Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिस जाने वाली महिलाओं को इस तरह बनानी चाहिए अपनी वॉर्डरॉब, दिखेंगी एकदम प्रोफेशनल और स्टाइलिश

    Updated: Sun, 25 May 2025 03:32 PM (IST)

    ऑफिस जाने वाली महिलाओं के वॉर्डरोब में कुछ खास आउटफिट्स जरूर होने चाहिए ताकि वे स्टाइलिश प्रोफेशनल और कम्फर्टेबल दिखें। ऑफिस जाने के लिए सही आउटफिट पहने से आपकी पर्सनालिटी भी अट्रैक्टिव बनती है। यहां हम कुछ आइडियाज (Women Outfit Ideas) दे रहे हैं जिनकी मदद से ऑफिस जाने वाली महिलाएं अपने लिए ऑफिस जाने के आउटफिट्स चुन सकती हैं।

    Hero Image
    Outfit Ideas for Women: ऑफिस जाने के लिए परफेक्ट हैं ये आउटफिट्स (Picture Courtesy: Pinterest)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Women Fashion Tips: ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए ड्रेसिंग एक बैलेंसिंग एक्ट होता है। अपने आउटफिट्स (Wardrobe Essentials For Woman) चुनते वक्त प्रोफेशनलिज्म, स्टाइल और कम्फर्ट तीनों का ध्यान रखना जरूरी होता है। ऐसा करना इसलिए भी जरूरी है, ताकि आप कॉन्फिडेंस दिखें और लोग आपको गंभीरता से लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सही आउटफिट्स (Basics Every Woman Needs in her Wardrobe) से आपकी पर्सनालिटी में निखार आता है, जो सभी को आपकी ओर खींचता है। इसलिए ऑफिस जाते वक्त क्या पहनें, इस बारे में अच्छी तरह सोचना बहुत जरूरी है। यहां हम आपको कुछ आउटफिट (Office Outfit Ideas for Women) आइडियाज दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपना खुद का वॉर्डरोब तैयार कर सकती हैं।

    बेसिक्स के साथ शुरुआत करें

    Women Office Wears

    (Picture Courtesy: Pinterest)

    किसी भी वॉर्डरोब में कुछ क्लासिक और बेसिक कपड़े तो होने ही चाहिए, जैसे फॉर्मल शर्टस, टॉप्स, पैंट्स और पेंसिल स्कर्ट्स। इन्हें हमेशा सॉलिड कलर्स, जैसे- ब्लैक, नेवी ब्लू, ग्रे, व्हाइट, बेज आदि में लें और कोशिश करें कि इन पर ज्यादा प्रिंट या लाइन्स न हो। इन्हें आप आपस में मिक्स एंड मैच करके भी पहन सकते हैं। इनके साथ फॉर्मल सूज, हील्स और बेल्ट रखें, ताकि लुक वेल-पॉलिश्ड दिखे। इनके साथ एक ब्राउन कलर का बैग रखें, जो हर आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा।

    Women Office Wears

    (Picture Courtesy: Pinterest)

    यह भी पढ़ें: गर्मियों में अट्रैक्टिव दिखने के लिए ट्राई करें लिपस्टिक के 5 शेड्स, हर स्किन टोन के लिए हैं परफेक्ट

    फॉर्मल कुर्ते

    Women Office Wears

    (Picture Courtesy: Pinterest)

    ऑफिस जाने वाली महिलाओं के वॉर्डरोब में कुछ फॉर्मल कुर्ते भी होने चाहिए। हमेशा पैंट या सर्क्ट पहनने का मन नहीं करता। अगर ऐसे में कभी कोई ट्रेडिशनल लुक अपनाने का मन करे, तो वॉर्डरोब में कुछ सॉलिड और प्रिंटेड कुर्ते होने चाहिए, जो आपको प्रोफेशनल लुक के साथ-साथ कम्फर्टेबल भी महसूस कराएगा।

    टाइमलेस ब्युटी: साड़ी

    Women Office Wears

    (Picture Courtesy: Pinterest)

    साड़ी एक ऐसा गार्मेंट है, जो हमेशा और हर किसी पर अच्छी लगती है। सदियों से यह भारतीय महिलाओं के परिधान का अहम हिस्सा है। इसे आप अपने ऑफिस के वॉर्डरोब में भी शामिल कर सकते हैं। प्रिंटेड या प्रिंटेड बॉर्डर वाली साड़ियां ऑफिस के लिए परफेक्ट हैं। लिनेन और कॉटेन की साड़ियां दिखने में भी काफी क्लासी लगती हैं। इनके साथ आप ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स, रिंग्स और ब्रेसलेट भी कैरी कर सकती हैं।

    Women Office Wears

    (Picture Courtesy: Pinterest)

    बेसिक जुलरी

    हर वॉर्डरोब में कुछ बेसिक जुलरी तो होनी ही चाहिए। ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर ईयररिंग्स, ब्रेसलेट, नेकपीस, रिंग्स ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट हैं। वहीं वेस्टर्न लुक के लिए गोल्डन चेन ब्रेसलेट, रिस्ट वॉच और डेंटी नेकपीस सही रहेंगे।

    बैग्स और सूज

    ऑफिस के लुक को पूरा करने के लिए आपके पास एक या दो फॉर्मल बैग होने जरूरी हैं। टोट बैग या हैंड बैग ऑफिस के लिए परफेक्ट हैं। ऐसे ही फुट वियर में लोफर्स, हील्स और सॉलिड कलर के फ्लैट्स होने चाहिए।

    यह भी पढ़ें: गर्मियों के लिए खोज रही हैं कूलनेस के साथ कम्फर्ट, तो इन Linen Clothes को बनाएं वॉर्डरोब का हिस्सा