Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपोर्ट है या सिरदर्द: क्या हैं ब्रा पहनने के फायदे और नुकसान?

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 04:50 PM (IST)

    ब्रा महिलाओं के जरूरी इनरवियर में से एक है जिसके बिना उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि यह कई वजहों से जरूरी भी है लेकिन इसे पहनने से कई बार कुछ समस्याएं भी होती हैं। ऐसे में यह जानना है जरूरी है कि रोजाना ब्रा पहनने और न पहनने के क्या फायदे-नुकसान (bra pros and cons) हो सकते हैं।

    Hero Image
    ब्रा पहनने के फायदे और नुकसान (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खूबसूरत और आकर्षित दिखने के लिए महिलाएं हर एक चीज का खास ध्यान रखती है। अपने आउटफिट से लेकर मेकअप और हेयर स्टाइल तक, महिलाओं सबकुछ परफेक्ट चाहती हैं। अपनी इसी चाहत के चलते महिलाएं अक्सर अपने इनरवियर को लेकर भी काफी सजग रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सही इनरवियर आपके कंफर्ट के साथ-साथ आपके लुक को निखारने में भी मदद करता है। ब्रा (bra health risks) इन्हीं में से एक है, जो लगभह हर एक महिला के जरूरी इनरवियर में से एक है। इसे पहनने के कई कारण होते हैं और साथ ही इसके फायदे और नुकसान (pros and cons of wearing a bra) दोनों होते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे क्या होते हैं ब्रा पहनने के फायदे और नुकसान-

    यह भी पढ़ें-  बनी तो थी पुरुषों के लिए, फिर कैसे महिलाओं के फैशन का हिस्सा बन गईं Heels?

    ब्रा पहनने के फायदे

    • ब्रा (benefits of wearing a bra)

      ब्रेस्ट को सपोर्ट देती है, जो ब्रेस्ट के लिए बेहद जरूरी है। खासकर हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए ब्रा महत्वपूर्ण हो सकती है। यह न सिर्फ ब्रेस्ट को सपोर्ट करती है, बल्कि पीठ, गर्दन और कंधे के दर्द को कम करने में मदद कर सकती है।

    • किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी के दौरान, ब्रा, विशेष रूप से स्पोर्ट्स ब्रा, ब्रेस्ट के मूवमेंट को कम करती है, जिससे असुविधा और संभावित टिश्यू डैमेज से बचाव होता है।
    • एक अच्छी फिट वाली ब्रा ब्रेस्ट को ऊपर उठाकर रखती और उनके वजन को अधिक समान रूप से वितरित करके आपके पूरे पोश्चर में सुधार कर सकती है।
    • ब्रा एक अच्छा आकार देने में मदद कर सकती है और कपड़ों के नीचे एक स्मूद अपीरिएंस देती है। साथ ही वे मनचाहा आकार और लिफ्ट भी देती हैं, जिससे आत्मविश्वास बढ़ता है।
    • कुछ महिलाओं के लिए, ब्रा पहनना सुरक्षा और आराम की भावना प्रदान कर सकता है। साथ ही वे पसीने को सोखने में भी मदद कर सकती हैं।

    ब्रा पहनने के नुकसान:

    • गलत फिटिंग वाली ब्रा पहनने से असुविधा हो सकती है, जिसमें रगड़, त्वचा में जलन और दर्द शामिल है। टाइट ब्रा सांस लेने और ब्लड सर्कुलेशन को बाधित कर सकती है।
    • कई बार ब्रा की पट्टियां और अंडरवायर त्वचा में जलन की वजह बम सकते हैं, खासकर गर्म मौसम में या सेंसिटिव स्किन वालों के लिए।
    • कुछ महिलाओं को ब्रा की वजह से कसा या बंधा हुआ महसूस हो सकता है। इसलिए वे ब्रा के बिना आजादी की भावना को ज्यादा पसंद करते हैं।

    यह भी पढ़ें-  दुनियाभर में लगातार बढ़ रहा है Slow Fashion का चलन, जानें पर्यावरण के लिए क्यों है यह इतना जरूरी?

    comedy show banner
    comedy show banner