Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दी में फटे-सूखे होंठों के लिए बनाएं चुकंदर का लिप बाम, मिलेंगे नरम और गुलाबी लिप्स

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 04:49 PM (IST)

    सर्दी में फटे होंठ फटने की समस्या बेहद आम हो जाती है। ठंडे मौसम और शुष्क हवा के कारण होंठों की नमी छिन जाती है जिसकी वजह से वे फटने लगते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए हम एक बेहद असरदार और नेचुरल लिपबाम (Beetroot Lip Balm Benefits) के बारे में बताने वाले हैं। इसे चुंकदर से बनाया जाता है जो होंठों को नरम और गुलाबी बनाने में मदद करेगा।

    Hero Image
    फटे होंठों के लिए रामबाण इलाज है चुंकदर का लिप बाम (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Chapped Lips Remedy: सर्दियों में फटे होंठ एक आम समस्या है। ठंडी हवा और कम नमी के कारण होंठ सूख जाते हैं और फटने लगते हैं। बाजार में कई तरह के लिप बाम उपलब्ध हैं (Beauty Tips), लेकिन इनमें कई तरह के केमिकल होते हैं, जो होंठों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घर पर ही नेचुरल लिप बाम बनाना एक बेहतर विकल्प है। चुकंदर एक प्राकृतिक मोइश्चराइजर है और इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं जो होंठों को पोषण देते हैं (Beetroot Lip Balm Benefits)। आइए जानते हैं कि कैसे आप घर पर ही चुकंदर का लिप बाम बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुकंदर का लिपबाम कैसे बनाएं?

    सामग्री:

    • 1 चुकंदर
    • 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल
    • 1 बड़ा चम्मच शिया बटर
    • 1/2 चम्मच विटामिन ई ऑयल
    • 1 छोटा चम्मच बी वैक्स (वैकल्पिक)

    यह भी पढ़ें: सर्द हवाओं की वजह से सूखकर पपड़ी हो गए हैं होंठ, तो Soft Lips के लिए अपनाएं ये विंटर केयर टिप्स

    विधि:

    • चुकंदर को उबालें- चुकंदर को अच्छी तरह धोकर कुकर में उबाल लें। जब चुकंदर गल जाए तो इसे निकालकर ठंडा होने दें।
    • चुकंदर को पीस लें- ठंडा होने के बाद चुकंदर को छीलकर पीस लें। आप चाहें तो इसे ब्लेंडर में भी पीस सकते हैं।
    • सारी सामग्री को मिलाएं- एक छोटे बर्तन में पिसा हुआ चुकंदर, नारियल का तेल, शिया बटर, विटामिन-ई ऑयल और बी वैक्स डालें।
    • गर्म करें- इस मिश्रण को धीमी आंच पर तब तक गर्म करें जब तक कि सभी सामग्री अच्छी तरह से मिल न जाएं।
    • ठंडा करें- इस मिश्रण को एक छोटे कंटेनर में डालकर ठंडा होने दें।
    • लिप बाम तैयार है- आपका चुकंदर का लिप बाम तैयार है। इसे फ्रिज में स्टोर करके रखें।

    चुकंदर के लिप बाम के फायदे (Beetroot Lip Balm Benefits)

    होंठों को नमी देता है- चुकंदर में मौजूद प्राकृतिक तेल होंठों को मॉइश्चराइज करते हैं और उन्हें मुलायम बनाते हैं।

    होंठों को पोषण देता है- चुकंदर में विटामिन और मिनरल होते हैं जो होंठों को पोषण देते हैं।

    होंठों को गुलाबी बनाता है- चुकंदर में प्राकृतिक रंग होता है, जो होंठों को गुलाबी बनाता है।

    एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर- चुकंदर में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो होंठों को फ्री रेडिकल डैमेज से बचाते हैं।

    नेचुरल और सुरक्षित- यह लिप बाम पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसमें कोई हानिकारक केमिकल नहीं होते हैं, जिस वजह से यह सेफ है।

    इन चीजों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

    • शहद- शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो होंठों को इन्फेक्शन से बचाते हैं और मॉइश्चराइज करता है।
    • लोवेरा जेल- एलोवेरा जेल होंठों की त्वचा को शांत करता है और जलन को कम करता है।
    • एशेंशियल ऑयल- आप इस लिप बाम में अपनी पसंद का कोई भी एशेंशियल ऑयल मिला सकते हैं। जैसे कि लेवेंडर ऑयल, जैस्मिन ऑयल आदि।

    इन बातों का ध्यान रखें

    • अगर आपको किसी सामग्री से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें।
    • इस लिप बाम को ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें।
    • इस लिप बाम को 6 महीने के भीतर इस्तेमाल कर लें।
    • सर्दियों में नियमित रूप से पानी पिएं।
    • होंठों को चाटने से बचें।

    यह भी पढ़ें: चेहरे पर नारियल तेल का इस्तेमाल करने से पहले आपको पता होनी चाहिए ये बातें, वरना हो सकती है बड़ी मुसीबत!