Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    घने और मजबूत बालों के लिए लगाएं सहजन से बने हेयर मास्क, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा फायदा

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 04:09 PM (IST)

    बालों की देखभाल के लिए हम कई चीजें ट्राई करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सहजन का पाउडर बालों से जुड़ी कई समस्साओं को दूर करने में मदद कर सकता है। इससे अलग-अलग तरह के हेयर मास्क (Moringa Hair Masks) बनाए जा सकते हैं जो बालों को पोषण देते हैं और उन्हें मजबूत बनाते हैं। आइए जानें सहजन से बनने वाले हेयर मास्क और इनके फायदे।

    Hero Image
    बालों को हेल्दी रखेंगे Moringa के हेयर मास्क (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सहजन (Moringa), जिसे मोरिंगा के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसा पौधा है जिसके पत्तों, फलियों और बीजों में अनेक औषधीय गुण पाए जाते हैं। सहजन का पाउडर बालों के लिए बेहद लाभदायक (Moringa Benefits) होता है। इसमें मौजूद विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट बालों को पोषण देते हैं, उन्हें मजबूत बनाते हैं और कई तरह की समस्याओं से बचाते हैं। मोरिंगा के पाउडर के कई तरह के हेयर मास्क (Moringa Hair Masks ) भी बना सकते हैं, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोरिंगा के पाउडर के बालों के लिए फायदे

    • बालों का विकास- सहजन में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं।
    • डैंड्रफ से छुटकारा- सहजन में एंटीफंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं।
    • बालों का झड़ना कम करना- सहजन में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो बालों का झड़ना कम करते हैं और बालों को मजबूत बनाते हैं।
    • बालों को मुलायम और चमकदार बनाना- सहजन बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है।
    • स्कैल्प को स्वस्थ रखना- सहजन स्कैल्प को स्वस्थ रखने में मदद करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है।

    यह भी पढ़ें: स्मूद और शाइनी बालों के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे पार्लर के चक्कर, ट्राई करें केले के हेयर मास्क

    सहजन के पाउडर से हेयर मास्क कैसे बनाएं

    सहजन हेयर मास्क बनाना बहुत आसान है। आप अपनी जरूरत के अनुसार अलग-अलग सामग्रियों को मिलाकर हेयर मास्क बना सकते हैं।

    सहजन और दही हेयर मास्क

    • 2 चम्मच सहजन पाउडर
    • 1/2 कप दही
    • 1 चम्मच शहद

    सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। 30 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

    सहजन और अंडा हेयर मास्क

    • 2 चम्मच सहजन पाउडर
    • 1 अंडा
    • 1 चम्मच जैतून का तेल

    सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर अपने बालों पर लगाएं। 30 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

    सहजन और आंवला हेयर मास्क

    • 2 चम्मच सहजन पाउडर
    • 2 चम्मच आंवला पाउडर
    • 1/4 कप पानी

    सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। 30 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

    सहजन हेयर मास्क लगाने के तरीके

    • बालों को अच्छी तरह से शैम्पू करें और पानी से धो लें।
    • बालों को थोड़ा-सा सुखा लें।
    • हेयर मास्क को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं।
    • बालों को तौलिए से ढक लें।
    • 30-45 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
    • हफ्ते में 2-3 बार हेयर मास्क लगाएं।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • सहजन के पाउडर से कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है। इसलिए इसे लगाने से पहले थोड़ी मात्रा में अपनी त्वचा पर लगाकर देखें।
    • अगर आपको कोई त्वचा संबंधी समस्या है, तो डॉक्टर की सलाह लें।

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाएंगे 7 तरह के Hair Oil, नहीं होगी डैंड्रफ और रूखेपन की समस्या