Hindi Jokes: मुसाफिर को पानी की जगह बच्चे ने क्यों पिलाई लस्सी, वजह जानकर रोक नहीं पाएंगे हंसी
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग कई बार इसने बिजी हो जाते हैं, कि उनके पास हंसने मुस्कुराने का भी समय नहीं बचता। बता दें, सेहतमंद रहने के लिए खुश रहना बहुत जरूरी है, और इसमें जोक्स यानी चुटकुले आपकी काफी मदद कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ मजेदार जोक्स हम यहां लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपको भी बड़ा मजा आने वाला है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hindi Jokes: चुटकुले पढ़कर न सिर्फ मूड फ्रेश हो जाता है, बल्कि दिनभर की मानसिक थकान में भी कुछ राहत जरूर पहुंचती है। आप भी अगर जोक्स पढ़ने का शौक रखते हैं, तो आज के हमारे जोक्स ऐसे हैं, जिन्हें बच्चों से लेकर बड़े तक सभी खूब पसंद करेंगे।
1. मुसाफिर: बेटा थोड़ा पानी मिलेगा?
बच्चा: अगर लस्सी हो जाए तो कैसा रहेगा?
मुसाफिर: बहुत अच्छा रहेगा।
बच्चा लस्सी लेकर आया और मुसाफिर ने पांच गिलास लस्सी पिया।
मुसाफिर: क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी नहीं पीता?
बच्चा: पीते तो सब हैं लेकिन आज लस्सी में मेंढ़क गिर गया था और उसी में वह मर भी गया।
मुसाफिर ने गुस्से में प्याला जमीन परदे मारा।
बच्चा रोते हुए बोला: मम्मी इन्होंने प्याला तोड़ दिया...अब हम कुत्ते को पानी किसमें पिलाएंगे?
2. पप्पू- वो जो टेबल पर आदमी बैठा है, उससे मेरी दुश्मन है।
दोस्त- टेबल पर तो चार आदमी बैठे हैं।
पप्पू- वो जिसकी मूंछें हैं।
दोस्त- मूछें तो सबकी हैं।
पप्पू- वो जिसके कपड़े सफेद हैं।
दोस्त- सबने ही तो सफेद कपड़े पहन रखे हैं।
पप्पू ने गुस्से में पिस्तौल निकाली और तीन आदमियों को गोली मार दी और जो बच गया, उसकी तरफ इशारा करके बोला- इससे मेरी दुश्मनी है, छोडूंगा नहीं इसे।
Pic credit- freepik