Hindi Jokes: जब बच्चे ने डॉक्टर से पूछा- क्या दूध पीने से रंग गोरा होता है, जवाब सुनकर नहीं रूकेगी हंसी
हंसना, मस्ती-मजाक करना, ये सभी आपके दोस्तों और परिवारजनों के बाथ आपके रिश्ते मजबूत बनाते हैं। ऐसा करने से आपकी सेहत भी बेहतर रहती है, क्योंकि इससे आपका तनाव कम होता है। इससे आपका मूड भी बेहतर रहता है। इसलिए जोक्स पढ़ना काफी फायदेमंद हो सकता है। इसलिए हम आपके लिए कुछ जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hindi Jokes: जोक्स पढ़ने से आपका मन प्रसन्न होता है, जिसके कारण आपका मूड अच्छा रहता है और आप पूरे दिन बेहतर तरीके से काम कर पाते हैं। इतना ही नहीं, ये आपकी सेहत के लिए भी अच्छा होता है, क्योंकि जब आप हंसी के ठहाके भरते हैं, तब आपका तनाव कम होता है और आप बेहतर महसूस करते हैं। आइए पढ़ते हैं आज के कुछ मजेदार जोक्स।
1. बच्चा- दूध पीने से रंग गोरा होता है?
डॉक्टर- हां होता है।
बच्चा- झूठ, फिर भैंस का बच्चा काला क्यों होता है?
2. टीचर (चिंटू से)- तुम्हारे नाना जी कहां रहते हैं?
स्टूडेंट: तिरुवनंतपुरम में।
टीचर: अच्छा, इसकी स्पेलिंग बताओ।
स्टूडेंट: मैडम, मुझे अभी-अभी याद आया कि वह तो गोवा में शिफ्ट हो गए हैं।
3. यूपी में एक महिला के पति को करंट लगा, तो उसने दिल्ली के डॉक्टर को फोन किया।
महिला (डॉक्टर से): डॉक्टर साहब, मेरे पति को करंट लग गया। प्लीज बताएं, मैं क्या करूं।
डॉक्टर: भगवान का शुक्रिया अदा करो कि आपके घर में बिजली आ रही है!