Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में ऑफिस लुक को कैसे बनाएं स्टाइलिश और कंफर्टेबल? बेस्ट रहेंगे ये सूट, हर कोई करेगा तारीफ

    Updated: Mon, 26 May 2025 09:40 AM (IST)

    गर्मियों में ऑफिस के लिए सही कपड़ों का चुनाव करना जरूरी है। वर्किंग महिलाओं को कपड़ों की चिंता होती है इसलिए कॉटन के कपड़े सबसे अच्छे रहते हैं। कॉटन के सूट आरामदायक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखते हैं जिससे आप आसानी से घंटों बैठकर काम कर सकती हैं। इससे आप सबकी तारीफ पा सकती हैं।

    Hero Image
    Working Women के ल‍िए बेस्‍ट हैं ये सूट। (Image Credit- Instagram)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दि‍ल्‍ली। गर्मी के मौसम में कपड़ों का सही चुनाव करना बहुत जरूरी है। इस दौरान हर कोई कंफर्टेबल कपड़े पहनना चाहता है। कहते हैं क‍ि इस मौसम में आपको ढीले ढाले कपड़े ही पहनने चाह‍िए। फ‍िट‍िंग कपड़े पहनने से आपको पसीना भी ज्‍यादा होता है, साथ ही आप उसमें कंफर्टेबल भी फील नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर आप वर्किंग वुमेन हैं और आपको रोजाना ऑफ‍िस जाना होता है तो सबसे ज्‍यादा टेंशन आपकाे कपड़ों को लेकर होती होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मह‍िलाएं अपने कपड़ों को लेकर बहुत ज्‍यादा सजग रहती हैं। ताक‍ि उनका लुक भी अच्‍छा रहे और वे आसानी से काम भी कर सकें। ऑफ‍िस में 8 से 9 घंटे बैठकर काम करना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में जरूरी है क‍ि आप गर्मियों में कॉटन के कपड़ों का चुनाव करें। आज का हमारे लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको कुछ ऐसे सलवार सूट के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍िसे पहनकर अगर आप ऑफ‍िस जाएंगी तो आपका लुक भी अच्‍छा आएगा। आप आराम से घंटों बैठकर काम भी कर सकती हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    कॉटन पैंट सूट

    गर्मियों में पहनने के ल‍िए कॉटन सबसे अच्‍छा माना जाता है। ऐसे में अगर आप दुव‍िधार में हैं क‍ि आपको ऑफ‍िस क्‍या पहन कर जाना चाह‍िए तो पैंट सूट खरीद सकती हैं। इससे आपका लुक गजब का आएगा। आप ऑफ‍िस में सबसे अलग द‍िखेंगी। इस सूट पर आप दुपट्टा जरूर कैरी करें। ऐसे सूट ऑफिस के लिए बेस्ट रहते हैं। इसे पहनने पर आपका लुक क्लासी लगता हैं। इसे पहनकर आप घंटों बैठकर काम कर सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: बेल बॉटम से लेकर पोल्का डॉट्स तक, Old Is Gold साबित कर रहे ये फैशन ट्रेंड; हर क‍िसी की है पहली पसंद

    खादी कॉटन सूट

    वर्किंग वुमेन के ल‍िए खादी का कॉटन सूट बेस्‍ट हो सकता है। मह‍िलाओं और लड़क‍ियों के वार्डरोब में ये ड्रेस जरूर होनी चाह‍िए। इसे आप ऑफ‍िस भी पहनकर जा सकती हैं। इसके अलावा आप इनके साथ प्र‍िंटेड दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। आपकाे बता दें क‍ि ये ड्रेस फॉर्मल तो लगती ही है, साथ ही साथ फैशनेबल लुक भी देती है। आप इसे ऑनलाइन या बाजार जाकर भी खरीद सकती हैं। इसकी कीमत बहुत ज्‍यादा नहीं होती है।

    इकत प्रिंट कॉटन सूट

    इस तरह के इकत प्रिंट वाले खादी कॉटन सूट आपको आरामदायक महसूस कराते हैं। दरअसल, ये गर्मियों के ल‍िए खासतौर पर ड‍िजाइन क‍िए जाते हैं। अगर आप ऑफ‍िस जाती हैं तो इसे आराम से पहनकर जा सकती हैं। आप इसे पहनेंगी तो भीड़ में भी सबसे अलग द‍िखेंगी। इनकी शुरूआत एक हजार रुपए से होती है।

    यह भी पढ़ें: Deepika से लेकर Tamannaah तक, सब हैं 60-70 के दशक के इस फैशन की दीवानी; वजह कर देगी हैरान