साड़ी से लेकर गाउन तक, हर ड्रेस के लिए परफेक्ट Earrings चुनना है आर्ट! कौन-से आउटफिट पर क्या जंचेगा?
खूबसूरत दिखने के लिए आत्मविश्वास के साथ सही लुक का चुनाव करना जरूरी है जिसमें कपड़े इयररिंग्स फुटवियर और मेकअप शामिल हैं। किसी भी लुक को परफेक्ट बनाने के लिए इयररिंग्स का सही मेल होना बहुत जरूरी है। ट्रेडिशनल ड्रेस के लिए अलग तरह का Earring जचता है ताे वहीं वेस्टर्न वियर के लिए आपको कुछ दूसरा ऑप्शन देखना होता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खूबसूरत दिखने के लिए जरूरी नहीं है कि आपका चेहरा ही सुंदर हो। कई बार खूबसूरती अंदर से आती है। जब आप कॉन्फिडेंट होती हैं तो खूबसूरती खुद-ब-खुद बढ़ जाती है। ऐसे में आपका लुक भी मैटर करता है। इसके लिए आपको अपने कपड़ों से लेकर Earrings, Footwear और सही Makeup का भी चुनाव करना होगा। बालों पर भी काम करना होगा।
किसी भी लुक को परफेक्ट बनाने के लिए Earrings का सही मैच होना बहुत जरूरी होता है। ये आपके लुक को बेस्ट बनाते हैं। इससे आपकी Dressing Sense को भी खास टच मिलता है। हालांकि इस बात का आपको खास ध्यान रखना चाहिए कि एक ही तरह का ईयर रिंग हर तरह के ड्रेस के साथ मैच नहीं कर सकता है। ट्रेडिशनल ड्रेस के लिए अलग तरह का Earring जचता है ताे वहीं वेस्टर्न वियर के लिए आपको कुछ दूसरा ऑप्शन देखना होता है।
अगर आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं कि किस ड्रेस के साथ कौन से Earrings पहनने चाहिए ताकि आपका लुक सबसे खास हो और आप भीड़ में भी सबसे अलग दिखें तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज का हमारा लेख भी इसी विषय पर है। आज हम आपको बताएंगे कि आप किस ड्रेस के साथ किस तरह की इयररिंग्स पहन सकती हैं। आइए जानत हैं विस्तार से-
हूप्स इयररिंग्स
इस तरह की इयररिंग का फैशन ताे पुराना हो चला है। लेकिन ये आज भी पसंद किए जाते हैं। आप इन्हें जींस टॉप पर पहन सकती हैं। इससे आपका लुक काफी अलग नजर आएगा। ये Earring मेटल के बने होते हैं। इनका शेप गोल होता है। लेटेस्ट ट्रेंड की बात करें तां दो और तीन लेयर वाले हूप्स का है। इसे आ ऑफिस भी पहनकर जा सकती हैं।
ड्रॉप इयररिंग्स
आज के समय में ड्रॉप इयररिंग्स काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं। आप इसे साड़ी पर पहन सकती हैं। इससे आपके लुक को जहां क्लासी टच मिलेगा, वहीं हर कोई आपकी तारीफ भी करेगा। आप छोटे-मोटे पार्टीज में इसे पहनकर जा सकती हैं।
झुमका
पुराने जमाने से झुमके का ट्रेंड है। आज भी ये फैशन की दुनिया में ट्रेंड कर रहा है। सभी लड़कियों के पास झुमका जरूर होता है। आपने 70-80 के दशक की फिल्मों भी अभिनेत्रियों को झुमका पहने जरूर देखा होगा। ऐसे में आप सूट पर झुमका पहन सकती हैं। इससे आपके लुक में चार चांद लग सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बेल बॉटम से लेकर पोल्का डॉट्स तक, Old Is Gold साबित कर रहे ये फैशन ट्रेंड; हर किसी की है पहली पसंद
स्टोन इयररिंग्स
इस तरह के Earrings गाउन पर खूब जचते हैं। ये आपको मार्केट में कई कलर में मिल जाएंगे। आप अपने ड्रेस का कलर देखकर इसे बाजार से खरीद सकती हैं।
मोती वाले इयररिंग्स
आज भीइ लगभग सभी लड़कियां स्कर्ट टॉप जरूर पहनती हैं। अगर आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं कि इस ड्रेस से मैचिंग कौन सी इयररिंग्स पहनी जाए तो आप पर्ल इयररिंग्स को चूज कर सकती हैं। इसे पहनकर आपका लुक जबरदस्त हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।