Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में चेहरे पर चाहिए गुलाबी निखार, तो घर पर बनाएं 5 तरह के नेचुरल टोनर

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 04:04 PM (IST)

    स्किन के पोर्स को छोटा करने और चेहरे पर नमी बनाए रखने में टोनर काफी मददगार होता है। वैसे तो बाजार में कई तरह के टोनर आसानी से मिल जाते हैं लेकिन इनमें केमिकल होता है। इसलिए हम आपको आज कुछ नेचुरल टोनर (Natural Toners for Face) बनाने का तरीका बता रहे हैं जिनसे आपकी स्किन को फायदा भी मिलेगा और चेहरे पर गुलाबी निखार आएगा।

    Hero Image
    मुलायम और ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं टोनर (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Home Made Toners for Face: सर्दियों में त्वचा की खास देखभाल जरूरी है, क्योंकि इस मौसम में ठंडी हवा, त्वचा को रूखा और बेजान बना देती है। ऐसे में घर पर बने कुछ प्राकृतिक टोनर का इस्तेमाल आपके लिए सबसे असरदार और सुरक्षित उपाय हो सकते हैं, जिसके लिए गुलाब जल और एलोवेरा जेल से बने टोनर त्वचा को गहराई से नमी देकर भरपूर पोषण प्रदान करते हैं, जबकि चुकंदर-गाजर का रस से बना टोनर गालों को नेचुरल पिंक कलर प्रदान करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, दूध और हल्दी का टोनर स्किन को पोषण देता है। ये टोनर्स स्किन को हाइड्रेट कर, हेल्दी और चमकदार बनाए रखते हैं। आइए जानते हैं इन टोनर्स को बनाने के तरीके (How to Make Natural Toners) के बारे में।

    गुलाब जल और एलोवेरा जेल टोनर

    2 बड़े चम्मच गुलाब जल में 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल डालकर दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें और किसी स्प्रे बॉटल में भरें। अब इसे सुबह-शाम साफ चेहरे पर स्प्रे करें। गुलाब जल त्वचा को फ्रेशनेस देता है और एलोवेरा जेल स्किन में गहराई तक नमी प्रदान करता है।

    यह भी पढ़ें: सर्दी में फटे-सूखे होंठों के लिए बनाएं चुकंदर का लिप बाम, मिलेंगे नरम और गुलाबी लिप्स

    चुकंदर और गाजर का टोनर

    एक चुकंदर और इक गाजर को छोटे टुकड़ों में काटकर एक कप पानी में उबालें। रस छानकर ठंडा करें और बॉटल में भरें। अब इसे कॉटन बॉल मदद से गालों पर लगाएं। चुकंदर का नेचुरल कलर पिगमेंटेशन को कम करता है और गाजर के पोषक तत्व गालों को शाईनी बनाते हैं।

    खीरा और पुदीने का टोनर

    एक खीरे को छीलकर छोटे-छोटे स्लाइस में काट लें और इसे 8-10 पुदीने की पत्तियों के साथ को एक कप पानी में 24 घंटे के लिए छोड़ दें। 24 घंटे बाद इसे छानकर स्प्रे बॉटल में भरकर रखें। इसे अपने चेहरे पर दिन में 1-2 बार स्प्रे करें। खीरा त्वचा को ठंडक और पुदीना ताजगी देता है।

    दूध और हल्दी का टोनर

    2 बड़े चम्मच फ्रेश दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर टोनर तैयार करें।इसे कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगाएं। यह टोनर स्किन को नमी और पोषण देकर गालों को गुलाबी बनाता है

    ग्रीन टी और नींबू का टोनर

    एक कप तैयार ग्रीन टी को ठंडा करें और इसमें एक बड़ा चम्मच नींबू का रस डालें और दोनों को अच्छे से मिक्स करें और फिर इसे कॉटन बॉल की मदद से गालों पर लगाएं। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर ग्रीन टी स्किन रिपेयर में मदद करती है।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • टोनर को हमेशा साफ चेहरे पर लगाएं।
    • टोनर के बाद हल्का मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।
    • सर्दियों में दिनभर त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए पानी पीते रहें।
    • प्राकृतिक टोनर का पहले पैच टेस्ट करें।
    • इन टोनर्स का नियमित इस्तेमाल सर्दियों में आपके गालों को गुलाबी और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं।

    यह भी पढ़ें: चावल के पानी से घर पर बनाएं टोनर, कुछ ही दिनों में मिलेगी मुलायम कोरियन ग्लास स्किन!