हेयर फॉल के कारण बाल हो गए हैं एकदम पतले, तो कढ़ी पत्ते का ऐसे करें इस्तेमाल; हो जाएंगे खूब घने
कढ़ी पत्ते (Kadhi Patta For Hairfall Remedy) बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें कई विटामिन मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों को घना काला और मजबूत बनाते हैं। अगर आपके बाल काफी झड़ रहे हैं तो कढ़ी पत्ता बालों का झड़ना कम करने में मदद कर सकते हैं। आइए जानें बालों को घना करने के लिए कढ़ी पत्ते का कैसे इस्तेमाल करें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रसोई में कढ़ी पत्ते (Curry Leaves), जिसे मीठी नीम भी कहा जाता है, का इस्तेमाल न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है, बल्कि यह बालों के लिए भी किसी औषधि (Curry Leaves Hair Remedies) से कम नहीं है। कढ़ी पत्ते में विटामिन-सी, आयरन, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट्स और अमीनो एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को घना, काला और मजबूत बनाने में मदद करते हैं। अगर आपके बाल ज्यादा झड़ रहे हैं या हेयर फॉल के कारण पतले हो गए हैं, तो आइए जानें कैसे कढ़ी पत्ते से आप अपने बालों को दोबारा घना (Kadhi Patta for Hair Fall) और मजबूत बना सकते हैं।
कढ़ी पत्ते के फायदे बालों के लिए
- बालों का झड़ना कम करना- कढ़ी पत्ते में मौजूद प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं, जिससे बालों का टूटना कम होता है।
- समय से पहले सफेद बालों को रोकना- इसमें मौजूद विटामिन-बी और मिनरल्स मेलेनिन प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं, जिससे बालों को नेचुरली काला बनाए रखने में मदद मिलती है।
- डैंड्रफ और खुजली से राहत- कढ़ी पत्ते में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प इन्फेक्शन को दूर करते हैं।
- बालों की ग्रोथ बढ़ाना- यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे नए बालों के विकास में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें: बालों के लिए दवा से कम नहीं है प्याज का रस, इन दो तरीकों से करेंगे इस्तेमाल, तो हेयर फॉल हो जाएगा कम
कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल करने के तरीके
कढ़ी पत्ते का तेल
इसके लिए एक मुट्ठी कढ़ी पत्ते और आधा कप नारियल तेल की जरूरत है। एक कटोरे में नारियल तेल को हल्का गर्म करें और उसमें कढ़ी पत्ते डालें। इस तेल को धीमी आंच पर पकने दें, जब तक कि पत्तियां काली न हो जाएं। इसके बाद गैस बंद करके तेल को ठंडा करके छान लें और एक एयरटाइट बोतल में स्टोर करें। इस तेल से हफ्ते में 2-3 बार स्कैल्प की मालिश करें और 1 घंटे बाद धो लें।
कढ़ी पत्ते का पेस्ट
इसके लिए 10-15 कढ़ी पत्ते और 2 चम्मच दही की जरूरत पड़ेगी। कढ़ी पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें दही मिलाकर स्मूथ पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाकर 30 मिनट तक रखें और फिर शैम्पू से धो लें।
कढ़ी पत्ते का पानी
पानी में कढ़ी पत्ते उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए। इसके बाद इसे ठंडा होने पर छान लें। इस पानी से बालों को धोएं या स्प्रे बोतल में भरकर स्कैल्प पर स्प्रे करें।
कढ़ी पत्ते और आंवला पाउडर हेयर मास्क
इसके लिए दो चम्मच कढ़ी पत्ते का पाउडर, एक चम्मच आंवला पाउडर और गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी। इन सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे बालों में लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। यह बालों को काला और चमकदार बनाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।