होली के रंगों में फीकी पड़ गई है चेहरे की चमक, तो खोया हुआ निखार लौटाएंगे 5 Skin Care Tips
होली की मस्ती तो खूब हुई लेकिन अब आइने में अपनी बेजान और रूखी त्वचा देखकर टेंशन हो रही है? जी हां गुलाल और कैमिकल वाले रंग स्किन को ड्राई डल और खुरदुरा बना देते हैं। मगर फिर भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है! बस कुछ स्मार्ट स्किन केयर टिप्स (Post Holi Skincare) अपनाकर आप आसानी से अपनी स्किन को फिर से हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Post Holi Skincare: होली की मस्ती में रंगों से खेलना जितना मजेदार होता है, उतना ही मुश्किल होता है इसके बाद स्किन की खोई हुई चमक वापस लाना! केमिकल वाले रंग त्वचा को रूखा बना देते हैं, पोर्स बंद कर देते हैं और कभी-कभी जलन और एलर्जी भी कर सकते हैं।
हालांकि, परेशान होने की जरूरत नहीं है! कुछ आसान और असरदार स्किन केयर टिप्स (5 Steps to Restore Skin After Holi) अपनाकर आप अपने चेहरे की खोई हुई चमक दोबारा पा सकते हैं! तो आइए, जानते हैं 5 बेस्ट स्किन केयर हैक्स, जो आपकी त्वचा को फिर से हेल्दी और ग्लोइंग बना देंगे।
दूध और शहद से करें जेंटल क्लीनिंग
होली के रंगों को हटाने के लिए रफ तरीके अपनाने से बचें! इसके बजाय कच्चे दूध में थोड़ा शहद मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। दूध डर्ट और रंगों को बाहर निकालेगा, जबकि शहद स्किन को मॉइश्चर देगा।
- टिप: रंग हटाने के लिए कभी भी साबुन का ज्यादा इस्तेमाल न करें, इससे स्किन ड्राई हो सकती है!
एलोवेरा और गुलाबजल का इस्तेमाल
होली के बाद स्किन में जलन या रेडनेस हो रही है? तो फ्रेश एलोवेरा जेल में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा को ठंडक देगा और रेडनेस कम करेगा।
- टिप: रात को सोने से पहले भी एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं, इससे स्किन जल्दी रिपेयर होगी!
यह भी पढ़ें- धूप से आपकी स्किन को बचाने में कितनी कारगर है Drinkable Sunscreen? जानें इसके फायदे और नुकसान
बेसन और दही का पैक
अगर रंगों की वजह से चेहरा ड्राई और बेजान लग रहा है, तो बेसन, दही और हल्दी का फेस पैक लगाएं। यह नेचुरल स्क्रबर की तरह काम करेगा और चेहरे की खोई हुई चमक लौटाएगा।
- टिप: इसे 15 मिनट तक लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें और गुनगुने पानी से धो लें!
नारियल तेल से करें डीप क्लींजिंग
अगर चेहरे पर वॉटरप्रूफ रंग लगे हैं, तो डायरेक्ट साबुन से धोने की बजाय नारियल तेल से हल्की मसाज करें। तेल रंगों को घोलकर स्किन से बाहर निकाल देगा और स्किन को अंदर से पोषण देगा।
- टिप: ऑयली स्किन वाले लोग नारियल तेल की जगह जोजोबा ऑयल या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
भरपूर पानी और डिटॉक्स ड्रिंक्स
होली के बाद सिर्फ बाहर से ही नहीं, बल्कि अंदर से भी त्वचा को डिटॉक्स करना जरूरी है! इसके लिए दिनभर में खूब पानी पिएं और नींबू-पानी, ग्रीन टी या नारियल पानी का सेवन करें। इससे स्किन जल्दी रिपेयर होगी और अंदर से ग्लो करने लगेगी!
- टिप: डिहाइड्रेशन से बचने के लिए होली के बाद कैफीन और सोडा से दूरी बनाएं।
यह भी पढ़ें- चेहरे पर चाहिए दूध जैसा बेदाग निखार, तो आज ही बदल डालें खाने-पीने से जुड़ी 5 आदतें
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा त्वचा के डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।