इंडियन और वेस्टर्न फ्यूजन है साड़ी विद जैकेट
सर्दियों के दौरान पार्टी या शादी समारोह में साड़ी पहनना थोड़ा मुश्किल होता है। स्वेटर के साथ साड़ी पहनने से सारा लुक ही खराब हो जाता हैं ऐसे में सर्दी से बचाव को कोई दूसरा उपाय नहीं रह जाता है।
मेरठ, जेएनएन। सर्दियों के दौरान पार्टी या शादी समारोह में साड़ी पहनना थोड़ा मुश्किल होता है। स्वेटर के साथ साड़ी पहनने से सारा लुक ही खराब हो जाता हैं, ऐसे में सर्दी से बचाव को कोई दूसरा उपाय नहीं रह जाता है। इसके लिए नए स्टाइल में इस बार साड़ी के साथ जैकेट पहनना स्टाइलिश लुक के साथ काफी पसंद किया जा रहा है। इस समय महिलाओं और युवतियों के बीच साड़ी विद जैकेट ट्रेंड में है। इसे पहनकर कोई भी स्टाइलिश नजर सकता है। साड़ी पार्टी वियर ड्रेस के तौर पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले परिधानों में से एक है। कड़कड़ाती ठंड में कई बार साड़ी पहनकर पार्टी में जाने वाली महिलाएं सर्दी की वजह से परेशान हो जाती हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए फैशनेबल जैकेट्स सबसे बेहतर विकल्प है। यह जैकेट साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज को छिपाती नहीं है, बल्कि उसकी खूबसूरती को और अधिक निखार देती हैं। यह लॉन्ग कोट और शॉर्ट जैकेट दोनों वैरायटी में बाजार में उपलब्ध हैं। साड़ी के साथ मैच करती हुई यह जैकेट फैशनेबल लेडीज के बीच काफी पसंद की जा रही है। छोटी या बड़ी हर तरह की जैकेट को अनारकली लहंगे के साथ पहनकर अलग लुक पाया जा सकता है। इसकी खास फिटिंग की वजह से इसे खूब पसंद किया जा रहा है। इसमें डार्क कलर अनारकली के साथ उसी से मैच करता हुआ जैकेट खरीद लें। आजकल कंट्रास्ट में भी जैकेट खूब पसंद की जा रही है। हालाकि इसे खरीदते समय अपने फिगर का ध्यान जरूर रखें। साड़ी के साथ पहनी जाने वाली यह जैकेट फैशनेबल लुक देती है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे डिजाइनर सलवार कुर्ता और लहंगे के साथ भी पहना जा सकता है। इसके लिए जैकेट का कलर और फैब्रिक ऐसा होना चाहिए जो स्किन टोन को सूट करे।
बदल रहा है साड़ी लुक
कुछ समय पहले तक साड़ी को पारंपरिक भारतीय लुक के लिए जाना जाता था, लेकिन समय के साथ साड़ी में बहुत बदलाव आया है। इस बार विंटर कलेक्शन में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला परिधान है साड़ी विद जैकेट। इसमें इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल का फ्यूजन है और महिलाएं ही नहीं युवतियां भी इसके लिए क्रेजी हैं। साड़ी में भी वेस्टर्न लुक
खास पार्टी के लिए साड़ी को वेस्टर्न टच दिया जा रहा है। इसमें रेडीमेड साड़ी से लेकर इसे बांधने का स्टाइल, कलर और अब साड़ी के साथ लॉन्ग और शॉर्ट जैकेट भी फैशन में है। जहां तक जैकेट की बात है तो इसके साथ डेनिम जैकेट से लेकर हैंडवर्क जैकेट, रेशम वर्क जैकेट, मिरर जैकेट, डिजाइनर जैकेट के अलावा जरदोजी वर्क की जैकेट भी परिधानों से मैच कर रही हैं। वर्जन
महिलाएं और युवतियां किसी भी खास पार्टी या आयोजन पर साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं, लेकिन सर्दियों में साड़ी पहनना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए साड़ी के साथ जैकेट सभी को पसंद आ रही है। इसमें लुक के साथ सर्दी से भी बचाव हो जाता है।
-रूही अग्रवाल फैशन डिजाइनर स्टाइलिस्टा नेहरू रोड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।