Winter Skincare Tips: 30 दिनों तक सोने से पहले चेहरे पर लगाएं 5 ऑयल, मिलेगी ग्लोइंग और मुलायम त्वचा
सर्दी के दिनों में त्वचा का खास ख्याल (Winter Skincare Tips) रखने की जरूरत होती है। रूखी और बेजान त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए आप कुछ प्रकार के तेल की मदद ले सकते हैं। ये ऑयल स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाते हैं। यहां हम उन्हीं तेलों के नाम बताने वाले हैं जिन्हें रात में सोते वक्त चेहरे पर लगाने से सुबह ग्लोइंग स्किन मिल सकती है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Winter Skincare Tips: सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। ठंडी हवा और ड्राई हवा त्वचा से नमी छीन लेती है, जिससे वो खुरदरी और फटी हुई लगने लगती है। इस समस्या से निपटने के लिए आप रात को सोने से पहले (Night Skincare Tips) चेहरे पर कुछ खास ऑयल लगा सकते हैं। ये ऑयल आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं और उसे मुलायम बनाते हैं। रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर ये ऑयल (Oils for Glowing Skin) लगाना ड्राई स्किन के लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं सर्दियों में चेहरे पर लगाने के लिए कौन से ऑयल सबसे अच्छे होते हैं और इनके क्या-क्या फायदे हैं।
सर्दियों में चेहरे के लिए बेस्ट ऑयल (Best Facial Oils)
- नारियल का तेल- नारियल का तेल त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को नुकसान से बचाते हैं। यह एक्ने और मुहांसों को कम करने में भी मदद करता है।
- बादाम का तेल- बादाम का तेल विटामिन-ई से भरपूर होता है, जो त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है। यह डार्क सर्कल्स और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है।
- जैतून का तेल- जैतून का तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-ई होता है जो त्वचा को नमी प्रदान करता है और उसे स्वस्थ रखता है। यह त्वचा को डैमेज होने से भी बचाता है।
- आर्गेन ऑयल- आर्गेन ऑयल में विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और उसे मुलायम बनाते हैं। यह त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने में मदद करता है।
- एवोकाडो ऑयल- एवोकाडो ऑयल में विटामिन-ई, डी और ए होता है, जो त्वचा को पोषण देते हैं। यह त्वचा को सूरज की रोशनी से होने वाले नुकसान से बचाता है और उसे मजबूत बनाता है।
यह भी पढ़ें: बालों को जड़ से मजबूत बनाता है देवदार का तेल, रोजाना इस्तेमाल से लौट आएगी त्वचा की खोई चमक; जानें तरीका
इन ऑयल्स को लगाने के फायदे
- त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करते हैं- ये ऑयल त्वचा की ऊपरी परत में नमी को लॉक करते हैं, जिससे त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेट रहती है।
- त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग बनाते हैं- ये ऑयल त्वचा को पोषण देते हैं और उसे मुलायम और चमकदार बनाते हैं।
- एक्ने और मुहांसों को कम करते हैं- कुछ ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो एक्ने और मुहांसों को कम करने में मदद करते हैं।
- त्वचा की उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करते हैं- ये ऑयल फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं।
- त्वचा को यूवी किरणों से बचाते हैं- कुछ ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाते हैं।
ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें?
- रात को सोने से पहले- रात को सोने से पहले चेहरे को साफ करके थोड़ा-सा ऑयल लें और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें।
- पैच टेस्ट- किसी भी नए ऑयल को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
- कम मात्रा में- ज्यादा ऑयल लगाने से त्वचा पर चिपचिपाहट महसूस हो सकती है। इसलिए थोड़ी सी मात्रा में ही ऑयल का इस्तेमाल करें।
- कॉम्बीनेशन स्किन- अगर आपकी स्किन कॉम्बीनेशन स्किन है, तो आप ऑयल को केवल ड्राई हिस्सों पर लगा सकते हैं।
- ऑयली स्किन- अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो चेहरे पर ऑयल का इस्तेमाल न करें।
यह भी पढ़ें: रोज 15 मिनट करें Olive Oil से मालिश, त्वचा में निखार के साथ दिमाग भी रहेगा शांत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।