Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ फैशन ही नहीं, कम्फर्ट के मुताबिक भी होना चाहिए हैंडबैग, हर मौके के लिए ऐसे चुनें कुछ खास

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 01:25 PM (IST)

    फैशन के लिए लड़कियां कई बातों का ध्यान रखती हैं। आउटफिट से लेकर हेयर स्टाइल तक आपके लुक को हर एक चीज बेहतर बनाती है। ऐसे में हैंडबैग्स का सही चुनाव बहुत जरूरी है। हैंडबैग्स सिर्फ फैशन के लिए नहीं होते बल्कि सुविधा के मुताबिक भी होना चाहिए। ऐसे मे जानते हैं अलग-अलग ओकेजन के लिए अलग-अलग हैंडबैंग्स (Handbag for Every Occasion)।

    Hero Image
    ऐसे करें अपने लिए हैंडबैग्स का चुनाव (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हैंडबैग्स सिर्फ फैशन के लिए नहीं होते, बल्कि ये आपके लिए जरूरी एसेसरीज में शुमार होते हैं। ऐसे में हर वक्त एक तरह के हैंडबैग का इस्तेमाल सहूलियत कम और मुश्किलें ज्यादा खड़ी करते हैं। अगर शादी या त्योहार का मौका हो और आपने कोई बोरिंग-सा हैंडबैग ले रखा हो, तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। हम आपके लिए ऐसे ही अलग-अलग मौकों के लिए हैंडबैग्स लेकर आए हैं, जो आपके पूरे लुक को कम्प्लीट कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोट बैग: हर दिन का साथी

    ये एक ऐसा बैग है, जो हर वुमन की जरूरत है। आकार में बड़ा होने की वजह से आप अपना सारा जरूरी सामान इसमें रख सकती हैं। चाहे आप ऑफिस जा रही हों या शॉपिंग पर, इस बैग में आप लैपटॉप से लेकर अपने जिम के कपड़े तक रखकर ले जा सकती हैं। इसे चुनते समय मजबूत और न्यूट्रल कलर का टोट बैग चुनें।

    यह भी पढ़ें-  सपोर्ट है या सिरदर्द: क्या हैं ब्रा पहनने के फायदे और नुकसान?

    क्रॉसबॉडी बैग: बेफिक्र हो जाएं

    ये क्रॉसबॉडी बैग ऐसी वुमन के लिए बिलकुल परफेक्ट है, जिन्हें बेफिक्र होकर घूमना-फिरना पसंद है। इसके लंबे स्ट्रैप की वजह से आप इसे आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। आप आराम और स्टाइल एक साथ ही चुन सकती हैं। भले ही ये साइज में छोटे हों, लेकिन इसमें वॉलेट, फोन और चाबियों जैसी हर जरूरी चीज रखी जा सकती है। एक ऐसे रंग का क्रॉसबॉडी बैग चुनें, जो आपके हर वॉर्डरोब के साथ मैच करे। ब्लैक, ब्राउन या फिर नेवी बेहतर चुनाव हो सकता है।

    क्लच बैग: जब कुछ खास हो

    किसी फॉर्मल या खास मौके के लिए क्लच बैग सबसे क्लासी लुक देते हैं। ये छोटे होते हैं और इन्हें ज्यादातर हाथों में ही थामे रखना पड़ता है, फिर भी ये आपके आउटफिट की खूबसूरती बढ़ाते हैं। आप चाहे किसी शादी में जा रही हों, किसी डिनर पार्टी या फिर नाइट आउट का प्लान हो, एक क्लच में आप मौके के हिसाब से हर चीज कैरी कर सकती हैं। मैटेलिक शेड या फिर ब्लैक, सिल्वर या गोल्ड, क्लच बैग अच्छे रहते हैं, क्योंकि ये हर आउटफिट में चार-चांद लगाते हैं।

    सैचल बैग: प्रोफेशनल लुक के लिए

    इसकी बनावट आपको ऑफिस के लिए एक परफेक्ट लुक देता है। ये दो तरह के साइज में आता है स्मॉल और मीडियम। बैग के ऊपर आपको एक मजबूत हैंडल मिलता है, जिसमें आप अपने डॉक्यूमेंट्स, टैबलेट या छोटा लैपटॉप रख सकती हैं। सैचल बैग को अलग तरह से इस्तेमाल करने के लिए डिटेचेबल स्ट्रैप भी आता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसका साइज चुन सकती हैं।

    स्टेटमेंट हैंडबैग भी होते हैं खास

    यदि आपके कलेक्शन में कोई स्टेटमेंट हैंडबैग हो तो आपका पूरा लुक और भी बेहतर हो जाता है। बोल्ड कलर, अनोखे टेक्सचर या कोई अलग-सी डिजाइन चुनें, जिसमें आपका अपना स्टाइल झलकता हो।

    यह भी पढ़ें-  लंबे-घने और लहराते बालों के लिए जरूरी है कंघी की सही सफाई, यहां जानें इसके कुछ Cleaning Tips