Hair Fall बढ़ाकर बालों को रूखा और बेजान बना देता है कंघी करने का गलत तरीका! आज ही सुधार लें गलती
क्या आप जानते हैं कि आपके बाल झड़ने का एक बड़ा कारण आपकी कंघी करने का तरीका भी हो सकता है? जी हां अक्सर हम अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो हमारे बालों को कमजोर और बेजान बना देती हैं और Hair Fall की प्रॉब्लम कम होने के बजाय और ज्यादा बढ़ जाती है। आइए जानें।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपके बाल हर बार कंघी करते ही टूटकर कंघी में अटक जाते हैं? क्या दिन-ब-दिन आपके बालों की चमक कहीं खो सी गई है और वे बेजान नजर आने लगे हैं? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। दरअसल, मुमकिन है कि अनजाने में ही अपने बालों के सबसे बड़े दुश्मन से दोस्ती कर बैठे हैं और वो दुश्मन कोई और नहीं, बल्कि आपके कंघी करने का गलत तरीका ही है।
जी हां, अक्सर हम कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो बालों को अंदर से कमजोर कर देती हैं, जिससे Hair Fall तेजी से बढ़ता है और वे रूखे-बेजान दिखने लगते हैं। आइए, आज जानते हैं कंघी करने के सही तरीके और उन गलतियों (Hair Combing Mistakes) के बारे में, जिन्हें सुधार कर आप अपने बालों को फिर से नई जान दे सकते हैं।
कंघी करते समय ये गलतियां बढ़ाती हैं हेयर फॉल
गीले बालों में कंघी करना
यह सबसे बड़ी गलती है। जब बाल गीले होते हैं तो वे सबसे कमजोर होते हैं। ऐसे में कंघी करने से बाल आसानी से टूटते हैं और खिंचते हैं। हमेशा बालों को हल्का सूखने दें या तौलिए से थपथपाकर सुखा लें, फिर कंघी करें।
नीचे से ऊपर की बजाय ऊपर से कंघी करना
बहुत से लोग सीधे जड़ों से कंघी करना शुरू कर देते हैं, जिससे बालों में मौजूद गांठें और उलझनें एक साथ खिंचती हैं और बाल टूटते हैं। हमेशा नीचे के सिरे से कंघी करना शुरू करें और धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ें। इससे उलझनें आसानी से सुलझेंगी।
यह भी पढ़ें- उलझे बालों को सुलझाने में अब नहीं होगी परेशानी, यहां बताए 5 टिप्स करेंगे आपका काम आसान
तेजी से या जोर से कंघी करना
जल्दबाजी में या गुस्से में जोर-जोर से कंघी करने से बाल टूटते हैं और स्कैल्प को भी नुकसान पहुंच सकता है। हमेशा हल्के हाथों और आराम से कंघी करें।
गलत कंघी का इस्तेमाल
प्लास्टिक की नुकीली कंघी या बहुत पास-पास दांतों वाली कंघी बालों को ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। चौड़े दांतों वाली लकड़ी की कंघी या ब्रश का इस्तेमाल करें, खासकर गीले बालों के लिए।
बालों में गांठें होने पर सीधा खींचना
अगर बालों में बहुत ज्यादा गांठें हैं, तो उन्हें जबरदस्ती खींचने की बजाय उंगलियों से या चौड़े दांतों वाली कंघी से धीरे-धीरे सुलझाएं। आप थोड़ा हेयर सीरम या कंडीशनर भी लगा सकते हैं।
दिन में बहुत बार कंघी करना
बालों को बार-बार कंघी करने से स्कैल्प में तेल का प्रोडक्शन बढ़ सकता है, जिससे बाल ज्यादा ऑयली हो सकते हैं और टूट सकते हैं। दिन में 2-3 बार कंघी करना पर्याप्त है।
क्या है कंघी करने का सही तरीका?
- चौड़े दांतों वाली लकड़ी की कंघी या ब्रश का इस्तेमाल करें।
- गीले बालों में कंघी करने से बचें और कंघी के करते हुए बालों पर जोर न लगाएं।
- पहले बालों के निचले हिस्सों की उलझनें सुलझाएं, फिर ऊपर की ओर बढ़ें।
- अगर बाल लंबे या घने हैं, तो उन्हें छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर कंघी करें।
- रात में सोने से पहले कंघी करें, क्योंकि इससे दिनभर की धूल-मिट्टी और उलझनें निकल जाती हैं और ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है।
यह भी पढ़ें- एक जैसे नहीं होते सारे Curly Hair, ऐसे पहचानें अपना टाइप और करें इनकी सही देखभाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।