Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेडिशनल इंग्रीडिएंट्स से बनाएं ये 5 होममेड एनर्जी बार, टेस्ट के साथ मिलेगा सेहत का डबल डोज

    By Meenakshi NaiduEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Thu, 06 Nov 2025 03:40 PM (IST)

    हमारे किचन में मौजूद ट्रेडिशनल खानपान की चीजों से तैयार की गई एनर्जी बार्स न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती हैं बल्कि शरीर को भरपूर ऊर्जा भी देती हैं। गोंद कतीरा और ड्राई फ्रूट्स से बनी बार शरीर को ठंडक और ताकत देती है, वहीं रागी और खजूर की बार हड्डियों को मजबूती और आयरन सप्लाई करती है। ये हेल्दी बार्स बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए परफेक्ट स्नैक है।

    Hero Image

    घर पर बनाएं हेल्दी एनर्जी बार्स, जानें आसान रेसिपी और फायदे (Picture Credit- AI Generated/Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई ऐसा स्नैक चाहता है जो हेल्दी, टेस्टी और जल्दी एनर्जी देने वाला हो। एनर्जी बार्स इस जरूरत को पूरा करने का एक बेहतरीन तरीका हैं। लेकिन जब इन्हें हमारी ट्रेडिशनल पोषक इंग्रीडिएंट्स से बनाया जाए, तो ये न सिर्फ शरीर को ताकत देती हैं, बल्कि हमें हमारे जड़ों से भी जोड़े रखती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किचन में कई ऐसे पारंपरिक इंग्रीडिएंट्स हैं, जो सदियों से हेल्दी माने जाते हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ ट्रेडिशनल और हेल्दी एनर्जी बार्स के बारे में-

    गोंद कतीरा और ड्राई फ्रूट्स बार

    gond katira bar

    गोंद कतीरा एक नेचुरल कूलेंट और एनर्जी बूस्टर है, जो गर्मियों में शरीर को ठंडक देता है और थकावट दूर करता है। इसे भिगोकर, ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, काजू, अंजीर, और किशमिश के साथ मिलाकर बार बनाई जाती है। इसमें खजूर या शहद मिठास के लिए मिलाया जाता है। 

    तिल और गुड़ एनर्जी बार

    til bar

    सर्दियों के मौसम में तिल और गुड़ एक परंपरागत कॉम्बिनेशन है जो शरीर को अंदर से गर्म और मजबूत बनाता है। तिल से कैल्शियम और गुड़ से आयरन मिलता है। इस बार को घी में सेंककर तैयार किया जाता है, जो स्वाद और पोषण दोनों बढ़ाता है।

    मूंगफली और भुना चना बार

    peanut bar

    मूंगफली और चना प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं, जो लंबे समय तक पेट भरा रखते हैं। देसी घी और गुड़ के साथ मिलाकर इनकी बार बनाना आसान और सस्ता तरीका है बच्चों और बड़ों को एनर्जी देने का। ये बार खासकर एक्टीव लोगों और स्टूडेंट्स के लिए बढ़िया है।

    रागी और खजूर बार

    date bar

    रागी एक सुपरफूड है जिसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम और आयरन होता है। खजूर न सिर्फ मिठास लाता है, बल्कि यह नेचुरल एनर्जी बूस्टर भी है। इन दोनों से बनी यह बार खासतौर पर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए फायदेमंद है, क्योंकि यह हड्डियों और हीमोग्लोबिन को मजबूती देती है।

    साबूदाना और नारियल बार

    coconut bar

    साबूदाना तेजी से एनर्जी देने वाला तत्व है, जो उपवास के समय खाया जाता है। इसमें नारियल और खजूर मिलाकर बनाई गई बार पाचन में हल्की और स्वाद में बढ़िया होती है। 

    राजगीरा और नारियल बार

    coconut bar (1)

    राजगीरा एक प्राचीन अनाज है,जो प्रोटीन, आयरन, और फाइबर से भरपूर होता है। नारियल में हेल्दी फैट्स होते हैं जो शरीर को पोषण देते हैं। 

     इन एनर्जी बार्स को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं, और ये न सिर्फ हेल्दी हैं बल्कि बच्चों के टिफिन, ऑफिस ब्रेक या ट्रैवल स्नैक के तौर पर भी बेहतरीन विकल्प हैं।