Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफ‍िस के ल‍िए हो रही हैं लेट? तो बस 5 म‍िनट में ऐसे हो जाएं रेडी, हर कोई कहेगा- क्या स्टाइल है!

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 11:00 AM (IST)

    आजकल देर रात में सोने के कारण सुबह उठने में परेशानी होती है। ऐसे में ऑफिस के लिए जल्दी तैयार होना मुश्किल हो जाता है। स्टाइलिश दिखने के साथ कंफर्ट का भी ध्यान रखना जरूरी है। रात को ही कपड़ों की तैयारी कर लें और सिंगल कपड़े चुनने से समय बचेगा।

    Hero Image
    ऑफ‍िस जाने के ल‍िए कैसे हों तैयार?

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आज के समय में लोग रात में देर से सोते हैं। इस कारण सुबह उनकी जल्‍दी आंख नहीं खुलती है। ऐसे में लंच तैयार करना, नहाने धोने से लेकर रेडी होने में काफी समय लग जाता है। लड़क‍ियों को तो तैयार होने में काफी समय लगता है। ज‍िस तरह आप घूमने-फ‍िरने एकदम स्‍टाइल‍िश बनकर जाती हैं, उसी तरह आपको ऑफ‍िस में भी आना होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांक‍ि ऑफ‍िस के ल‍िए आउटफ‍िट्स चुनते समय स्टाइल और कंफर्ट दोनों का ख्याल रखना होता है। लेक‍िन जल्‍दबाजी में ये दोनों ही कई बार पीछे छूट जाता है। कई बार देर हो जाने के कारण ठीक ढंग से तैयार होना मुश्किल हो जाता है। इस कारण ऑफिस में कॉन्फिडेंस की कमी के साथ बैठकर काम करना पड़ता है। अगर आप भी कम समय में अच्‍छा और स्‍टाइल‍िश लुक पाना चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके ल‍िए ही है।

    आज हम आपको अपने इस लेख में कम समय में ऑफ‍िस के ल‍िए तैयार होने की ट‍िप्‍स देने जा रहे हैं। इसे आपको जरूर फॉलो करना चाह‍िए। इससे आपका लुक भी स्‍टाइल‍िश द‍िखेगा। हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा। तो आइए ब‍िना देर क‍िए उन सिंपल स्‍टाइल‍िश फैशन हैक्स के बारे में जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    रात में ही कर लें तैयारी

    अगर आपको रात में देर से सोने की आदत है तो अगले द‍िन के ल‍िए पहले से ही तैयारी कर लें। इससे अगर आपको सुबह उठने में देर भी लगी तो आप ब‍िना क‍िसी द‍िक्‍कत के आराम से तैयार हो सकेंगी। आप रात में ही कपड़ों को स्‍त्री कर लें। कोश‍िश करें क‍ि ऊपर और नीचे के कपड़ों को अलग-अलग ह‍िस्‍सों में रखें। अंडर गार्मेंन्‍ट्स का अलग सेक्‍शन बनाएं। इससे आपको आसानी से ही चीज समय पर म‍िल जाएगी।

    सिंगल कपड़े चुनें

    लड़क‍ियों के कपड़ों की बात करें ताे ये लड़कों से काफी अलग होते हैं। लड़क‍ियां एक ड्रेस को कई तरह से पहन सकती हैं। से तरीका आपको जरूर अपनाना चाह‍िए। इससे आपका लुक भी अच्‍छा लगेगा और आप स्‍टाइलिश द‍िखेंगी। इससे आप कम समय में तैयार भी हो जाएंगी।

    य‍ह भी पढ़ें: सिर्फ फैशन ही नहीं, कंफर्ट के लिए भी जरूरी है सही Bra; ड्रेस के हिसाब से ऐसे करें सेलेक्शन

    लाइट मेकअप करें

    समय की कमी के चलते आप लाइट और न्‍यूड मेकअप कर सकती हैं। आप फाउंडेशन, काजल और लिपस्टिक से भी कमाल का लुक पा सकती हैं। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि आप अपने लुक को और खास भी बना सकती हैं।

    एक्सेसरीज पर दें ध्‍यान

    एक अच्‍छा लुक पाने के ल‍िए सही एक्सेसरीज को चुनना जरूरी है। ये आपके लुक को कंप्‍लीट करते हैं। आप क‍िसी भी ड्रेस पर घड़ी पहन सकती हैं। ब्रेसलेट और लाइट ईयरर‍िंग्‍स भी आप कैरी कर सकती हैं।

    सही फुटव‍ियर चुनें

    सही फुटव‍ियर आपके पूरे लुक में चार चांद लगाता है। जल्‍दीबाजी के ल‍िए फ्लैट सैंडल्‍स या स्नीकर्स एक बेहतरीन ऑप्‍शन हो सकते हैं। इसमें आप कंफर्टेबल भी रहेंगी। ये स्टाइलिश भी दिखेंगे।

    यह भी पढ़ें: चश्मा पहनती हैं? तो क्‍या हुआ! आंखों की खूबसूरती न‍िखारने के ल‍िए ऐसे करें मेकअप; म‍िलेगा ग्लैमरस लुक