Hindi Jokes: जब टीचर ने पूछा मैथ्स में क्यों आए कम नम्बर? तो मिला ऐसा जवाब...!!

Hindi Jokes: हम आपको हंसाने के लिए लाए हैं कुछ मज़ेदार जोक्स। पेश हैं कुछ ग़ज़ब के चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो चलिएए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hindi Jokes: पिछले कुछ सालों में हम सभी की ज़िंदगी में इतनी भागदौड़ हो गई है कि सेहतमंद रहना भी एक टास्क हो गया है। हमें अपना ख़्याल रखने के लिए भी समय नहीं मिल पाता। ऐसे में अगर आप रोज़ाना हंस लें, तो आपकी सेहत को काफी फायदा हो सकता है। रोज़ हंसने की आदत डाल ली जाए तो कई गंभीर बीमारियों के जोखिम को टाला जा सकता है। इसके अलावा आप मानसिक तौर पर भी फ्रेश महसूस करेंगे। ऐसे में जोक्स यानी चुटकुले आपको कभी भी और कहीं भी हंसा सकते हैं।
1. टीचर ( स्टूडेंट को फटकार लगाते हुए): तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आए हैं?
स्टूडेंट: आई नहीं थी न उस दिन।
टीचर: क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी?
स्टूडेंट: नहीं, मैं नहीं...वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी...!!
2. चंटू डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर ने पूछा: कौन सा ग्रुप है आपका?
चंटू: "आज़ाद परिंदे"!
डॉक्टर: अरे ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं WhatsApp की औलाद!!
3. गोलू: मेरी बीवी इतना मज़ाक करती है कि क्या बताऊं।
मोलू: कैसे ?
गोलू: कल मैंने पीछे से उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा, "मैं कौन?", तो वो बोली Xldquo;दूध वालाXrdquo;...!!!