Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रूखे और बेजान बालों के लिए रामबाण है Flax Seeds का जेल, जानें इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 08:48 AM (IST)

    Flax Seeds Hair Gel में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड विटामिन ई और लिग्नान बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं और इनका आयुर्वेदिक महत्व भी बहुत ज्यादा है। फ्लैक्स सीड्स जेल बालों को पोषण देने उनकी मजबूती बढ़ाने और शाइन लाने में मददगार होता है। इसके इस्तेमाल के तीन तरीके जैसे हेयर मास्क स्टाइलिंग जेल और स्कैल्प मालिश बालों की सेहत में गजब का सुधार ला सकते हैं।

    Hero Image
    टूटते-झड़ते बालों के लिए वरदान है Flax Seeds से बना जेल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आयुर्वेद में अलसी के बीज का जेल सदियों से बालों की देखभाल के लिए एक लोकप्रिय उपाय रहा है। इसमें प्रोटीन, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ई और लिग्नान्स जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं (Flaxseed Gel For Hair Growth) और बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती है। इसके अलावा, अलसी के बीज का जेल बालों को गहराई से पोषण देकर उन्हें डैमेज होने से बचाता है और बालों के झड़ने की समस्या को कम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलसी के बीज के जेल में मौजूद विभिन्न गुण बालों को संपूर्ण पोषण प्रदान करते हैं, जिससे बाल स्वस्थ, चमकदार और घने बनते हैं। नियमित रूप से अलसी के बीज के जेल का उपयोग करने से बालों की कई समस्याएं जैसे रूसी, खुजली, बालों का टूटना आदि दूर हो सकती हैं। आइए अब जानते हैं कि अलसी के बीज के जेल के फायदों और इसके उपयोग के तरीकों के बारे में विस्तार से।

    बालों के लिए फायदेमंद है फ्लैक्स सीड्स जेल

    1) बालों की ग्रोथ बढ़ाए: फ्लैक्स सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर बालों की ग्रोथ को प्रोत्साहित करता है।

    2) मजबूती देता है: इसमें प्रोटीन और लिग्नान्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है,जो बालों की जड़ों को पोषण प्रदान कर इन्हें बाल टूटने से बचाते हैं और मजबूत बनाते हैं।

    3) फ्रिजिनेस कम करे: अलसी का जेल बालों में नमी को बनाए रखता है, इसलिए ये कम फ्रिजी होते हैं। जिससे ये सॉफ्ट,बाउंसी और मैनेजेबल बने रहते हैं।

    4) नेचुरल शाइन दे: जेल के हाइड्रेटिंग गुण बालों से रूखापन दूर कर इन्हें नेचुरल नमी प्रदान करते हैं जिसका नियमित उपयोग बालों में एक नेचुरल शाइन लाता है और उन्हें स्वस्थ दिखाता है।

    5) स्कैल्प की समस्याएं कम करे: एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुणों से युक्त अलसी जेल सिर की खुश्की,रूसी, जलन और सूजन को दूर करता है। जिससे स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

    यह भी पढ़ें- महंगे तेल और दवाओं से भी नहीं कम हो रहा Hair Fall, तो इसके पीछे हो सकते हैं ये कारण जिम्मेदार

    फ्लैक्स सीड्स जेल बनाने का तरीका

    4-5 चम्मच अलसी के बीज को 2 कप पानी में रातभर भिगोकर रखें और सुबह इसे मीडियम आंच पर 10 मिनट तक उबालें। इसके बाद ठंडा होने पर इसे छानकर एक कंटेनर में स्टोर करें।

    ऐसे करें इस्तेमाल

    1) हेयर मास्क की तरह

    बालों को हल्का गीला करें और अलसी के जेल में नारियल या लैवेंडर के तेल की कुछ बूंदें डालें और जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं। 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बालों को शैम्पू से वॉश करें। इससे बालों को गहराई से पोषण मिलेगा और वे मजबूत बनेंगे।

    2) स्टाइलिंग के लिए

    बाल धोने के बाद इनके हल्का गीला रहने पर ही अलसी का जेल लगाएं और उंगलियों से बालों को स्टाइल करें। इससे बालों को नेचुरल होल्ड मिलेगा और वे कम उलझेंगे।

    3) स्कैल्प ट्रीटमेंट

    स्कैल्प पर अलसी का जेल लगाकर हल्की मालिश करें। इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे बालों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है और ड्राईनेस भी कम होती है।

    यह भी पढ़ें- बालों में करवाया है केराटिन ट्रीटमेंट, तो इन टिप्स से रखें इनका ख्याल, लंबे समय तक दिखेगा असर

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।