Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eid के ल‍िए परफेक्‍ट हैं ये 5 Hair Style, म‍िलेगा बेहद खूबसूरत लुक; बनाना भी है काफी आसान

    ईद का त्‍योहार नजदीक है। इसकी तैया‍र‍ियां अभी से शुरू हो गईं हैं। ईद खुश‍ियों का त्‍योहार है। इस दि‍न हर कोई परफेक्‍ट लुक पाना चाहता है। लुक तभी अच्छा लगेगा जब हेयर स्टाइल परफेक्ट होगा। ऐसे में हम आपको कुछ Hair Styles के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍िसे आप भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपको क‍िलर लुक देंगे।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Tue, 25 Mar 2025 03:43 PM (IST)
    Hero Image
    ईद के मौके पर जरूर ट्राई करें ये Hair Styles।

     लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। ईद का त्योहार नजदीक है। इस खास मौके पर हर लड़की चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत दिखे। स्टाइलिश आउटफिट, परफेक्ट मेकअप और ट्रेंडी गहनों के साथ अगर हेयर स्टाइल भी कमाल का हो, तो लुक और भी कात‍िलाना हो जाता है। अक्सर सही हेयर स्टाइल चुनना मुश्किल होता है, खासकर जब आपको पारंपरिक और मॉडर्न लुक के बीच बैलेंस बनाना हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी सोच रही हैं कि ईद के मौके पर कौन-सा हेयर स्टाइल अपनाएं, तो चिंता की कोई बात नहीं है। हम आपके लिए कुछ ऐसे स्टाइलिश और आसान हेयर स्टाइल्स लेकर आए हैं जो हर तरह की ड्रेस पर मैच करेंगे। इस ईद पर अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए इन ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स को जरूर ट्राई करें। आइए उन हेयर स्‍टाइल्‍स के बारे में व‍िस्तार से जानते हैं-

    वॉटरफाल हेयरस्टाइल

    ईद के मौके पर अगर आप कुछ ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने वाली हैं तो यह हेयर स्टाइल आपके ल‍िए परफेक्‍ट हो सकता है। यह देखने में जितना खूबसूरत होता है, उतना ही बनाने में भी आसान होता है। इस हेयरस्टाइल में आप बालों को नीचे से कर्ल भी कर सकती हैं। लंबे बालों वाली लड़क‍ियों पर ये स्‍टाइल गजब का लगेगा।

    साड़ी पर बनाएं बन

    अगर आप इस बार ईद पर साड़ी पहनने वाली हैं तो आपको बन जरूर बनाना चाह‍िए। ये कई तरह के बनाए जा सकते हैं। आप भी अपनी साड़ी के डिजाइन और पैटर्न के हिसाब से अपने हेयर स्टाइल को बना सकती हैं। अगर साड़ी फ्लेयर वाली है तो ट्विस्ट बन आपके ल‍िए परफेक्‍ट रहेगा।

    वेवी हेयर स्टाइल

    ईद पर अगर एकदम अलग लुक चाहती हैं तो वेवी हेयर स्टाइल आपके ल‍ि‍ए एकदम बेहतरीन ऑप्‍शन हो सकता है। ये बालों को ब्‍यूटीफुल लुक देता है। इसके साथ बनाई क्राउन ब्रेड बेहद खूबसूरत लगती है। वेवी हेयर ज‍ितना देखने में अच्‍छे लगते हैं, उतना ही इन्‍हें बनाना भी आसान है। इस हेयरस्टाइल को आप किसी भी खास ऑकेजन पर सिंपल लुक पाने के लिए ट्राई कर सकती हैं।

    हाफ पोनी

    अगर आप इस ईद पर कुछ यूनिक और खूबसूरत हेयरस्टाइल ट्राई करना चाहती हैं तो आप हाफ पोनी ट्राई कर सकती हैं। यह हेयरस्टाइल ईद के दिन ट्रेडिशनल वियर के साथ बहुत अच्छा लगता है और आपको एक परफेक्ट लुक देता है। इससे आपका लुक एकदम कात‍िलाना लगता है।

    स्‍ट्रेट हेयर

    गर्मी में अगर आपको कोई हेयर स्टाइल बनाने का मन नहीं है तो सूट के साथ आप स्ट्रेट हेयर भी ट्राई कर सकती हैं। ये आसानी से बन भी जाते हैं और ज्यादा समय तक टि‍के रहते हैं। खास बात तो ये है क‍ि इसे बनाने पर आपका लुक भी एकदम खास होता है। इन्हें आप स्ट्रेट करके पिन की मदद से सेट भी कर सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: Eid 2025: ईद पर पहनें 5 तरह की साड़ियां, भीड़ में भी कमाल की लगेंगी आप; देखते ही रह जाएंगे लोग

    यह भी पढ़ें: फीकी पड़ गई है त्‍वचा की रंगत? ट्राई करें 5 Skin Care Tips; ईद पर चांद सा चमकने लगेगा चेहरा