Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेयर फॉल से हैं परेशान? सिर धोने के बाद लगाएं ये 4 चीजें, बाल बनेंगे स्मूद और शाइनी

    Updated: Mon, 19 May 2025 10:44 AM (IST)

    हर कोई चाहता है कि उसके बाल सुंदर दिखें लेकिन सही देखभाल (Post Hair Wash Routine) न करने से बाल कमजोर हो जाते हैं और हेयर फॉल शुरू हो जाता है। बालों को शाइनी और स्मूद बनाने के लिए हेयर वॉश के बाद कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये चीजें बालों को मॉइस्चर देती हैं फ्रिजीनेस कम करती हैं और हेयर फॉल कम करने में मदद करते हैं।

    Hero Image
    Hair Care Tips: शाइनी बालों के लिए हेयर वॉश के बाद करें इन चीजों का इस्तेमाल (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hair Care Tips: हर व्यक्ति की चाह होती है कि उसके बाल खूबसूरत, घने हों और सॉफ्ट दिखें। लेकिन ऐसे बालों के लिए सही हेयर केयर (Hair Care) करना बेहद जरूरी है। बालों की सही देखभाल न करने की वजह से वे कमजोर और डैमेज हो जाते हैं और फिर शुरू होती है हेयर फॉल की समस्या। हेयर फॉल के कारण बाल काफी पतले नजर आते हैं। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल हेल्दी और खूबसूरत रहें, तो आपको नहाने के बाद सही हेयर केयर (Post Hair Wash Care Tips) करना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल हमेशा शाइनी और स्मूद नजर आएं, तो हेयर वॉश के बाद आपको कुछ चीजों (What to Apply After Hair Wash) का इस्तेमाल करना चाहिए। ये बालों को मजबूत और खूबसूरत बनाए रखने में मदद करेंगे। आइए जानें बालों को हेल्दी रखने के लिए बालों में क्या लगाना चाहिए।

    हेयर सीरम (Hair Serum)

    हेयर सीरम बालों को स्मूद बनाए रखने में काफी मदद करता है। ये बालों की जड़ों को पोषण देता है और उन्हें मॉइश्चर भी देता है। इससे बालों की फ्रिजीनेस को कम करने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा, हेयर सीरम लगाने से बालों को सुलझाने में भी काफी मदद मिलती है। हालांकि, ध्यान रखें कि इसे सूखे बालों पर न लगाएं और हल्के गीले बालों पर लगाएं।

    यह भी पढ़ें: तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं बाल? तो नारियल तेल में मिलाकर लगाएं कैस्टर ऑयल, हेयर फॉल भी हो जाएगा कम

    लीव इन कंडीशनर (Leave-In Conditioner)

    अगर आपके बाल ज्यादा ड्राई हैं, तो आप अपने बालों में लीव-इन कंडीशन लगा सकते हैं। लीव-इन कंडीशनर बालों को मॉइश्चर देता है और फ्रिजीनेस कम करता है। इससे बालों को सुलझाने में भी काफी मदद मिलती है और बाल आसानी से टूटते नहीं है।

    एलोवेरा जेल (Aloevera Gel)

    एलोवेरा जेल बालों को मॉइश्चर देता है और उन्हें सिल्की बनाने में मदद करता है। दरअसल, एलोवेरा से बालों और स्कैल्प को हाइड्रेशन मिलता है। इससे बालों की फ्रिजीनेस कम होती है और स्कैल्प की ड्राइनेस की वजह से होने वाली खुजली से भी छुटकारा मिलता है। इसलिए आप नहाने के बाद बालों पर थोड़ा-सा एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। इससे बालों की चमक बढ़ती है और वे हेल्दी भी रहते हैं।

    नारियल तेल (Coconut Oil)

    नारियल तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। नहाने के बाद आप बालों पर नारियल तेल की कुछ बूंदे लगा सकते हैं। यह बालों में मॉइश्चर को लॉक करके, उसे फ्रिजीनेस से बचाता है। नारियल तेल से आप स्कैल्प की मसाज भी कर सकते हैं। इससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों को पोषण मिलता है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि इसकी कुछ बूंदें ही लगाएं वरना आपके बाल ऑयली हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: गर्मियों में सिर में होने वाली खुजली को दूर करेंगे दही के 5 हेयर मास्क, मिलेंगे सॉफ्ट और शाइनी बाल

    comedy show banner
    comedy show banner