Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेयर केयर में शामिल करें ये 6 नेचुरल चीजें, जल्द ही घुटनों से नीचे पहुंच जाएगी चोटी

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 01:08 PM (IST)

    क्या आप भी लंबे बालों की चाह रखती हैं लेकिन वे तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं? अगर हां तो आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों (Hair Growth Tips) के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें हेयर केयर में शामिल करके आप अपने बालों को घना और लंबा बना सकती हैं। ये चीजें नेचुरल हैं और इनसे बालों को कोई नुकसान नहीं होता। आइए जानें इन चीजों के बारे में।

    Hero Image
    इन चीजों के इस्तेमाल से नागिन जैसे लहराएगी चोटी (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hair Growth Tips: खूबसूरत, काले, लंबे और घने बालों का सपना तो हर किसी का होता है, लेकिन कई वजहों से बाल जल्दी लंबे नहीं होते या झड़ने शुरु हो जाते हैं, जिनके कारण बाल पतले हो जाते हैं। इस वजह से व्यक्ति का कॉन्फिडेंस कम होने लगता है, फिर चाहे आप स्त्री हों या पुरुष बाल झड़ने की समस्या हर किसी को प्रभावित करती है। इसलिए बालों को जड़ों से मजबूती प्रदान करने के लिए कुछ प्राकृतिक उपायों को अपनाना एक बेहतर तरीका हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ऐसी नेचुरल चीजें होती हैं, जिनसे बालों को लंबा और घना बनाने में मदद मिल सकती है। इनमें कोई हानिकारक केमिकल नहीं होता, जिसकी वजह से बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। इनके नियमित इस्तेमाल से बालों की लंबाई तो बढ़ती ही है। साथ ही, बाल मजबूत भी बनते हैं।

    रोजमेरी ऑयल

    रोजमेरी ऑयल बालों के स्वास्थ्य को सुधारने और बालों के झड़ने को कम करने में मदद करता है। इसे नारियल या जोजोबा ऑयल में मिला कर स्कैल्प पर मालिश करें। इसे सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल करें। रोजमेरी की चाय को ठंडा करके भी बालों पर स्प्रे कर सकते हैं। इससे बाल जल्दी बढ़ते हैं और नए बाल भी उगते हैं।

    यह भी पढ़ें: गंजेपन से छुटकारा पाना है तो कैस्टर ऑयल का ऐसे करें इस्तेमाल, कुछ दिनों में दिखने लगेगा असर

    ब्रह्मी

    ब्रह्मी, जिसे बाकोपा भी कहा जाता है, बालों को मजबूत करने में मदद करता है। ब्रह्मी पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। इसे 30 मिनट तक छोड़ें और फिर बालों को वॉश करें। इससे बाल तेजी से लंबे होते हैं और घने भी।

    गुड़हल

    गुड़हल के फूल और पत्तियों का पेस्ट बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है। गुड़हल के फूलों और पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं और इसे स्कैल्प पर लगाएं। 30-60 मिनट के बाद बालों को किसी माइल्ड शैम्पू से वॉश करें।

    आंवला

    आंवला में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाता है, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। आंवला पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और 30-40 मिनट बाद वॉश करें। आप इसके पाउडर को पानी में घोलकर उससे बाल भी धो सकते हैं।

    सहजन

    सहजन के पत्तों में विटामिन-ए, सी और ई पाया जाता है, जो बालों को पोषण देता है। सहजन की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं और इसे स्कैल्प पर लगाएं। 30 मिनट के बाद इसे अच्छे से वॉश करें।

    अलसी

    अलसी के बीजों में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मददगार होता है। अलसी के बीजों को भिगोकर पेस्ट बनाएं और इसे स्कैल्प पर लगाएं। इसके आलावा, एक दिन के अन्तराल पर आप अलसी के तेल को सीधे स्कैल्प पर लगा सकते हैं। यह बालों को हाइड्रेट करता है और उनकी ग्रोथ को बढ़ावा देता है।

    इनका नियमित इस्तेमाल करने से आपकी बालों की सेहत बेहतर बनती है, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और उन्हें जड़ों से मजबूत और चमकदार बनाता है।

    यह भी पढ़ें: स्मूद और शाइनी बालों के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे पार्लर के चक्कर, ट्राई करें केले के हेयर मास्क