Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 की उम्र में 30 की तरह दिखने में मदद करेंगे 6 Face Mask, फाइन लाइन्स और झुर्रियों से मिलेगा छुटकारा

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 08:12 AM (IST)

    बढ़ती उम्र के लक्षण त्वचा पर भी दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में एंटी-एजिंग फेस मास्क (Anti-Aging Face Masks) का इस्तेमाल आपकी स्किन को ग्लोइंग तो बनाता ही है साथ ही हफ्ते में इसके एक बार इस्तेमाल से कुछ ही समय में झुर्रियों और फाइन लाइन्स को बढ़ने से काफी हद तक रोका जा सकता है। आइए आपको बताते हैं ऐसे 6 फेस मास्क के बारे में।

    Hero Image
    जवां दिखना अब हुआ आसान! 6 फेस मास्क छिपाएंगे आपकी उम्र, जानें कैसे (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बढ़ती उम्र के साथ स्किन भी अपना ग्लो खोने लगती है। ऐसे में, त्वचा की ज्यादा देखभाल (Skin Care) करना जरूरी हो जाता है क्योंकि एजिंग का इफेक्ट सबसे ज्यादा स्किन पर ही नजर आता है। स्किन को हमेशा हेल्दी और ग्लोइंग बनाएं रखने के लिए खानपान और एक्सरसाइज से लेकर स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) फॉलो करना भी जरूरी होता है। खासकर उन लोगों को स्किन की ज्यादा देखभाल करनी चाहिए जो रोज धूल और प्रदूषण में बाहर जाते हैं। हालांकि, स्किन केयर आज हर किसी के लिए एक जरूरत बन गया है। ऐसे में, अगर आपकी भी उम्र बढ़ रही है और आप नहीं चाहते हैं कि 40 तक आते आते आप 50 की उम्र के दिखने लगे तो कुछ फेस मास्क (Anti-Aging Face Masks) है जिनका इस्तेमाल आपको अभी से शुरू कर देना चाहिए। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्राइटनिंग फेस मास्क

    विटामिन-सी से भरपूर हल्दी और चंदन का फेस मास्क आपकी स्किन की चमक बढ़ाता है। इसके इस्तेमाल से स्किन का रंग निखारता है और स्किन प्रॉब्लम्स भी नहीं होती हैं। खास बात है कि यह फेस मास्क धूप के कारण होने वाली टैनिंग को भी धीरे-धीरे खत्म कर देता है, लेकिन ध्यान रखें कि इसके लिए आपको रोजाना सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना होगा।

    डिटॉक्सीफाइंग मास्क

    एक्टिवेटेड चारकोल से बना ये फेस मास्क आपके चेहरे को अंदर से साफ करता है और मुहांसों को कम करता है। इसे लगाने से स्किन हमेशा साफ और ग्लोइंग बनी रहती है। यह फेस मास्क उन लोगों के लिए एकदम बेस्ट है जो अपना ज्यादातर समय धूल-मिट्टी और प्रदूषण में बिताते हैं।

    काल्मिंग मास्क

    एलोवेरा और खीरे से बना ये मास्क आपको स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे जलन, रेडनेस आदि से आराम देता है। यह स्किन को ठंडा रखता है जिससे कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से बचाव हो जाता है। आप चाहें, तो इसे और भी सूदिंग बनाने के लिए इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदे भी एज कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में त्‍वचा को भरपूर पोषण देंगे ये तेल, स्‍क‍िन द‍िखेगी खिली-खिली, खूबसूरती का हर कोई पूछेगा राज

    एक्सफोलिएंटिंग मास्क

    बेसन में नींबू का रस और दूध डालकर तैयार किया जाने वाला यह एक्सफोलिएटिंग मास्क डेड सेल्स को स्किन से हटाने में मदद करता है जिससे स्किन जवां और खूबसूरत बनी रहती है। ऐसे में, अगर आप भी स्किन पर टेक्सचर यानी खुरदुरेपन से परेशान हैं, तो हफ्ते में कम से कम एक दिन इस फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

    नरिशिंग मास्क

    नारियल तेल और शिया बटर से बने इस मास्क में फैटी एसिड पाए जाते हैं जो ड्राय स्किन को पोषण देते हैं, जिससे स्किन सॉफ्ट और शाइनी हो जाती है। यह फेस मास्क उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है जो ड्राई स्किन की कैटेगरी से आते हैं। वजह है कि यह त्वचा को गहराई से पोषण देकर फाइन लाइन्स को बनने से रोकता है।

    प्यूरिफाइंग मास्क

    नीम और हल्दी से बना यह फेस मास्क भी स्किन की इम्प्यूरिटीज को बाहर करता है। इसे लगाने से सूजन कम होती है और फ्री रैडिक्ल्स से लड़ने में मदद मिलती है। अगर आप भी एक्सर एक्ने जैसी समस्याओं से जूझते रहते हैं, तो हफ्ते में दो दिन आराम से इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    इन बातों का रखें ख्याल

    • किसी भी नए फेस मास्क को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
    • अगर आपको किसी भी सामग्री से एलर्जी है तो उसका यूज न करें।
    • फेस मास्क को हफ्ते में 2-3 बार ही लगाएं।
    • नियमित रूप से पानी पिएं और हेल्दी डाइट लें।
    • धूप से बचाव के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में स्किन हो जाती है रूखी और बेजान, तो इन Natural Exfoliators का करें इस्तेमाल

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा त्वचा के डॉक्टर से सलाह लें।