सिर्फ स्वाद नहीं, सेहत का पावरहाउस हैं कच्ची सब्जियां, इन्हें खाने से शरीर में हो सकते हैं 7 बदलाव
अक्सर हम स्वाद के चक्कर में सब्जियों को इतना पका देते हैं कि उनके जरूरी विटामिन्स और एंजाइम्स खत्म हो जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि कच्ची सब्जियां न ...और पढ़ें

कच्ची सब्जियों के हैरान करने वाले फायदे (Picture Credit - Canva)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए डाइट पर पूरा फोकस करते हैं। फिटनेस फूड के नाम पर लोग ऑयली, मसालेदार, जंक फूड और चिप्स को छोड़कर कच्ची या उबली सब्जियां खाना पसंद करते हैं। कच्ची सब्जियों को सलाद, स्मूदी या हल्की सी सब्जी के रूप में खाने की आदत सिर्फ स्वादिष्ट नहीं, बल्कि सेहत के लिए बेहद फायदेमंद भी है।
कुछ लोगों का मानना है कि सब्जी तो सब्जी होती है, चाहे पकाकर खाओ या कच्ची, लेकिन सच यह है कि कच्ची सब्जियों में नमी, विटामिन और एंजाइम्स ऐसे होते हैं, जो पके हुए खाने में अक्सर कम हो जाते हैं। आइए जानते हैं कच्ची सब्जियां खाने के ढेर सारे फायदे।
वजन को करें कंट्रोल
कच्ची सब्जियों में कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है। यह पेट को ज्यादा देर तक भरा हुआ रखता है, जिससे भूख कम लगती है और वजन कंट्रोल रहता है। अगर आप भी वजन को लेकर परेशान हैं, तो कच्ची सब्जियों का डाइट में जरूर शामिल करें।
पाचन तंत्र को बनाएं मजबूत

(Picture Credit - Canva)
कच्ची सब्जियों में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जो आंतों को साफ रखने, कब्ज से बचाने और हाजमे को आसान बनाने में मदद करता है। साथ ही, यह पेट से जुड़ी परेशानियों से राहत पाने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
स्किन के लिए अच्छा
कच्ची सब्जियों में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण स्किन को निखारने, मुंहासे और समय से पहले बुढ़ापे के निशानों को कम करती हैं। वहीं, यह शरीर में कोलेजन को भी बढ़ावा देता है।
शरीर को रखें डिटॉक्स
कच्ची सब्जियों में एंजाइम्स और पानी की मात्रा ज्यादा होती है, जो शरीर से गंदे टॉक्सिन्स निकालने में मदद करती है। इसलिए कच्ची सब्जियां या फल सेहत के लिए जरूरी होता है।
स्ट्रेस को करें कम

(Picture Credit - Canva)
कच्ची सब्जियों में पाए जाने वाले नेचुरल शर्करा और पोषक तत्व शरीर को लंबे समय तक एनर्जी देते हैं और दिमाग को भी फ्रेश रखते हैं। साथ ही, यह पुरानी बीमारी का खतरा भी कम करने में मदद करता है।
दिल को रखें हेल्दी
कच्ची सब्जियों में पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो ब्लड प्रेशर कम करने, कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने और हार्ट डिजीज के खतरे को घटाने में मदद करते हैं।
विटामिन और मिनरल्स से भरपूर
कच्ची सब्जियां जैसे गाजर, खीरा, टमाटर और पालक विटामिन A, C, K और मिनरल्स से भरपूर होती हैं। इन्हें पकाने से इनमें से कुछ पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं, इसलिए कच्चा खाना सेहत के लिए ज्यादा अच्छा है।
आप अपनी डेली डाइट में पालक, गाजर, मूली, टमाटर, प्याज, शिमला मिर्च, धनिया, खीरे जैसी कच्ची सब्जियां को सलाद के रूप में खा सकते हैं। बस ध्यान रखें कि सब्जियां अच्छी तरह धोई और ताजी हों।
यह भी पढ़ें - सर्दियों में बार-बार पीते हैं दूध वाली चाय? कहीं पड़ न जाए सेहत पर भारी, जानें इसके 6 नुकसान
यह भी पढ़ें - नींद की कमी और चिंता कर रही है आपके शरीर को अंदर से कमजोर, पढ़ें क्या कहती है नई स्टडी
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।