Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में तेजी से झड़ रहे हैं बाल, तो Hair Growth बढ़ाने के लिए ऐसे करें प्याज के रस का इस्तेमाल

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 02:39 PM (IST)

    सर्दियों में हेयर फॉल बढ़ गया है? तो चिंता मत कीजिए क्योंकि आप अकेले नहीं हैं! हालांकि समय रहते इसे कम करने के लिए कुछ कदम उठाना बेहद जरूरी है नहीं तो गंजेपन का खतरा काफी बढ़ जाता है। अगर आप भी इसी टेंशन में हैं तो यहां हम आपको प्याज के रस का इस्तेमाल (onion juice for hair fall control) करने के कुछ शानदार तरीके बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    सर्दियों में Hair Fall को रोक देगा प्याज का रस, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बालों के लिए प्याज का रस कितना फायदेमंद होता है, यह बात आपने कई बार सुनी होगी। क्या आप जानते हैं कि इसके इस्तेमाल से सर्दियों में बढ़ रहे हेयर फॉल को काफी हद तक कंट्रोल (onion juice for hair fall control) किया जा सकता है? अगर नहीं, तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, प्याज के रस में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो बालों में होने वाले फंगस और बैक्टीरिया को मारते हैं। यह हमारी हेयर ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता हैं (onion juice for hair growth) और बाल झड़ने की समस्या को भी कम करते हैं। अगर हम प्याज का रस अपने बालों में लगाकर कुछ देर मसाज करते हैं तो हमारे सिर में ब्लड का फ्लो भी ठीक होने लगता है। इससे हमारे बालों को पोषण मिलता है और वे जड़ से मजबूत भी होते हैं, लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है इसका सही ढंग से इस्तेमाल करना। आइए जानें।

    ऐसे करें प्याज के रस का इस्तेमाल

    प्याज का रस और नारियल का तेल

    नारियल का तेल बालों को पोषण देता है और प्याज का रस बालों को मजबूत बनाता है। दोनों को मिलाकर लगाने से बालों से न सिर्फ बाल मुलायम होते हैं बल्कि हेयर फॉल भी धीरे-धीरे काफी कम हो जाता है।

    प्याज का रस और शहद

    शहद में ढेरों एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो बालों को डैमेज होने से बचाते हैं। प्याज के रस के साथ मिलाकर इसे बालों और स्कैल्प पर लगाने से हेयर ग्रोथ बढ़ती है।

    यह भी पढ़ें- हेयर केयर में शामिल करें ये 6 नेचुरल चीजें, जल्द ही घुटनों से नीचे पहुंच जाएगी चोटी

    प्याज का रस और दही

    दही में भरपूर मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है जो बालों को मजबूत बनाता है। प्याज के रस के साथ इसे मिलाकर स्कैल्प पर लगाने से हेयर फॉल की समस्या काफी हद तक दूर होती हैं।

    प्याज का रस और अंडा

    अंडे में बायोटिन होता है जो बालों को हेल्दी रखता है। इसे प्याज के रस के साथ मिलाकर लगाने से बालों की ग्रोथ को दोगुना किया जा सकता है और खास बात है कि इससे आप बालों को नेचुरली सिल्की भी बना सकते हैं।

    प्याज का रस और एलोवेरा

    एलोवेरा बालों को सूद करता है और डैंड्रफ से भी बचाता है। प्याज के रस के साथ इसे मिलाकर बालों पर लगाएंगे तो आप पाएंगे कि डैंड्रफ भी काफी हद तक दूर होने लगा है और बाल पहले से ज्यादा हेल्दी और शाइनी नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- सर्दियां आते ही दिखने लगती है बालों में रूसी, तो छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।