Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोटली बैग्स को बनाएं अपने आउटफिट का साथी, मिलेगा हर ओकेजन के लिए परफेक्ट लुक

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 08:24 PM (IST)

    मौका चाहे जो भी हों लड़कियां अपने लुक को बेहतर के लिए हरएक चीज का ध्यान रखती हैं। मेकअप से लेकर आउटफिट और अपनी एसेसरीज तक अपने लुक को खास बनाने के लिए हर एक चीज का ध्यान रखना जरूरी है। पोटली बैग्स ऐसी ही एक एसेसरी है जो इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आइए जानते हैं इसे कैरी करने से किन बातों को जानना जरूरी है।

    Hero Image
    हर मौके के लिए परफेक्ट हैं पोटली बैग्स (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर ओकेजन को खास बनाने के लिए सिर्फ आउटफिट ही नहीं, बल्कि आपकी एसेसरीज भी उतनी ही मायने रखती है। इन दिनों पोटली बैग्स की काफी धूम मची है, चाहे कॉलेज गोइंग हों या वर्किंग वुमन, उन्हें बैग का ये स्टाइल काफी पसंद आ रहा है। फेस्टिव लुक के साथ-साथ किसी ट्रेडिशनल मौके को भी ये पोटली बैग्स खास बनाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंगों में वैराइटी

    आपको पोटली बैग्स हर रंग में मिल जाएंगे, बस अपने आउटफिट के हिसाब से उसे चुनने की जरूरत है। आपको ब्लैक, सिल्वर, गोल्डन, पिंक हर कलर की पोटली आसानी से मिल जाएगी।

    कहीं सिल्क, तो कहीं साटन

    इसके फैब्रिक की बात करें, तो आपको सिल्क, कॉटन, डेनिम, साटन हर फैब्रिक में अपनी मनपसंद पोटली मिल जाएगी। फैब्रिक के हिसाब से आपको पोटली के डिजाइन और वर्क में फर्क नजर आ सकता है, बस आपको अपने कपड़े को ध्यान में रखते हुए पोटली चुननी है।

    यह भी पढ़ें-  गर्मियों के लिए खोज रही हैं कूलनेस के साथ कम्फर्ट, तो इन Linen Clothes को बनाएं वॉर्डरोब का हिस्सा

    एम्ब्रॉयडरी का कमाल

    आप बिल्कुल प्लेन डिजाइन में भी पोटली का चुनाव कर सकती हैं, लेकिन इन बैग्स की एम्ब्रॉयडरी या वर्क में आपको काफी वैराइटी देखने को मिलेगी। कहीं मोतियों से इन बैग्स को सजाया जाता है, तो कहीं धागों का काम इन बैग्स को वर्सेटाइल बनाता है।

    सीक्वेंस वाली पोटली

    इस तरह की डिजाइन से गर्ली लुक मिलता है। वैसे वुमन भी इसे कैरी कर सकती हैं। ऐसे डिजाइन में भी आपको काफी ऑप्शन मिल जाएंगे। साड़ियों या इंडियन वियर के साथ फ्यूजन लुक के लिए इसे ले सकती हैं।

    लटकन में भी है कुछ खास

    न सिर्फ इन पोटलियों के डिजाइन, बल्कि इसे पोटली का आकार देने वाली स्ट्रिंग या लटकन इसे और भी खास बनाते हैं। इसके भी आपको कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। आप मोतियों की माला जैसी लटकन से लेकर अलग-अलग फैब्रिक वाली लटकन का ऑप्शन चुन सकती हैं।

    गिफ्टिंग के लिए अच्छा है

    आजकल गिफ्ट की पैकिंग में भी पोटली बैग्स का काफी यूज किया जा रहा है। त्योहारों के दौरान आप इस तरह के बैग में अपना तोहफा ले जा सकते हैं। इतना ही नहीं ब्राइड के आउटफिट के साथ पोटली बैग काफी जंचते हैं और उनके लुक को और भी खूबसूरत बनाते हैं। इसमें आप अपनी जरूरत की चीज आराम से रख सकती हैं, चाहे मोबाइल हो या अपना कार्ड।

    यह भी पढ़ें-  सिर्फ फैशन ही नहीं, कम्फर्ट के मुताबिक भी होना चाहिए हैंडबैग, हर मौके के लिए ऐसे चुनें कुछ खास