Hindi Jokes: संता-बंता की ये बातचीत पढ़ेंगे, तो रोक नहीं सकेंगे अपनी हंसी
भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हंसने-मुस्कुराने के लिए भी समय निकाल लेना चाहिए। इससे न सिर्फ मूड फ्रेश होता है, बल्कि मेंटल हेल्थ भी दुरुस्त रहती है। ऐसे में चुटकुले पढ़ने-सुनने से मानसिक स्वास्थ्य को काफी फायदा मिल सकता है। अगर आपको भी चुटकुले पढ़ना पसंद है, तो यहां हम आपके लिए कुछ दिलचस्प जोक्स का कलेक्शन लेकर आए हैं। चलिए अब खिलखिलाकर हंसने के लिए तैयार हो जाइए।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hindi Jokes: हंसने-मुस्कुराने से मेंटल हेल्थ को काफी फायदा पहुंचता है। इससे आपका दिनभर का तनाव भी कम होता है और दिमाग को सुकून भी मिलता है। ऐसे में चुटकुले पढ़ने के शौकीन अगर आप भी हैं, तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार जोक्स का कलेक्शन, जिन्हें बच्चे हों या बड़े सभी खूब पसंद करेंगे।
1) संता (बंता से) - तूने पड़ोस वाले अंकल को अपनी सैलरी ज्यादा क्यूं बताई?
बंता- यार क्या करूं, आजकल लोगों को सैलरी कम बताओ तो इज्जत नहीं देते,
ज्यादा बताओ तो उधार मांगने लग जाते हैं।
समझ नहीं आ रहा, इज्जत बचाएं या पैसा।
2) संता (बंता से)- तू शीशे के सामने बैठकर क्यों पढ़ता है?
बंता- इसके तीन फायदे हैं-
- खुद पर नजर रहती है।
- साथ में रिविजन हो जाता है।
- पढ़ने के लिए कंपनी भी मिल जाती है।
3) संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा है?
संता- मैडम, फिर आप कहती हैं, कि दोनों ने नकल मारी है।
Picture Courtesy: Freepik