हेयर फॉल ही नहीं, डैंड्रफ की समस्या भी दूर करेगा घर पर बना Hair Oil, चंद दिनों में दिखने लगेगा असर
हेयर फॉल और डैंड्रफ की समस्या से आज सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि कम उम्र के लोग भी काफी परेशान हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम एक Homemade Hair Oil के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके रेगुलर इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना कम किया जा सकता है और इनकी ग्रोथ को तेजी से बढ़ाया जा सकता है। आइए जानें।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी हेयर फॉल और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। ज्यादातर लोग आज मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करके थक चुके हैं, लेकिन बालों से जुड़ी प्रॉब्लम्स का कोई परमानेंट सॉल्यूशन देखने को नहीं मिल रहा है।
ऐसे में, अगर हम आपसे कहें कि आपकी रसोई में ही कुछ ऐसी कमाल की चीजें मौजूद हैं, जिनसे बना Homemade Hair Oil न सिर्फ आपके बालों का झड़ना रोकेगा, बल्कि डैंड्रफ को भी जड़ से खत्म कर देगा। बस इतना ही नहीं, सबसे अच्छी बात यह है कि इसका असर आपको चंद दिनों में ही दिखना शरू हो जाएगा। आइए जानें।
हेयर ऑयल के लिए सामग्री
- नारियल तेल: 1 कप
- नीम के पत्ते: 15-20 ताजे
- कढ़ी पत्ता: 15-20 ताजे
- मेथी दाना: 1 बड़ा चम्मच
- कलौंजी: 1 बड़ा चम्मच
- प्याज का रस: 2-3 बड़े चम्मच
यह भी पढ़ें- नेचुरली देना है बालों को गहरा काला रंग, तो मेहंदी में इन 3 चीजों को मिलाकर करें अप्लाई
हेयर ऑयल बनाने की विधि
- सबसे पहले एक भारी तले वाली कड़ाही या पैन में नारियल तेल डालें और धीमी आंच पर गरम करें।
- इसके बाद तेल हल्का गरम होने पर इसमें नीम के पत्ते, कढ़ी पत्ते, मेथी दाना और कलौंजी डालें।
- आंच को बिल्कुल धीमा रखें और इन सभी सामग्री को तेल में धीरे-धीरे पकने दें।
- आपको दिखेगा कि पत्तियां धीरे-धीरे कुरकुरी होने लगेंगी और मेथी-कलौंजी का रंग गहरा हो जाएगा।
- इस प्रक्रिया में लगभग 10-15 मिनट लग सकते हैं।
- जब पत्तियां पूरी तरह से कुरकुरी हो जाएं और तेल में सभी पोषक तत्व आ जाएं, तो आंच बंद कर दें।
- तेल को पूरी तरह से ठंडा होने दें। तेल ठंडा होने के बाद इसे एक साफ सूती कपड़े या बारीक छन्नी से छान लें।
- अगर आप प्याज का रस मिला रहे हैं, तो तेल के पूरी तरह ठंडा होने के बाद ही इसे मिलाएं।
- प्याज का फ्रेश रस निकालकर तेल में अच्छी तरह मिक्स कर लें। ध्यान रहे, इसे तभी मिलाएं जब आपको तुरंत इस्तेमाल करना हो, क्योंकि प्याज का रस तेल की शेल्फ लाइफ कम कर सकता है।
- आखिर में, इस तैयार तेल को एक साफ और ड्राई एयरटाइट बोतल में भरकर रखें। खास बात है कि आप इसे महीनों तक स्टोर कर सकते हैं, अगर प्याज का रस न मिलाया हो।
ऐसे करें इस तेल का इस्तेमाल
- हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार इस तेल का इस्तेमाल करें।
- अपनी उंगलियों की पोरों से हल्के हाथों से तेल को अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं और धीरे-धीरे मालिश करें, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और हेयर ऑयल के पोषक तत्व बालों की जड़ों तक पहुंचेंगे।
- आप चाहें, तो तेल को रात भर लगा रहने दें या फिर कम से कम 2-3 घंटे तो इसे स्कैल्प पर लगाकर जरूर रखें।
- अगली सुबह या तय समय के बाद किसी माइल्ड हर्बल शैंपू से बालों को धो लें।
यह भी पढ़ें- हेयर फॉल से हैं परेशान? सिर धोने के बाद लगाएं ये 4 चीजें, बाल बनेंगे स्मूद और शाइनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।