Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के भाषण में Melania के ब्‍लेजर ने बटोरी सुर्खियां, कीमत इतनी क‍ि 5 बार घूम आएंगे Maldives

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 04:30 PM (IST)

    अमेर‍िका की फर्स्‍ट लेडी और राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप की पत्‍नी Melania Trump आए द‍िन अपने फैशन और ड्रेस‍िंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में कांग्रेस के संयुक्‍त सत्र में शाम‍िल हुईं मेलान‍िया ने सभी का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित कर लि‍या। उन्‍होंने डायर का ग्रे स्‍कर्ट सूट पहन रखा था। इस सूट में स्‍कार्फ और मैच‍िंग स्‍कर्ट शाम‍िल थी।

    Hero Image
    मेलान‍िया के इस ड्रेस की खूब हुई थी तारीफ। (Image Credit- AFP)

     लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। अमेर‍िका के राष्‍ट्रपत‍ि डाेनाल्‍ड ट्रंप ने हाल ही में कांग्रेस के संयुक्‍त सत्र को संबोध‍ित क‍िया। इस दौरान प्रथम मह‍िला और राष्‍ट्रपत‍ि की पत्‍नी मेलान‍िया ट्रंप भी नजर आईं थीं। दरअसल वह अपने ड्रेस को लेकर सुर्खियों में थीं। उनके ड्रेस की हर कोई तारीफ कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकाे बता दें क‍ि मेलान‍िया ट्रंप को ज‍िसने भी देखा वो उन्हें देखता ही रह गया। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान उन्होंने ऐसे कपड़े पहने हुए थे, जो इस बिग डे पर उनके फैशन औरा में तो एडिशन कर ही रहे थे बल्कि क्लासी टच के उन्हें एक स्टेटमेंट लुक भी दे रहे थे।

    पांच लाख थी ड्रेस की कीमत

    उन्‍होंने डायर का ग्रे स्‍कर्ट सूट पहन रखा था। इस सूट में स्‍कार्फ और मैच‍िंग स्‍कर्ट शाम‍िल थी। डायर की वेबसाइट पर इस वूल ट्वीड ब्‍लेजर की कीमत $5,500 (लगभग 4.78 लाख) बताई गई है। इस गेटअप में मेलान‍िया बेहद ही स्‍टाइल‍िश लग रहीं थीं। ये ड्रेस मेलानिया के बॉडी इंचेस से मैच कर रही थी। मेलान‍िया ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पावर ड्रेसिंग उनकी खूबी है।

    पसंदीदा लेबल में से एक है डायर

    आपको बता दें क‍ि भले ही कांग्रेस के संयुक्‍त सत्र के भाषण के दौरान कोई अमेरिकी डिज़ाइनर शामिल नहीं हुआ था, लेकिन मेलानिया का डायर पहनना बिल्कुल भी चौंकाने वाला नहीं था। मेलान‍िया लगातार पॉल‍िट‍िकल पार्टीज के लिए फ्रांसीसी लग्‍जरी हाउस का रुख करती रही हैं, जिससे यह साबित होता है कि यह उनके पसंदीदा लेबल में से एक है।

    ड्रेस कोड का था फॉर्मल

    कांग्रेस के संसुक्‍त सत्र में ड्रेस कोड पूरी तरह से फॉर्मल रखा गया था। सत्र में प्रेस‍िडेंट डोनाल्‍ड ट्रम्प और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस दोनों ने क्लासिक गहरे रंग का सूट पहन रखा था। वहीं अपने पति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ सिग्नेचर स्टाइल में खड़ीं मेलान‍िया ने अपने ड्रेस से सभी का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित कर ल‍िया।

    खूब हुई थी मेलान‍िया की चर्चा

    इससे पहले मेलानिया कैपिटल हिल में 'टेक इट डाउन एक्ट' के समर्थन में नजर आईं थीं। यह कानून बदला लेने के लिए निजी तस्वीरें या वीडियो वायरल करने (रिवेंज पोर्न) को अपराध बनाने के लिए लाया गया था। उस दौरान भी मेलानि‍या के लुक की खूब चर्चा हुई थी।

    प्रोफेशनल लुक में थीं मेलान‍िया

    उन्होंने राल्फ लॉरेन का स्टाइलिश थ्री-पीस सूट पहन रखा था, जिसमें टैन रंग का एक फिटिंग वाला ब्लेजर, मैचिंग वेस्ट और स्ट्रेट-लेग पैंट शामिल था। इसके साथ उन्होंने सफेद शर्ट और गहरे रंग की टाई पहनी थी, जो उनके लुक को और भी आकर्षक और प्रोफेशनल बना रही थी।

    comedy show banner