फीकी पड़ गई है त्वचा की रंगत? ट्राई करें 5 Skin Care Tips; ईद पर चांद सा चमकने लगेगा चेहरा
ईद (Eid 2025 special beauty tips) से पहले अपनी बेजान और रूखी त्वचा देखकर टेंशन हो रही है? फिर भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। बस कुछ स्मार्ट स्किन केयर टिप्स अपनाकर आप आसानी से अपनी स्किन को फिर से हेल्दी और ग्लोइंग बना सकती हैं। इससे ईद पर आपके चेहरे पर चांद सा निखार आएगा। हर कोई आपकी खूबसूरती की तारीफ करेगा।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रमजान का पाक महीना चल रहा है। होली के बाद अब ईद का त्योहार करीब है। ईद पर हर कोई खूबसूरत (Skincare tips for glowing skin) दिखना चाहता है। पूरे महीने रोजा रखने से डाइट और रूटीन में बदलाव आ जाता है, जिससे त्वचा सुस्त और डल दिखने लगती है। लंबे समय तक भूखे रहने से स्किन पर गहरा असर दिखाई देने लगता है। अगर आप भी चाहती हैं कि ईद पर आपकी त्वचा निखरी और दमकती (Instant glow ke liye Skincare Tips) हुई नजर आए तो सही स्किन केयर रूटीन अपनाना जरूरी है।
ईद आने में अभी तकरीबन 15 दिन बाकी है। ऐसे में त्योहार से पहले त्वचा को हाइड्रेट और डिटॉक्स करना, सही मॉइस्चराइजर चुनना और नैचुरल फेस पैक लगाना आपकी स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बना सकता है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ आसान और घरेलू उपाय (Eid 2025 special beauty tips) बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप भी ईद पर चांद सी नजर आएंगी। आइए जानते हैं विस्तार से-
दो बार चेहरे की क्लींजिंग जरूरी
अगर आप भी ईद पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो जरूरी है कि आप दिन में कम से कम दो बार चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें। आप रोज सुबह और रात में सोने से पहले फेस वॉश जरूर करें। ऐसा करने से चेहरे से धूल, गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाते हैं। चेहरे की ताजगी बनी रहती है।
एलोवेरा और गुलाबजल का करें इस्तेमाल
इन 15 दिनों तक फ्रेश एलोवेरा जेल में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर जरूर लगाएं। यह त्वचा को ठंडक देगा और हाइड्रेट भी करेगा। आप रात को सोने से पहले भी एलोवेरा जेल चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे आपको तेजी से फर्क नजर आने लगेगा।
हल्दी के पानी से करें स्टीम
अगर आप नेचुरली निखार पाना चाहती हैं तो त्वचा को स्टीम देना न भूलें। फेशियल स्टीम के लिए हल्दी का पानी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इससे स्किन के पोर्स खुल जाते हैं। चेहरे की गंदगी भी साफ हो जाती है। हल्दी से चेहरे पर गोल्डन ग्लो आता है। इतना ही नहीं, हल्दी में मौजूद एक्टिव कंपाउंड स्किन को रिजूवनेट करने में मदद करते हैं।
बेसन और दही का पैक लगाएं
अगर आप प्राकृतिक रूप से चेहरे पर निखार लाना चाहती हैं तो बेसन, दही और हल्दी का फेस पैक भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह नेचुरल स्क्रबर की तरह काम करता है और चेहरे की खोई हुई चमक को लौटाने में मदद करता है। आप इसे 15 मिनट तक लगाकर हल्के हाथों से रब करें और इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
बर्फ से करें चेहरे की मसाज
ईद पर खूबसूरत दिखने के लिए आप अभी से चेहरे की बर्फ से मसाज करना शुरू कर दें। आप रोजाना बिस्तर पर जाने से पहले बर्फ का एक क्यूब लें और इसे अपने चेहरे के चारों ओर एक गोलाकार गति में घुमाएं। इससे आपकी त्वचा खिली-खिली नजर आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।