Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सिर्फ महंगी क्रीम से नहीं चमकेगा चेहरा, ब्यूटी एक्सपर्ट ने बताया ग्लोइंग स्किन पाने का परफेक्ट प्लान

    Updated: Mon, 05 Jan 2026 08:30 AM (IST)

    हर महिला का सपना होता है कि उसकी सुंदर और दमकती त्वचा हो। ऐसी स्वस्थ त्वचा पाने के लिए महिलाएं अनेक प्रयास करती हैं, लेकिन कुछ आदतों के कारण उनके ये प ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    छोटी-छोटी आदतों से पाएं निखरी त्वचा (Image Source: Freepik) 

    सुमन अग्रवाल, नई दिल्ली। व्यस्तता के कारण ज्यादातर महिलाएं अपनी त्वचा की देखभाल नहीं कर पाती हैं। ऐसे में उन्हें स्किन केयर प्रोडक्ट्स पर भरोसा करना पड़ता है, लेकिन कुछ गलत आदतों की वजह से उन्हें इनका भी फायदा नहीं मिल पाता है। ऐसे में डाइट, लाइफस्टाइल की कुछ आदतों में बदलाव से सुंदर और निखरी त्वचा पाई जा सकती है। एक्सपर्ट के मुताबिक, हमारी आदतों में ही हेल्दी स्किन का राज छिपा है (Glowing Skin Tips)।

    beauty tips

    (Image Source: Freepik) 

    नमी रहे बरकरार

    आप जितना हाइड्रेट रहेंगी, त्वचा उतनी निखरेगी। इसलिए दिन में कम से कम तीन लीटर पानी जरूर पिएं। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहेगी।

    थाली में हों पोषक तत्व

    आपकी थाली विविध पोषक तत्वों से भरपूर होनी चाहिए। तभी उसे संतुलित आहार कह सकते हैं। हरी सब्जियां, दाल, सलाद और दही भोजन में शामिल करें। इससे शरीर को सभी पोषक तत्व मिलेंगे।

    जीवनचर्या में लाएं बदलाव

    सुबह जल्दी उठने का प्रयास करें। रात को सही समय पर सोएं। योग और प्राणायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और तनाव कम लें। धूल और प्रदूषण से बचने के लिए चेहरे को ढककर रखें। बार- बार चेहरे को हाथ न लगाएं। पिंपल्स फोड़ना या खुजलाना त्वचा को हानि पहुंचा सकता है। सदैव हाथ साफ रखें।

    एक दिन में नहीं मिलती खिली हुई त्वचा

    ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ. ब्लासम कोचर का कहना है कि त्वचा की सेहत एक दिन में नहीं, रोजमर्रा की छोटी-छोटी आदतों से बनती है । स्वस्थ आहार, पर्याप्त नींद का असर आपके चेहरे पर भी दिखाई देता है। हां, स्किन टोन कैसी है, इस पर भी हेल्दी स्किन निर्भर करती है। अगर स्किन आयली है, तो उसका खास ध्यान रखें। दिन में दो बार माइल्ड और जेल-बेस्ड फेस वॉश से चेहरा धोएं और हल्का माइस्चराइजर लगाएं। अगर त्वचा रूखी है, तो चेहरे पर नमी बनाए रखने के लिए बादाम तेल या क्रीम-बेस्ड माइस्चराइजर लगाएं। यदि दोनों तरह की त्वचा है, तो ड्राइ हिस्सों पर बादाम तेल लगाना अच्छा होता है। इसके अलावा रोजाना सनस्क्रीन लगाने, भरपूर पानी पीने, संतुलित आहार लेने और तनाव कम लेने जैसी छोटी-छोटी आदतें हेल्दी त्वचा के लिए रामबाण साबित हो सकती हैं।

    सीटीएम का रहे साथ

    सीटीएम का मतलब है- क्लीनजिंग, टोनिंग और माइश्चराइजिंग । स्किन केयर का सबसे जरूरी कदम है चेहरे को साफ रखना । दिन में कम से कम दो बार चेहरा जरूर धोएं। उम्र के साथ-साथ चेहरे को टोन करना जरूरी है, वरना झुर्रियां दिखने लगती हैं। गुलाब जल से चेहरे को टोन करें। गर्मी हो या सर्दी किसी भी मौसम में माइश्चराइजर आवश्यक है। आप चाहें तो घर पर बनाए गए नेचुलर माइश्चराइजर लगा सकती हैं। कुछ न कर पाएं, तो रात को सोने से पहले चेहरे पर कोई तेल जरूर लगाएं।

    यह भी पढ़ें- Winter Skin Care: सर्द हवाओं में बेजान हो रही त्वचा, Makeup Experts की है ये राय; चेहरा करेगा Glow और बाल दिखेंगे आकर्षक

    यह भी पढ़ें- किचन की दालचीनी से मिलेगा पार्लर जैसा ग्लो! बस इन 5 तरीकों से करना होगा इस्तेमाल