Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों के लिए खोज रही हैं कूलनेस के साथ कम्फर्ट, तो इन Linen Clothes को बनाएं वॉर्डरोब का हिस्सा

    गर्मियों में अक्सर लोग लाइट खाना और पहनना पसंद करते हैं। खासकर लड़कियां अक्सर फैशन को ज्यादा प्राइयोरिटी देती हैं। ऐसे में इस मौसम में कूलनेस के साथ कम्फर्ट का ध्यान रखने के लिए लिनेन एक बढ़िया ऑप्शन है। यह न सिर्फ आपको कम्फर्टेबल बनाएगा बल्कि आपको गर्मी के मौसम क्लासी और खूबसूरत लुक भी देगा। आइए जानते हैं लिनेन के कुछ बेस्ट ऑप्शन्स।

    By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 02 Apr 2025 03:24 PM (IST)
    Hero Image
    गर्मियों के लिए परफेक्ट हैं ये आउटफिट्स (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और इसी के साथ लोगों के खानपान और पहनावे में भी बदलाव होने लगा है। इस मौसम में लोग न सिर्फ हल्का खाना पसंद करते हैं, बल्कि कपड़े भी हल्के ही पहनना चाहते हैं। ऐसे में लिनेन एक बढ़िया ऑप्शन है, इस मौसम में कुछ लाइट पहनने का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी के मौसम में लिनेन कपड़े आपको कूल रखने के साथ क्लासी और खूबसूरत भी दिखाते हैं। चाहे कैजुअल हो या पार्टी लुक ये किसी भी वॉर्डरोब का बेहतरीन एडिशन हो सकते हैं। वुमन के लिए लिनेन से बने कई ऑप्शन मौजूद हैं, जिन्हें आप ओकेजन के हिसाब से पहन सकती हैं। आइए इस कूल और कम्फर्टेबल लिनेन पर डालते हैं एक नजर:

    यह भी पढ़ें-  चेहरे पर बार-बार आते रहते हैं Pimple; तो एक नहीं, 6 कारण हो सकते हैं जिम्मेदार

    लिनेन शॉर्ट्स

    ये शॉर्ट्स लाइटवेट, ब्रीदेबल और गर्मियों के लिए परफेक्ट होते हैं। इन्हें आप कैजुअल आउटिंग या फिर छुट्टियों वाले मोड में पहन सकती हैं। कम्प्लीट लुक के लिए आप इसे लिनेन टॉप के साथ पेयर करें।

    लिनेन श्रग

    ये किसी भी आउटफिट की खूबसूरती बढ़ा सकता है। सस्टेंबल मटेरियल से बने होने की वजह से आप इन्हें कैजुअल और स्पेशल दोनों ही लुक के लिए पहन सकती हैं।

    लिनेन शर्ट

    वुमन के लिए प्योर लिनेन शर्ट हर दिन पहने जाने के लिए डिजाइन किया गया है। चाहे आप दफ्तर में हों या फिर वर्क फ्रॉम कर रही हों ये आपको रिलेक्स और कूल रखती है।

    लिनेन टॉप

    इस टॉप को किसी भी ओकेजन पर पहना जा सकता है। इसे इस तरह तैयार किया गया है कि आपका लुक और भी क्लासी लगे।

    लिनेन को-ऑर्ड सेट

    कम से कम स्टाइल में भी ये आपके लुक में एक स्मार्ट ट्विस्ट लेकर आता है। ये कई रंगों के ऑप्शन के साथ आता है। परफेक्ट समर लुक के लिए आप इसे सैंडल्स के साथ पेयर कर सकती हैं।

    लिनेन जॉगर पैंट

    ऑफिस, पार्टी या किसी भी मौके लिए यह परफेक्ट लुक देती है। कूल व स्टाइलिश लुक के लिए जॉगर पैंट को क्रॉप टॉप के साथ पेयर करें। वीकेंड आउटिंग के लिए आप इसके साथ कैजुअल टी-शर्ट भी पहन सकती हैं।

    लिनेन ड्रेस

    ये किसी भी ओकेजन के लिए एक स्टाइलिश और सोबर लुक देती है। बीच या दोस्तों के साथ नाइट आउट के लिए ये बिल्कुल परफेक्ट है। इसे हर समर वॉर्डरोब में होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें-  इस समर सीजन फॉलो करें यह खास Skincare Routine, मिलेगी मुलायम और निखरी हुई त्वचा