Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में रोजाना Makeup की नहीं पड़ेगी जरूरत, चेहरे पर निखार लाएगा चुकंदर से बना नेचुरल ब्लश

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 07:29 PM (IST)

    अगर आप भी सर्दियों में अपने गालों को गुलाबी बनाना चाहती हैं तो चुकंदर (Beetroot) से बनाया गया नेचुरल ब्लश (Homemade Beetroot Blush) आपके लिए एकदम सही है। यह न सिर्फ आपके गालों को गुलाबी बनाएगा बल्कि सर्दियों में रोजाना Makeup करने की जरूरत को भी कम करेगा। आइए जानें कि कैसे (DIY Beauty Tips) आप इसे घर पर आसानी से बना सकती हैं।

    Hero Image
    DIY Beauty Tips: चुकंदर से बनाएं नेचुरल ब्लश और दिखें खूबसूरत, जानें आसान तरीका (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। DIY Beauty Tips: सर्दियों में त्वचा अक्सर रूखी और बेजान होने लगती है, लेकिन चिंता न करें! चुकंदर (Beetroot) आपकी त्वचा के लिए एक बेहतरीन साबित हो सकता है। चुकंदर न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि आपकी सुंदरता को भी निखार सकता है। जी हां, आप घर पर ही चुकंदर से नेचुरल ब्लश (Homemade Beetroot Blush) बनाकर अपनी त्वचा को एक नेचुरल निखार दे सकती हैं। यह न केवल आपके गालों को गुलाबी रंग देगा बल्कि आपकी त्वचा को पोषण भी देगा। आइए जानते हैं कैसे बनाएं और इस्तेमाल करें चुकंदर का ब्लश।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुकंदर का ब्लश बनाने के लिए सामग्री

    • एक मीडियम साइज का चुकंदर
    • ग्लिसरीन (कुछ बूंदें)
    • एक छोटा कंटेनर

    चुकंदर का ब्लश बनाने का तरीका

    • सबसे पहले चुकंदर को अच्छी तरह धोकर उबाल लें। उबालने से चुकंदर का रंग गहरा और जीवंत हो जाता है।
    • फिर उबले हुए चुकंदर को ठंडा होने दें और फिर छीलकर इसका पल्प निकाल लें। आप चाहें तो इसे ब्लेंडर में भी पीस सकते हैं।
    • अब चुकंदर के पल्प में कुछ बूंदें ग्लिसरीन मिलाएं। ग्लिसरीन ब्लश को मॉइस्चराइजिंग बनाता है और आपकी त्वचा को कोमल रखता है।
    • बस फिर तैयार मिश्रण को किसी छोटे, साफ कंटेनर में भर लें। आप इसे फ्रिज में भी स्टोर कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- फेस पर कच्चा दूध लगाने के हैं अनेक फायदे, पार्लर के महंगे फेशियल की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

    कैसे करें चुकंदर के ब्लश का इस्तेमाल?

    • ब्लश लगाने से पहले चेहरा साफ कर लें।
    • आप अपनी उंगलियों या फेस ब्रश की मदद से ब्लश को अपने गालों पर लगा सकती हैं।
    • ब्लश को हल्के हाथों से मलें ताकि यह नेचुरल दिखे।
    • ब्लश को बहुत ज्यादा न लगाएं, वरना आपका चेहरा आर्टिफिशियल लग सकता है।

    क्यों फायदेमंद है चुकंदर से बना ब्लश?

    • चुकंदर का ब्लश पूरी तरह से नेचुरल होता है और इसमें कोई नुकसानदायक केमिकल नहीं होते हैं।
    • चुकंदर में विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो आपकी त्वचा को पोषण देते हैं।
    • चुकंदर आपकी त्वचा को एक नेचुरल गुलाबी निखार देता है।
    • चुकंदर आसानी से उपलब्ध होता है और इससे बना ब्लश भी काफी सस्ता पड़ता है।

    इन बातों का रखें ख्याल

    • आप चुकंदर के ब्लश में अन्य नेचुरल चीजों जैसे शहद, एलोवेरा जेल या विटामिन ई ऑयल भी मिला सकती हैं।
    • किसी भी नए उत्पाद को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना ज़रूरी होता है।
    • चुकंदर के ब्लश को फ्रिज में स्टोर करें और इसे कुछ ही हफ्तों में इस्तेमाल कर लें।

    यह भी पढ़ें- 30 दिनों तक सोने से पहले चेहरे पर लगाएं 5 ऑयल, मिलेगी ग्लोइंग और मुलायम त्वचा

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा त्वचा के डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner