Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक जैसे नहीं होते सारे Curly Hair, ऐसे पहचानें अपना टाइप और करें इनकी सही देखभाल

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 07:08 PM (IST)

    घुंघराले बालों की देखभाल मुश्किल है पर सही जानकारी से यह आसान हो सकता है। कर्ली हेयर 9 तरह के होते हैं जिनकी पहचान शेप और मोटाई से होती है। कर्ल का टाइप जानकर सही प्रोडक्ट चुनना जरूरी है। सही देखभाल से कर्ली हेयर को आसानी से मैनेज किया जा सकता है।

    Hero Image
    इन तरीकों से करें कर्ली बालों की पहचान (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कर्ली हेयर (curly hairs) या घुंघराले बाल सुनते ही सबसे पहले यही ख्याल आता है कि इसकी केयर कितनी मुश्किल है। लेकिन क्या आपको पता है कर्ली हेयर्स भी 9 तरह के होते हैं, अगर आपको अपना टाइप और सही टूल्स पता हों, तो आप आसानी से इन बालों की केयर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्ली बालों की शेप, मोटाई बताती है कि आपके कर्ल किस टाइप के हैं। इससे आप अपने लिए बेहतर प्रोडक्ट्स चुन पाएंगे और उन्हें सही तरीके से स्टाइल करना भी। आइए यह जानने में आपकी मदद करते हैं कि आपके कर्ल की टाइप क्या है और आप कैसे इसके लिए सबसे अच्छे प्रोडक्ट्स चुन सकते हैं।

    इसलिए जरूरी है अपने कर्ल का टाइप जानना

    अगर आपको अपने कर्ल के टाइप की सही जानकारी होगी, तो आप अपना हेयर केयर रूटीन सही तरीके से बना सकते हैं। जब भी बात आती है बालों के लिए प्रोडक्ट चुनने की तो हर कर्ल के लिए अलग-अलग मेंटेनेंस, हीट एप्लीकेशन और नमी की जरूरत होती है। अगर आपके कर्ल मोटे, घने हैं तो आपको ऐसे प्रोडक्ट की जरूरत होगी जो आपके हैवी बालों में अच्छी तरह समा पाए और अपना काम कर सके। वहीं, पतले या लूज वेव्स वाले बालों के लिए हैवी या थिक प्रोडक्ट नहीं चाहिए।

    यह भी पढ़ें- हेयर फॉल के कारण बाल हो गए हैं एकदम पतले, तो कढ़ी पत्ते का ऐसे करें इस्तेमाल; हो जाएंगे खूब घने

    कैसे पहचानें कि आपका कर्ल कौन-सा है

    आपके कर्ल के टाइप में फॉलिकल्स सबसे अहम होते हैं। जिस तरह से आपके बाल फॉलिकल्स से बाहर की ओर आते हैं, तो बालों के शेप और पैटर्न को देखकर आप उसका टाइप बता सकते हैं। जब आपके बाल गीले हों तो उस समय यह पहचान करना और भी आसान हो जाता है।

    • टाइप 1: अगर आपके बाल सीधे हैं या वे टाइप 1 में आते हैं यानी उनमें कोई कर्ल नहीं है।
    • टाइप 2: ये ज्यादा वेवी होते हैं।
    • टाइप 3: ये टाइप 2 से ज्यादा घुंघराले होते हैं
    • टाइप 4: अगर आपके बाल कॉयल की तरह घुमावदार हों तो वे टाइप 4 में आते हैं।

    अब इन सभी टाइप को भी A, B, C की कैटेगरी में बांटा गया है। कर्ल की लंबाई के आधार पर इस कैटेगरी में टाइप को बांटा जाता है। ऐसा करने से हेयर केयर का तरीका और भी सटीक और असरदार हो जाता है।

    ऐसे करें शैम्पू

    कर्ली बालों को बहुत ज्यादा वॉश करने से वे और भी ज्यादा रूखे, उलझे हुए हो जाते हैं, जिन्हें मैनेज करना पहले से भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। मोटे कर्ली बालों को रोज धोने की जरूरत नहीं, स्कैल्प और बालों की सेहत बनाए रखने के लिए हफ्ते में एक बार भी वॉश करना काफी है। अगर आपके बाल बहुत ही लंबे और घने हैं तो डैमेज से बचाने के लिए बालों को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर धोएं। इससे वे उलझेंगे भी नहीं।

    मॉइश्चराइज करें

    बालों के बाकी टाइप की तुलना में कर्ली हेयर्स ज्यादा ड्राई होते हैं। इसलिए वॉश करने के बाद अपने कर्ल के टाइप के अनुसार कंडीशनर चुनें। अगर आपके बाल ज्यादा उलझे हुए हैं और उन्हें सुलझाना मुश्किल है, तो शैम्पू करने से पहले भी आप कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आर्गन ऑयल, ग्लिसरीन युक्त कंडीशनर चुनें।

    यह भी पढ़ें- टूटते-झड़ते बालों में दोबारा जान भर सकती हैं आम की पत्तियां, बस जान लें कैसे करना होगा इस्तेमाल