Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेचुरली पाना चाहते हैं कोरियन ग्लास स्किन, तो आज से ही रूटीन में शामिल करें ये ब्यूटी केयर टिप्स

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 06:12 PM (IST)

    स्किनकेयर रूटीन फॉलो करने का समय सभी के पास नहीं होता है लेकिन कोरियन स्किन ब्यूटी ऐसी होती है जिसकी चाहत सभी को होती है। ऐसे में घंटों स्किनकेयर रूटीन पर खर्च करने की जगह आप कुछ आसान स्किन केयर टिप्स की मदद से कोरियन ग्लास स्किन पा सकते हैं। जानें कुछ ऐसे कोरियन ब्यूटी (korean natural beauty tips) सीक्रेट जो आपकी स्किन को बनाएंगे सॉफ्ट और ग्लोइंग।

    Hero Image
    कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए अपनाएं ये पांच टिप्स (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खूबसूरत दिखने की चाहत हर किसी की होती। खासकर लड़कियां अक्सर खुद को सुंदर और परफेक्ट बनाने के लिए काफी मेहनत करती हैं। इन दिनों ब्यूटी और स्किनकेयर की दुनिया में कोरियन ब्यूटी केयर का नाम काफी चर्चा में है। कोरियन ड्रामा के बढ़ते चलन के साथ ही आजकल कोरियन खानपान से लेकर स्किन केयर तक सभी काफी लोकप्रिय हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने बेमिसाल फायदों के कारण आजकल कोरियन स्किनकेयर टिप्स काफी प्रचलन में है। इसका मुख्य कारण ये है कि यहां लोग अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए आमतौर पर नेचुरल इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल किया जाता है। इससे स्किन नेचुरली शाइन करती है, जिसे कोरियन ग्लास स्किन भी कहा जाता है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ नेचुरल चीजों के बारे में, जो देती हैं कोरियन ग्लास स्किन-

    यह भी पढ़ें-  क्या सर्दी के मौसम में भी Sunscreen लगाना जरूरी है या बिना इसके भी चल सकता है काम?

    राइस वॉटर

    ये एक नेचुरल टोनर का काम करता है। ये स्किन के पीएच लेवल को न्यूट्रल करता है। ये डार्क स्पॉट कम करता है और साथ ही एजिंग की प्रोसेस को भी धीमा करता है। इसे तैयार करने के लिए पानी में चावल भिगो कर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह इस पानी को छान कर मस्लिन क्लॉथ या मलमल के कपड़े में इसे लगा कर स्किन पर लगाएं। आपकी स्किन चमक उठेगी।

    ग्रीन टी

    हरी चीजें खाना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन कोरियन कहते हैं कि हरी चीजों को स्किन पर भी लगाएं। जैसे ग्रीन टी कोरियन को बहुत प्रिय होती है। इसके हीलिंग गुण ऑयली और मुंहासे होने वाली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। ये स्किन को साफ करता है और मुंहासों की छुट्टी करता है।

    दूध और शहद

    दूध और शहद मिलकर एक परफेक्ट कोरियन क्लींजर का काम करते हैं। क्रिस्टल क्लियर स्किन और शाइन के लिए दूध और शहद के मिक्स को चेहरे पर लगाएं। ये स्किन को हील करता है, इसे मॉइश्चराइज करता है और स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है।

    बोरीचा

    ये एक प्रकार की जौ की चाय है, जिसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और फाइबर पाए जाते हैं, जो स्किन को अंदरूनी पोषण देते हैं। जैसे हेल्थ और फिटनेस के लिए लोग ग्रीन टी पीते हैं, उसी तरह कोरियन्स ब्यूटी और स्किन केयर रूटीन में बोरीचा पीते हैं।

    जिनसेंग चाय/इंसाम-चा

    जिनसेंग चाय कोरियन की लोकल क्यूजीन का एक हिस्सा है। इसके एंटी-एजिंग गुण एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करते हैं। एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण लोग एक डिटॉक्स ड्रिंक की तरह भी इसका इस्तेमाल करते हैं।

    यह भी पढ़ें-  गुलाब जल में मिलाकर लगा लें यह एक चीज, कुछ ही दिनों में चेहरे पर आ जाएगा चांद-सा निखार