Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे-घने और लहराते बालों के लिए जरूरी है कंघी की सही सफाई, यहां जानें इसके कुछ Cleaning Tips

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 08:10 PM (IST)

    लंबे-घने और खूबसूरत बालों के लिए लोग अक्सर कई सारी चीजों का इस्तेमाल करते हैं और कई तरीके अपनाते हैं। हालांकि ज्यादातर लोग बालों को संवारने वाली कंघी को नजरअंदाज कर देते हैं। बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाने के लिए कंघी की साफ-सफाई का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कंघी साफ करने के कुछ आसान तरीके।

    Hero Image
    हेल्दी बालों के लिए जरूरी है कंघी की सफाई (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे, सेहतमंद, लहराते बाल भला किसे पसंद नहीं। जिन बालों की खूबसूरती के लिए हम इतनी मेहनत करते हैं, उन्हें संवारने वाले टूल्स को हम कैसे भूल सकते हैं। जी हां, यहां बात किसी भारी-भरकम मशीनों की नहीं, बल्कि मामूली-सी कंघी की हो रही है। ये मामूली-सी कंघी हमारे बालों के लिए बेहद ही खास है, तो आइए इन्हें संवारने का भी कुछ गुर सीख लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर क्यों जरूरी है हेयरब्रश या कंघी को साफ रखना

    हेयरब्रश या कंघी की सतह पर बालों का नजर आना तो आम है, लेकिन इन पर समय के साथ धूल-मिट्टी, डैड स्किन और तेल की परत भी चढ़ती जाती है। ऐसे में कंघी को साफ किए बिना अपने बालों को हेल्दी और शाइनी रख पाना तो मुश्किल ही है।

    यह भी पढ़ें-  बालों के दोगुनी तेजी से बढ़ाने के लिए लगाएं ये 6 तेल! रोजाना इस्तेमाल से होगा खूब फायदा

    जब नजर आने लगे गंदगी

    वैसे तो हेयरब्रशेज को साफ करने का कोई तय नियम नहीं है, लेकिन जब इसकी सतह पर गंदगी नजर आने लगे, तो समझ लें कि इसकी सफाई का वक्त हो गया है। सामान्यतौर पर हर इंसान के 50-100 बाल हर दिन झड़ते हैं और वे सभी कंघी पर इकट्ठा रहते हैं। ऐसे में हर दिन ही अपनी कंघी से बालों को हटाने का नियम जरूर बना लें। अगर आप ज्यादा हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, तो फिर हेयरब्रश की सफाई बार-बार करना जरूरी हो जाता है।

    कुछ हफ्तों में एक बार

    वैसे तो हर बार कंघी करने के बाद उसे साफ पानी से बस धो लेना चाहिए, लेकिन कुछ हफ्तों के अंतराल पर उन्हें अच्छी तरह साफ करना बालों की सेहत के लिए अच्छा है।

    किस तरह करें साफ

    वैसे तो हेयरब्रश की सफाई के कई तरीके हैं, लेकिन अपनी सहूलियत के हिसाब से जो आसान लगे उसे फॉलो कर सकते हैं।

    पानी में डुबोकर रखें

    • एक टब लें उसमें गुनगुना पानी डालकर कोई माइल्ड-सा शैम्पू डाल दें और अच्छी तरह घोलें।
    • अपने हेयरब्रशेज को आधे घंटे के लिए इस शैम्पू मिले पानी में डुबोकर रखें। इससे कंघी में लगा तेल और गंदगी निकलने लगेगी।
    • किसी पुराने ब्रश या फिर किसी दूसरी कंघी की मदद से इसकी सतह से तेल और गंदगी हटाएं। अगर आप दो कंघियों को एक साथ साफ कर रहे हैं, तो उन्हें आपस में रगड़कर भी साफ कर सकते हैं।
    • फिर इन्हें साफ गुनगुने पानी से दोबारा धोकर हवा में सूखने दें।

    वुडन या रबर हेयरब्रश के लिए क्या करें

    • ऐसे हेयरब्रशेज को पानी में डुबोकर न रखें। बस शैम्पू मिले पानी और पुराने टूथब्रश की मदद से इसकी सतह और दांतों की गंदगी को साफ करें और पोछकर हवा में सूखने दें।

    एप्पल साइडर विनेगर से भी हो सकता है साफ

    • एक टब में चार हिस्सा गुनगुना पानी और एक हिस्सा एप्पल साइडर विनेगर का लें।
    • फिर 10 मिनट तक अपने हेयरब्रशेज को इसमें डूबोकर रखें और साफ पानी से रगड़कर धोएं, ताकि विनेगर का अंश ना रह जाएं।
    • कंघी को धूप में सुखाने की कोशिश करें।
    • इसे ड्राई जगह पर स्टोर करें।

    यह भी पढ़ें-  स्किन के लिए वरदान है रेटिनॉल, जवां बनाने के साथ ही स्किन को बनाता है खिला-खिला

    comedy show banner
    comedy show banner