Hindi Jokes: पति ने बताया अरेंज और लव मैरिज में अंतर, सुनकर आपकी भी फूट पड़ेगी हंसी
हंसने से न सिर्फ हमारा मन खुश रहता है, बल्कि तन भी दुरुस्त रहता है। जोक्स हंसने का सबसे सरल तरीका है, जिसे बच्चे ही नहीं बड़े भी काफी पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर कई तरह से जोक्स आसानी से मिल जाते हैं, जिन्हें पढ़कर लोग अपनी थकान दूर करते हैं। अगर आप भी जोक्स पढ़ने के शौकीन हैं, तो पढ़े कुछ मजेदार जोक्स-
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hindi Jokes: रोज की भागदौड़ अक्सर लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से थका देती है। ऐसे में जोक्स मूड फ्रेश करने का सबसे शानदार तरीका है। जोक्स पढ़कर हमें हंसी आती है, तो सेहत को फायदा पहुंचाता है। हंसना हमारी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आप भी अक्सर हंसने के लिए जोक्स पढ़ते हैं, तो पढ़ें आज का जोक ऑफ द डे-
अरेंज मैरिज और लव मैरिज में अंतर-
बीवी- जी अरेंज मैरिज और लव मैरिज में अंतर बताइए?
पति- देख भाग्यवान, अरेंज मैरिज का मतलब होता है
Xldquo;बिका हुआ माल वापस नहीं होगाXrdquo;
और लव मैरिज का मतलब होता है
Xldquo;पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करेंXrdquo;।
आदमी शादी से पहले 'गर्मजोशी' में,
शादी के बाद कुछ दिनों तक 'मदहोशी' में,
और...
उसके बाद का पूरा जीवन
'खामोशी' में रहता है!
शादी के अगले दिन ही अचानक पति अपनी बीवी को पीटने लगा...
लोगों ने पूछा क्यों मार रहे हो बेचारी को?
पति ने बोला।।।इसने मेरी चाय में ताबीज डाला है, मुझे वश में करने के लिए।
मुझे मेरी मां से दूर करना चाहती है।
बीवी रोते हुए गुस्से में बोली, वो ताबीज नहीं टी बैग है।