Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्राइडल मेकअप के नए अंदाज, जिसे फॉलो कर आप हर फंक्शन में दिखेंगी खास

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Mon, 07 Dec 2020 11:53 AM (IST)

    शादी के हर दिन अलग और खूबसूरत नजर आने के लिए आउटफिट्स के साथ मेकअप भी अलग होना चाहिए। लेकिन अगर आपको मेकअप का कुछ भी आइडिया नहीं तो यहां दिए गए टिप्स को करें फॉलो और दिखें हर दिन खास।

    Hero Image
    व्हाइट लहंगे में पासा पहने बैठी खूबसूरत युवती

    शादी के हर एक फंक्शन में अलग नजर आने के लिए कपड़ों की शॉपिंग तो बेशक कर ली होगी आपने लेकिन उसके साथ किस तरह का मेकअप जंचेगा साथ ही लुक में वैराइटी भी नजर आएगी, इसके बारे में सोचा है? नहीं...तो अभी भी वक्त है पॉर्लर पर पूरी तरह से डिपेंड रहने की जगह थोड़ी मेहनत आप खुद कर लें। शिमरिंग  बोल्ड आई कलर्स, फ्लॉलेस और क्लीन लुक काफी पसंद किया जा रहा है। तो 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सगाई

    शादी का सबसे पहला और खास फंक्शन, इसलिए इस दिन ऐसा मेकअप होना चाहिए, जिसमें आपको खूबसूरत ही नहीं सौम्य भी नजर आएं। लाइट और सॉफ्ट मेकअप के लिए पिंक, पीच या गोल्डन मेकअप परफेक्ट रहेगा। मेकअप जितना नेचुरल होगा उतना ही अच्छा लगेगा। नेचुरल क्रीम वाली लिपस्टिक, लाइट पिंक शैडो और लॉन्ग लास्टिंग मिनरल बेस इस मौके के लिए परफेक्ट हैं। हेयरस्टाइल सिंपल रखें। ओपन हेयरस्टाइल का ऑप्शन सही है।

    मेहंदी

    मेहंदी का फंक्शन शादी से एक दिन पहले ही होता है तो ऐसे में मेकअप का लाइट और नेचुरल रखें क्योंकि शादी वाले दिन आप हैवी मेकअप वो भी लंबे समय तक कैरी करना होता है। ऐसे में चेहरे पर पिंपल्स या अन्य दूसरी परेशानियां न हो जाएं। मिनरल फेस पाउडर, हल्का काजल, लिप ग्लॉस लगाएं। हेयरस्टाइल में साइड ब्रेड अच्छा लगेगा।

    संगीत

    हेयरस्टाइल ऐसी रखें, जिससे आप हेयर एक्सेसरीज भी यूज़ कर सकें। ढीला जूडा (लूज बन) या क्रिंपिंग से बालों को संवारें। लाइट मेकअप के साथ ट्रेडिशनल लुक के लिए मेकअप प्राइमर के बाद वॉटर प्रूफ बेस लगाएं। अच्छी तरह ब्लेंड करें। काजल और वॉल्यूमाइिजंग मस्कारा से आंखों को हाइलाइट करें। होंठों पर ब्राइट पिंक या ऑरेंज लिपस्टिक लगा सकती हैं। पीच या बेबी पिंक ब्लशर का हल्का टच जरूर दें।

    शादी

    सबसे खास दिन होता है हर दुल्हन के लिए। ग्लिटरी, डीप व डार्क पिंक मेकअप ट्रेंड में है। मेकअप प्राइमर और लॉन्ग लास्टिंग वॉटरप्रूफ बेस, ग्लिटर के साथ हेवी आई मेकअप, विंग्ड आई लाइनर, ग्लॉसी लिप्स व गहरा ब्लशर आपको लुक मं वैराइटी देगा। आईलिड्स कर्ल करने के बाद वॉटर प्रूफ मस्कारा का 2-3 कोट लगाएं। आज के दिन आखों व होंठों का मेकअप हाइलाइट होना चाहिए।

    Pic credit- Unsplash