Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह उठते ही मुंह में दबा लें कच्चे लहसुन की 2 कली, हाई ब्लड प्रेशर समेत 5 परेशानियों की होगी छुट्टी

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 05:41 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में एक ऐसी छोटी-सी चीज मौजूद है जो किसी औषधि से कम नहीं है? हम बात कर रहे हैं लहसुन की, जिसे सदियों से इसे सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि कई गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता रहा है। अगर आप सुबह उठते ही खाली पेट कच्चे लहसुन की 1 से 2 कली चबा लेते हैं, तो यह आपके शरीर को 5 बड़ी परेशानियों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है।

    Hero Image

    Raw Garlic Benefits: सुबह सवेरे लहसुन की कली खाने के हैं ढेरों फायदे (Image Source: AI-Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप रोज सुबह आंख खुलते ही सोचते हैं कि आज दिन की शुरुआत कैसे की जाए कि पूरा दिन एनर्जी से भरा रहे और बीमारियां दूर रहें? क्या कोई ऐसी 'जादू की गोली' आपकी रसोई में मौजूद है जिसे खाने के लिए न डॉक्टर की जरूरत है, न ही हजारों रुपये खर्च करने की?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाब है- हां! और यह 'जादू की गोली' कोई महंगी दवा नहीं, बल्कि लहसुन की एक छोटी-सी कच्ची कली है। शायद आप इसकी तीखी गंध से बचते हों, लेकिन यह छोटी सी चीज गुणों की खान है (Raw Garlic Benefits)। सुबह उठते ही, बिना कुछ खाए, कच्चे लहसुन की 1 से 2 कली चबा लेने से आपके शरीर में वो बदलाव आते हैं जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।

    raw garlic benefits

    (Image Source: AI-Generated)

    हाई ब्लड प्रेशर को करे कंट्रोल

    आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हाई ब्लड प्रेशर एक आम समस्या बन गई है। लहसुन में एलिसिन नाम का एक खास कंपाउंड होता है। यह कंपाउंड हमारी रक्त वाहिकाओं को आराम पहुंचाता है और उन्हें चौड़ा करता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, और धीरे-धीरे आपका ब्लड प्रेशर नियंत्रित होने लगता है। उच्च रक्तचाप वाले मरीजों के लिए यह एक प्राकृतिक उपाय की तरह काम कर सकता है।

    इम्युनिटी होगी मजबूत

    लहसुन को एक सुपरफूड माना जाता है जो आपकी इम्युनिटी को तेजी से बढ़ाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर को सर्दी-जुकाम, वायरल और मौसमी इन्फेक्शन से लड़ने की शक्ति देते हैं। खाली पेट लहसुन खाने से आपकी इम्यून सेल्स एक्टिव हो जाती हैं, जिससे आप बीमार कम पड़ते हैं और अंदर से मजबूत महसूस करते हैं।

    पेट को रखेगा एकदम साफ

    अगर आपका पेट सही नहीं है, तो समझो आधी सेहत खराब है। लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पेट के हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं। यह पाचन क्रिया को तेज करता है, कब्ज और एसिडिटी से राहत दिलाता है। रोज सुबह इसका सेवन करने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और शरीर की डिटॉक्स प्रक्रिया भी बेहतर होती है।

    बैड कोलेस्ट्रॉल को कहें अलविदा

    लहसुन आपके दिल का भी खास ख्याल रखता है। यह शरीर में 'बैड कोलेस्ट्रॉल' (LDL) के स्तर को कम करने में मदद करता है और 'गुड कोलेस्ट्रॉल' (HDL) को बढ़ाता है। कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहने से दिल की बीमारियों और हार्ट अटैक का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है। यह आपकी धमनियों को स्वस्थ रखता है।

    वजन घटाने में मिलेगी मदद

    क्या आप वज़न कम करने की कोशिश कर रहे हैं? तो लहसुन आपकी मदद कर सकता है। खाली पेट लहसुन खाने से आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। यह शरीर में जमा फैट को बर्न करने की प्रक्रिया को तेज करता है। यह आपको लंबे समय तक पेट भरे होने का अहसास भी कराता है, जिससे आप बार-बार खाने से बचते हैं।

    क्या है सही तरीका?

    सुबह खाली पेट कच्चे लहसुन की 1 से 2 कलियों को अच्छी तरह चबाकर खाएं और ऊपर से एक गिलास पानी पी लें।

    यह भी पढ़ें- डार्क चॉकलेट और बेरीज से बढ़ेगी याददाश्त, स्ट्रेस भी होगा कम; स्टडी में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे

    यह भी पढ़ें- रात को मुंह में दबाकर सोएं बस एक 'लौंग'... मिलेंगे ऐसे फायदे, आपने सोचे भी नहीं होंगे

    Disclaimer: अगर आपको लहसुन खाने के बाद पेट में जलन या कोई एलर्जी महसूस हो, तो इसका सेवन तुरंत बंद कर दें और अपने डॉक्टर से सलाह लें। किसी भी गंभीर स्वास्थ्य समस्या के लिए सिर्फ लहसुन पर निर्भर न रहें, डॉक्टर की सलाह जरूर लें।