Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid-19 के बढ़ते मामलों में क्‍या दोबारा लगवानी होगी वैक्‍सीन या बूस्‍टर डोज? जानें डॉक्‍टर की सलाह

    इन दिनों कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ रहे हैं जिससे लोगों के मन में वैक्सीन और बूस्टर डोज की प्रभावशीलता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में डॉ. विकास मित्तल (डायरेक्टर- प्लमोनोलॉजिस्ट सी.के. बिरला हॉस्पिटल दिल्ली) ने जरूरी जानकारी दी है। बूस्टर डोज से इम्यून सिस्टम को मजबूती मिलेगी।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Fri, 30 May 2025 03:35 PM (IST)
    Hero Image
    भारत में तेजी से बढ़ रहे कोवि‍ड-19 के मामले।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। इन द‍िनों कोविड-19 के मामले फिर से दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। अभी  1200 से ज्‍यादा कोरोना के एक्‍ट‍िव केसेज हैं। कोव‍िड-19 की पहली लहर 2019 में आई थी। उस दौरान कोरोना ने पूरी दुन‍िया को ह‍िलाकर रख द‍िया था। अब ए‍क बार फ‍िर ये वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। इससे बचने का एकमात्र जर‍िया है क‍ि आप सावधानी बरतें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अब लोगों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है क‍ि कोव‍िड से बचने के लिए जो वैक्सीन लगवाई गई थी, वह अभी भी कारगर है या नहीं। वहीं कुछ लोगों ने बूस्‍टर डोज भी लगवाई थी। लोगों के मन में इस बात की शंका है क‍ि क्‍या दोबारा वैक्‍सीन लगवानी पड़ेगी? या दोबारा से बूस्‍टर डोज लेना पड़ेगा? अगर आप भी दुव‍िधा में हैं तो आपको ये लेख जरूर पढ़ना चाह‍िए। आपको बता दें क‍ि COVID-19 का सबसे ज्‍यादा खतरा उन्‍हें होता है ज‍िनकी इम्‍युनि‍टी व‍ीक होती है।

    डॉक्‍टर ने दी ये राय

    वैक्‍सीनेशन या बूस्‍टर डोज की बात करें तो इस व‍िषय में हमने डॉ. विकास मित्तल (डायरेक्टर- प्लमोनोलॉजिस्ट, सी.के. बिरला हॉस्पिटल, दिल्ली) से खास बातचीत की। उन्‍होंने बताया क‍ि COVID-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं, ऐसे में पहले लगाई गई वैक्सीन का असर कम हो सकता है। उस दौरान लोगों के ल‍िए ये एक सुरक्षा कवच की तरह काम कर रहा था। इससे लोगों की इम्‍युन‍िटी स्‍ट्रॉन्‍ग हुई थी।

    अपडेटेड बूस्टर डोज लगवाने की दी सलाह

    उन्‍होंने बताया क‍ि इस बार जो नए Variants आए हैं, उसमें काफी बदलाव है। इस वेर‍िएंट के लक्षण कुछ खास तो नहीं हैं लेक‍िन ये पहले की वैक्‍सीन से स्‍ट्रॉन्‍ग हुई इम्‍युन‍िटी को कमजाेर कर सकते हैं। कहा क‍ि ऐसे पर‍िस्‍थि‍त‍ि में हमारा मानना है क‍ि नए वेर‍िएंट्स को ध्‍यान में रखते हुए अपडेटेड बूस्टर डोज को जरूर लगवाना चाह‍िए। क्‍योंक‍ि भारत जैसे देश में आधे से ज्‍यादा जनसंख्‍या गंभीर बीमार‍ियों से जूझ रही है।

    यह भी पढ़ें: तेजी से पैर पसार रहा है COVID-19! सफर के वक्त रखें 5 बातों का ध्यान, वरना लगाने पड़ेंगे डॉक्टर के चक्कर

    इम्‍युन‍िटी होगी स्‍ट्रॉन्‍ग

    इसके अलावा डॉक्‍टर ने कहा क‍ि अगर आप बूस्टर डोज दोबारा लेते हैं तो Immune System को मजबूती म‍िलेगी। जब आपकी इम्‍युन‍िटी स्‍ट्रॉन्‍ग होगी तो आप आसानी से कोरोना को हरा सकते हैं। नई वैक्सीन अभी आए नए वेरिएंट को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

    समय-समय पर बूस्टर डोज लगवाएं

    ऐसे में इसका असर पहले से ज्‍यादा अच्‍छा है। साथ ही बताया क‍ि जो लोग हेल्‍दी हैं और उन्‍होंने पहले वैक्‍सीन लगवाई थी, उनमें कुछ हद तक सुरक्षा बनी रह सकती है। अगर वे वे फि‍र भी समय-समय पर बूस्टर डोज लगवाते हैं तो अपने आपको इस वायरस से बचा सकते हैं। डॉक्‍टर म‍ित्‍तल ने कहा क‍ि अगर आपको कोई भी लक्षण महसूस हो या फ‍िर इन्‍फेक्‍शन बढ़ने पर आपको डॉक्‍टर के पास जाना चाह‍िए।

    यह भी पढ़ें: Covid-19 से करना है बचाव, तो डाइट में शाम‍िल करें ये 5 फूड्स; मजबूत बनी रहेगी Immunity