब हम देर रात खाना खाते हैं, तो खाना पचाने में हमें ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे अपच, गैस, एसिडिटी और ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: बेडरूम से आज ही बाहर निकाल फेंकें ये 3 चीजें, चुपके-चुपके सेहत को पहुंचाते हैं नुकसान

    वजन बढ़ सकता है

    देर रात डिनर करने वाले लोगों में मोटापे का खतरा ज्यादा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रात में कैलोरी बर्न नहीं हो पाती और शरीर इसे स्टोर कर लेता है। इसके अलावा, देर से खाने के बाद सोने से शरीर में इंसुलिन रेजिस्टेंस भी बढ़ सकता है, जो डायबिटीज और मेटाबॉलिक डिसऑर्डर का कारण बन सकता है।

    नींद की क्वालिटी बिगड़ती है

    डिनर के तुरंत बाद सोने से पेट भारी लगता है और नींद में बाधा आती है। साथ ही, एसिड रिफ्लक्स की समस्या हो सकती है, जिससे सीने में जलन और बेचैनी महसूस होती है। अच्छी नींद के लिए खाने और सोने के बीच कम से कम 2-3 घंटे का अंतर रखना चाहिए।

    हार्मोनल इंबैलेंस

    शरीर का सार्केडियन रिदम हार्मोन्स को कंट्रोल करता है। देर रात खाने से कोर्टिसोल और इंसुलिन का लेवल इंबैलेंस हो सकता है, जिससे थकान, मूड स्विंग और लंबे समय में हार्मोनल डिसऑर्डर हो सकते हैं।

    दिल के स्वास्थ्य पर असर

    देर रात खाना खाने से इंसुलिन रेजिस्टेंस और कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ता है। ये दोनों ही दिल की बीमारियों का कारण बन सकते हैं।

    क्या है डिनर करने का सही समय? (Right Time to Eat Dinner)

    डिनर शाम को 6:30 से 7:30 बजे के बीच में कर लेना चाहिए। इससे खाना पचाने के लिए आपके शरीर को पूरा समय मिलेगा और आपको रात को बेहतर नींद भी आएगी।

    यह भी पढ़ें: काम की दौड़ में जिंदगी न छूट जाए पीछे! सिर्फ जॉब ही नहीं, स्टार्टअप में भी जरूरी है Work-Life Balance

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।