Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालों की खूबसूरती को बढ़ाने और उन्हें एक खास स्टाइल देने के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं ये टिप्स

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 20 Oct 2020 02:02 PM (IST)

    बाल चाहे घुंघराले हों या सीधे उन्हें खूबसूरत बनाने के लिए जरूरत होती है बेहतरीन स्टाइल की। कुछ हेयरस्टाइल ऐसी होती है जिन्हें बनाने में आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती। बालों की खूबसूरती को बढ़ाने और उन्हें एक स्टाइल देने के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं ये टिप्स।

    दुल्हन लुक के लिए बेहतरीन दो हेयरस्टाइल

    हेयर एक्सपर्ट का मानना है कि हेयरस्टाइल का पूरे व्यक्तित्व पर जबर्दस्त प्रभाव पड़ता है। अगर आप अपने व्यक्तित्व को निखारना चाहती हैं तो ट्रेंडी हेयरस्टाइल आपको एक अलग पहचान दे सकती है। इसलिए तो शादी-पार्टी में आउटफिट के बाद सबसे ज्यादा जोर हेयरस्टाइल पर ही दिया जाता है। तो बालों को कीजिए थोड़ा ट्विस्ट और क्रिएट कीजिए एक नया हेयर लुक।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीडेड चोटी

    चोटी का फैशन एक बार फिर से चलन में है। साथ ही यह काफी समय तक रहने वाला है। इसमें सिर्फ थोड़ा सा बदलाव आया है। अगर बाल लंबे हैं तो चोटी में कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं। मेसी लुक चाहती हैं तो थोड़ी अव्यवस्थित और टेढ़ी-मेढ़ी चोटी कर सकती हैं। पार्टी के लिए कुछ अलग ढंग से तैयार होना चाहती हैं तो बीडेड स्टाइल चोटी एकदम मुफीद होगी। यह बनाने में भी आसान है। बाल छोटे हैं तो आप क्लीन पोनी बनाकर आर्टिफिशियल बाल अटैच कर सकती हैं।

    कैसे बनाएं

    इसके लिए आप सेंटर पार्टिंग करके पोनी बना सकती हैं। अब बाल का एक पतला सेक्शन अलग करके उसे हाथ में पकड़ लें। बाकी बालों को अच्छी तरह कॉम्ब करके कुछ दूरी पर बालों के पतले सेक्शन से लपेंटें। इस तरह बीड बनती जाएगी। बालों के पतले सेक्शन को जहां-जहां बांधा है उसे सील करने के लिए आप सुंदर स्टोन/पर्ल हेयर पिन्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

    बुफो

    इस हेयरस्टाइल में क्राउन एरिया (माथे के ठीक ऊपर वाले बाल) को वॉल्यूम दिया जाता है। इसके बाद आप अपनी इच्छानुसार बालों को बांध सकती हैं या खुला भी छोड़ सकती हैं।

    कैसे बनाएं

    इसके लिए बालों को इकट्ठा कर सबसे पहले पोनीटेल बनाएं। फिर माथे के ठीक ऊपर ढेर सारे हेयर स्टफिंग्स पिनअप करें और उन्हें नेचुरल बालों से सफाई के साथ ढंक दें। बालों को व्यवस्थित रखने के लिए पिंस लगाकर हेयर स्प्रे करें। बचे हुए बालों को आप इच्छानुसार खुला छोड़ सकती हैं या फिर जूड़ा बना सकती हैं।

    Pic credit- Pinterest