Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उलझे बालों को सुलझाने में अब नहीं होगी परेशानी, यहां बताए 5 टिप्स करेंगे आपका काम आसान

    उलझे बालों को सुलझाना क्या आपको भी मिशन इम्पॉसिबल जैसा लगता है? अगर हां तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। यहां दिए टिप्स अपनाने से आप आसानी से उलझे बालों को सुलझा पाएंगे और इनके टूटने का डर भी नहीं रहेगा। जी हां यहां हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो बालों को सुलझाने के साथ इनमें नई जान भी फूंक देंगे।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 02 Jun 2025 08:23 PM (IST)
    Hero Image
    उलझे बालों की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे 5 Hair Care Tips (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपके बाल भी अक्सर उलझ जाते हैं और उन्हें सुलझाना किसी आफत से कम नहीं होता? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। उलझे और रूखे बाल न केवल देखने में खराब लगते हैं, बल्कि उन्हें सुलझाते समय बाल टूटने का डर भी रहता है, लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे कमाल के टिप्स (Hair Detangling Tips), जो आपके उलझे बालों को आसानी से सुलझाने में मदद करेंगे और आपके बालों को देंगे नई जान।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सही कंडीशनर है बेहद जरूरी

    बालों को धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल कभी न भूलें। एक अच्छा कंडीशनर आपके बालों को मुलायम बनाता है और उन्हें उलझने से रोकता है। कंडीशनर को बालों के बीच से सिरे तक लगाएं, जड़ों पर लगाने से बचें। इसे कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें और फिर अच्छी तरह धो लें।

    चौड़े दांत वाली कंघी का करें यूज

    जब भी आपके बाल उलझे हों, तो चौड़े दांत वाली कंघी का ही इस्तेमाल करें। बारीक कंघी से बाल ज्यादा टूटते हैं। बालों को धीरे-धीरे नीचे से ऊपर की ओर सुलझाना शुरू करें। पहले सिरों को सुलझाएं, फिर बीच के हिस्से को और आखिर में जड़ों से सुलझाएं।

    यह भी पढ़ें- एक जैसे नहीं होते सारे Curly Hair, ऐसे पहचानें अपना टाइप और करें इनकी सही देखभाल

    बाल सुखाने का सही तरीका

    बालों को धोने के बाद उन्हें तौलिये से रगड़ कर न सुखाएं। ऐसा करने से बाल और ज्यादा उलझते हैं। बालों को धीरे-धीरे तौलिये से दबाकर सुखाएं या फिर माइक्रोफाइबर तौलिये का इस्तेमाल करें। हो सके तो बालों को प्राकृतिक रूप से हवा में सूखने दें।

    हेयर सीरम या लीव-इन कंडीशनर का यूज

    बालों को सुलझाने के बाद, उन पर थोड़ा सा हेयर सीरम या लीव-इन कंडीशनर लगाएं। ये आपके बालों को चमकदार बनाते हैं और उन्हें दोबारा उलझने से रोकते हैं। खासकर अगर आपके बाल घुंघराले या बहुत रूखे हैं, तो यह टिप आपके लिए बहुत फायदेमंद है।

    रात में बालों का रखें खास ख्याल

    रात में सोते समय बाल अक्सर उलझ जाते हैं। इससे बचने के लिए आप अपने बालों को ढीली चोटी में बांधकर सोएं या फिर सिल्क या सैटिन के तकिए का कवर इस्तेमाल करें। ये आपके बालों को रगड़ से बचाते हैं और उन्हें कम उलझने देते हैं।

    यह भी पढ़ें- टूटते-झड़ते बालों में दोबारा जान भर सकती हैं आम की पत्तियां, बस जान लें कैसे करना होगा इस्तेमाल