Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे बालों के ल‍िए परफेक्‍ट हैं ये 6 तरह के Wedding Hairstyles, बालों का मि‍लेगा नया और क्लासिक लुक

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 01:08 PM (IST)

    हर कोई आकर्षक दिखना चाहता है जिसके लिए सही हेयर स्टाइल को चुनना जरूरी है। लंबे बालों के लिए कुछ आसान हेयर स्टाइल हैं ज‍िसे आपको जरूर ट्राई करना चाह‍िए। इन हेयरस्टाइल से आप खूबसूरत और सबसे अलग दिख सकती हैं। ये स्टाइल बनाने में आसान हैं और आपको एक एलीगेंट लुक देते हैं।

    Hero Image
    शाद‍ियों में बालों को कैसे करें स्‍टाइल? (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। हर कोई परफेक्‍ट लुक पाना चाहता है। मह‍िलाएं और लड़कियां अपने लुक्‍स को लेकर बेहद परेशान रहती हैं। एक अच्‍छा लुक पाने के ल‍िए स‍िर्फ आउटफ‍िट या मेकअप ही नहीं, बल्कि बालों को भी सही तरीके से स्‍टाइल करना जरूरी है। हालांक‍ि जिनके बाल लंबे होते हैं, उन्हें अक्सर अपने बालों को स्टाइल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में वे तंग आकर अपने बालों को सिंपल तरीके से बांधना पसंद करती हैं। या फ‍िर बन या पोनी कर लेती हैं। इससे उनका लुक कुछ खास कमाल नहीं कर पाता है। खूबसूरत और सबसे अलग द‍िखने के ल‍िए आपको ऐसे हेयर स्टाइल्स चुनना चाहिए ज‍िन्‍हें न के केवल बनाना आसान हो, बल्कि इससे आपको एक एलीगेंट लुक भी मिले। आज का हमारा लेख इसी व‍िषय पर है। हम आपको लंबे बालों पर ट्राई करने के ल‍िए ऐसे हेयर स्‍टाइल्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जो द‍िखने में बेहद सुंदर लगेंगे। शादी हो या कोई छोटी-मोटी पार्टी, ये हर खास मौकाें पर खूब जचेंगे। आइए उन हेयर स्‍टाइल्‍स के बारे में जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    हाफ अप हाफ डाउन

    ये लेटेस्‍ट हेयर स्‍टाइल आजकल काफी ट्रेंड में है। ज्‍यादातर लड़क‍ियां ऐसे ही अपने बालों को स्‍टाइल कर रही हैं। अगर आप बाल लंबे और घने हैं तो ये हेयर स्‍टाइल आपके ल‍िए परफेक्‍ट हो सकता है। इस हेयर स्टाइल के साथ आप शादी में सबसे खूबसूरत और अलग लगेंगी। हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा।

    गजरा बन

    अगर आप शादी में जा रहीं हैं तो आप अपने बालों को इस तरह से स्‍टाइल कर सकती हैं। सबसे पहले तो बन बना लें। इसके बाद गजरा लगाएं। चमेली का गजरा हो तो बालों की खूबसूरती बढ़ जाएगी। साड़ी पर इस तरह का हेयरस्‍टाइल खूब अच्‍छा लगेगा।

    हैवी मेसी बन

    ज‍िनके बाल कर्ली और लंबे होते हैं, ये हेयर स्‍टाइल उन पर खूब जंचेगी। इससे आपके बाल भी नहीं उलझेंगे। इसे बनाना इतना आसान है क‍ि आप खुद भी इसे घर पर बना सकती हैं। आप चाहें ताे कलरफुल हेयर एक्सेसरीज का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं।

    य‍ह भी पढ़ें: ऑफ‍िस के ल‍िए हो रही हैं लेट? तो बस 5 म‍िनट में ऐसे हो जाएं रेडी, हर कोई कहेगा- क्या स्टाइल है!

    हाफ बबल पोनीटेल

    इसे नॉर्मल पोनी की तरह ही स्‍टाइल क‍िया जाता है। बस इसमें पूरे बालों के बजाय आधे बालों को ही लेना होना है। को इसे बनाने में आपको ज्‍यादा समय भी नहीं लगेगा। आप पांच से 10 म‍िनट में इस हेयर स्‍टाइल को बना लेंगी।

    रोप-ब्रेड पोनीटेल

    इस तरह की हेयर स्‍टाइल को बनाने के ल‍िए आपको बस 5 म‍िनट का समय देना होगा। बालों को ट्विस्ट करके पोनी बनाना है। ये हर मौकों के ल‍िए परफेक्‍ट हेयर स्‍टाइल है।

    साइड स्वेप्ट कर्ल

    कॉकटेल पार्टी या शादी के ल‍िए एक साइड से बालों को स्‍टाइल कर सकते हैं। ये द‍िखने में काफी सुंदर लगते हैं। आप बालों में छोटे छोटे कलरफुल क्लिप्‍स भी लगा सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: चश्मा पहनती हैं? तो क्‍या हुआ! आंखों की खूबसूरती न‍िखारने के ल‍िए ऐसे करें मेकअप; म‍िलेगा ग्लैमरस लुक